OnePlus Pad Go 2 की आज से सेल्स हुई शुरू मल्टीटास्किंग रहेगी स्मूथ

OnePlus Pad Go 2 को अभी हाल ही में लॉन्च किया गया है इसमें आपको बेहतर स्टोरेज ऑप्शंस देखने को मिलेंगे वहीं यह मल्टीटास्किंग वर्क के लिए बहुत ही बेस्ट है।

Dec 18, 2025 - 19:31
OnePlus Pad Go 2 की आज से सेल्स हुई शुरू मल्टीटास्किंग रहेगी स्मूथ
Oneplus Official Website

OnePlus Pad Go 2 की आज से सेल्स हुई शुरू मल्टीटास्किंग रहेगी स्मूथ 

वनप्लस पैड गो 2 एक शानदार मिड रेंज टैबलेट है जो हाल ही में भारत में लॉन्च हुआ है। इसमें आपको काफी बड़ी डिस्प्ले मिलेगी इसके साथ इसमें लंबी बैटरी भी मिलने वाली है अगर आप 5G सपोर्ट चाहते थे तो यह आपके लिए बेस्ट साबित होने वाला है इसमें कनेक्टिविटी फीचर्स भी आपको काफी बेहतरीन मिलेंगे। 

डिजाइन और क्वालिटी 

इस में डिजाइन आपको काफी अच्छी मिलेगी जिसमें स्किन फ्रेंडली फिनिश है। इस का वजन हल्का रखा गया है ताकि लंबे समय तक यूज आसान हो। इस में स्टाइलस सपोर्ट भी मिलता है जो 4096 लेवल प्रेशर सेंसिटिविटी के साथ नोट्स और ड्रॉइंग के लिए परफेक्ट है।

डिस्प्ले क्वालिटी

OnePlus Pad Go 2 की डिस्प्ले क्वालिटी काफी शानदार मिलेगी। इस में 12.1-इंच 2.8K LCD डिस्प्ले देखने को मिलेगी। वहीं इस का रेजोल्यूशन 1980x2800 पिक्सल रहेगा। 

• इस की 120Hz रिफ्रेश रेट दी गई है डॉल्बी विजन और 600 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इस में 88.5% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 98% DCI-P3 कलर गैमट वीडियो स्ट्रीमिंग और गेमिंग को मजेदार बनाता है।

परफॉर्मेंस पावर

इस में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300-ultra चिपसेट मिलेगी। वहीं इस में 8GB LPDDR5X रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ मल्टीटास्किंग स्मूथ रहती है। अगर आप गेमिंग के शौकीन है तो यह आपके लिए काफी खास रहने वाली है। 

Oneplus Official Website

बैटरी और चार्जिंग

OnePlus Pad Go 2 में आपको 10050mAh की दमदार बैटरी देखने को मिलेगी जो की काफी लंबे समय तक चलेगी। यह 60 घंटे तक चल सकती है जो वीडियो और वर्क के लिए आइडियल है। इस में 33W फास्ट चार्जिंग मिलेगा और 6.5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

READ MORE - Oneplus 15r आज होगा लॉन्च प्रीमियम डिजाइन के साथ मिलेगी AMOLED डिस्प्ले

Oneplus Official Website

बेहतर कैमरा सेटअप

इसमें बेहतर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा इसके रियर में 8MP सिंगल कैमरा और फ्रंट में 8MP सेल्फी कैमरा वीडियो कॉल्स के लिए ठीक है। वहीं डॉक्यूमेंट स्कैनिंग और बेसिक फोटोग्राफी के काम चलेगा।

सॉफ्टवेयर फीचर्स

यह ऑक्सीजनOS 16 एंड्रॉइड 16 बेस्ड पर चलता है जिसमें AI राइटर, AI रिकॉर्डर और AI रिफ्लेक्शन इरेजर जैसे स्मार्ट टूल्स हैं। इस में चार स्पीकर्स डॉल्बी अटमॉस के साथ साउंड क्वालिटी बढ़ाते हैं।

Oneplus Official Website

कनेक्टिविटी ऑप्शन्स

कनेक्टिविटी ऑप्शंस में आपको कोई कमी नहीं मिलेगी। इसमें आपको 5G सपोर्ट देखने को मिलेगा और यह पहला वनप्लस टैबलेट है जिसमें आपको 5G सपोर्ट मिल रहा है। 

जानें लॉन्च डिटेल्स

वनप्लस पैड गो 2 को 17 दिसंबर 2025 को भारत में लॉन्च किया गया। यह वनप्लस 15R स्मार्टफोन के साथ ही अनवील हुआ है। लांच होने के अगले दिन से ही इसकी सेल भी शुरू हो गई है। इस की सेल्स 18 दिसंबर से अमेज़न, फ्लिपकार्ट, वनप्लस वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स पर शुरू हो गईं।

प्राइस और वैरिएंट्स

अगर इसके प्राइस की बात करें तो इस का बेस मॉडल 8GB रैम और 128GB स्टोरेज रहेगा जिस की कीमत 25999 रुपये है। वहीं इस के 8GB और 256GB वाईफाई वैरिएंट की कीमत 28999 रुपये में मिलेगा। 

• इस के लॉन्च ऑफर्स में 2000 रुपये का बैंक डिस्काउंट और 1000 रुपये एक्स्ट्रा छूट भी आपको देखने को मिल जाएगी। 

READ MORE - Motorola Edge 70 हुआ भारत में लॉन्च दमदार फीचर्स के साथ छाया मार्केट में

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.