Rose Water यूज करने के है कई तरीके स्किन के लिए है बहुत उपयोगी जाने फायदे
Rose Water तो कई बार इत्र की तरह भी यूज में ले लेते हैं लेकिन इसके स्किन के फायदे सुनकर आप चौंक जाएंगे यह हमारी स्किन के लिए टोनर का काम करता है यह बालों के लिए भी काफी अच्छा है।
Rose Water यूज करने के है कई तरीके स्किन के लिए है बहुत उपयोगी जाने फायदे
गुलाब जल को कई लोग इसलिए भी यूज में लेते हैं क्योंकि उसकी खुशबू काफी अच्छी होती है उसकी खुशबू के अलावा उसमें कई ऐसे गुण भी होते हैं जो हमारी स्किन हमारे बालों के लिए काफी ज्यादा बेनिफिशियल रहता है इसका एक नहीं काफी सारे फायदे हैं जिसके बारे में आपको डिटेल्स में आर्टिकल में बताते हैं।
क्या है गुलाब जल और प्रोसेस
गुलाब जल ताज़े गुलाब की पंखुड़ियों को भाप से डिस्टिल करके बनाया गया पानी होता है। इसमें गुलाब का नैचुरल तेल और खुशबू घुली हुई रहती है। इसे घर पर भी बनाया जा सकता है इस के लिए ताज़े गुलाब की पंखुड़ियाँ लें और उसे पानी में उबालें इसके बाद इसे ठंडा करें और छान लें।
• अगर आप बाजार वाला लेना चाहते हैं तो बाजार वाला गुलाब जल 100% शुद्ध हो तो ही लें क्योंकि कई कंपनियाँ इसमें केमिकल और परफ्यूम मिला देती हैं।
चेहरे के लिए बहुत बेनिफिशियल
हमारी स्क्रीन के लिए बहुत ही ज्यादा बेनिफिशियल होता है। यह टोनर का काम करता है हमारे रोमछिद्रों को टाइट करता है इस के अलावा मुहाँसे और लालिमा को कम करता है यह PH बैलेंस बनाए रखता है इसे रोजाना कॉटन से लगाने से चेहरा साफ और चमकदार रहता है।
• अगर आप रात को सोने से पहले 2-3 बूंद गुलाब जल लगाकर मसाज करते है तो सुबह स्किन बिलकुल फ्रेश लगेगी।
आँखों की थकान और जलन
कई बार लंबे समय तक मोबाइल-लैपटॉप देखने से आँखें लाल हो जाती हैं ऐसे मैया बहुत ही ज्यादा यूजफुल होता है इस के लिए दो कॉटन पैड्स में गुलाब जल भिगोकर 10 मिनट आँखों पर रखें।
• इस से ठंडक मिलेगी और जलन कम होगी और आँखें रिलैक्स हो जाएंगी। अगर हल्का कंजक्टिवाइटिस है तो उस में भी इससे आराम मिलता है पर डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
READ MORE - आखिर क्यों है विटामिन E बॉडी के लिए बहुत जरूरी जानें इसके कमी के प्रभाव और उपाय
बालों में गुलाब जल लगाने के फायदे
अगर आप इसे बालों में लगाते हैं तो भी इसके फायदे हैं खुशबू तो आती ही है इस के साथ में स्कैल्प का pH बैलेंस रहता है और डैंड्रफ कम होता है। शैंपू के बाद आखिरी पानी में 15-20 ml गुलाब जल मिलाकर बाल धोएं इस से बाल सॉफ्ट, शाइनी और खुशबूदार रहेंगे।
बना सकेंगे इससे फेस पैक
अगर आप चाहे तो गुलाब जल से फेस पैक भी बना सकते हैं इसके लिए आप गुलाब जल और अगर मुल्तानी मिट्टी को मिलाते हैं तो आपका कॉलिंग फेस पैक बनाकर तैयार हो जाता है वहीं अगर आप गुलाब जल और ग्लिसरीन को मिलाते हैं तो आपका विंटर मॉइश्चराइजर बन जाता है।
गर्मियों में गुलाब जल के फायदे
गुलाब जल हर मौसम में काम आता है अगर आप चाहे तो इसे फ्रिज में ठंडा रखकर स्प्रे करें इस से आपको इंस्टेंट कूलिंग मिलेगी। आप इस का दही-गुलाब जल का फेस मास्क भी बना सकते है।
• आप नहाने के पानी में 1 कप डालें इस से आपका पूरा शरीर महक उठेगा इस के अलावा पसीने की बदबू रोकने के लिए अंडरआर्म्स पर स्प्रे करें।
कितना गुलाब जल यूज करें
अब आप सोच रहे होंगे कि रोज फेस पर कितना गुलाब जल यूज करना ठीक रहता है फेस पर दिन में 2-3 बार स्प्रे या कॉटन से काफी है। इसे ज्यादा लगाने से त्वचा ऑयली नहीं होती पर फिर भी नॉर्मल हो लगाए।
• अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा सेंसिटिव है तो आप पहले डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं या फिर पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
READ MORE - सर्दियों में गाजर का जूस देगा आपको दुगना फायदा जानें बेनिफिट्स और बनाने का प्रोसेस