Sony Xperia 10 VII में कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ मिलेंगे पावरफुल फीचर्स , जानें कीमत

Sony Xperia 10 VII को ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है इसमें आपको प्रोसेसर से लेकर कैमरा तक सब कुछ बहुत ही बेहतरीन मिलने वाला है इसकी बैटरी लाइफ भी काफी लॉन्ग दी गई है यह प्रोटेक्शन के साथ भी आएगा।

Oct 7, 2025 - 19:56
Sony Xperia 10 VII में कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ मिलेंगे पावरफुल फीचर्स , जानें कीमत
Sony Official Website

Sony Xperia 10 VII में कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ मिलेंगे पावरफुल फीचर्स , जानें कीमत 

Sony Xperia 10 VII ने हाल ही में अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन Xperia 10 VII लॉन्च किया है। यह यूजर्स को कंपैक्ट डिजाइन के साथ मिलने वाला है इसके साथ इसमें फीचर्स भी काफी पावरफुल दिए गए हैं जो भी लंबी बैटरी लाइफ चाहते हैं या उनके लिए बहुत ही परफेक्ट साबित होने वाला है इसके सभी फीचर्स और इसकी कीमत के बारे में आपको डिटेल्स में इस आर्टिकल में बताते हैं। 

डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी

Xperia 10 VII का डिजाइन रीइमेजिन्ड है इसकी डिजाइन आपको काफी ज्यादा लाइट वेट लगने वाली है इसके साथ ही इसका जो साइज है वह 153 x 72 x 8.3 मिमी है और इसका वजन सिर्फ 168 ग्राम है जिसके वजह से आप आसानी से इसे उसे कर सकते हैं इसमें आपको तीन कलर देखने को मिलेंगे जो कि व्हाइट , टरक्वॉइज और चारकोल ब्लैक अवेलेबल हैं।

मिलेगा बढ़िया डिस्प्ले 

इसकी डिस्प्ले आपको काफी शानदार मिलेगी फोन में 6.1-इंच OLED डिस्प्ले है जो FHD+ के साथ आती है इसका रेजोल्यूशन 1080 x 2340 रहने वाला है और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

Sony Official Website

• Sony Xperia 10 VII आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है जो वीडियो व्यूइंग को बेहतर बनाता है। इसमें प्रोटेक्शन के साथ यह आएगा जिस में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन मिलेगा। 

परफॉर्मेंस और प्रोसेसर

इसका प्रोसेसर बहुत ही अच्छा है जिस के वजह से इसकी परफॉर्मेंस बहुत बढ़िया रहेगी। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 3 चिपसेट है जो 4nm प्रोसेस पर बना है। Sony Xperia 10 VII में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ मल्टीटास्किंग और गेमिंग स्मूथ रहती है। 

READ MORE - Realme NEXT AI देगा आपके स्मार्टफोन को स्मार्ट इंटरफेस के साथ परफॉर्मेंस ऑप्टिमाइजेशन

सुपर कैमरा सिस्टम

इस मोबाइल के रियर में डुअल कैमरा सेटअप है जिस में 50MP मेन सेंसर मिलेगा इसके अलावा 13MP अल्ट्रावाइड कैमरा मिलेगा। यह थ्री फोकल लेंथ्स 16mm, 24mm, 48mm को सपोर्ट करता है जो वर्सेटाइल शूटिंग के लिए अच्छा है। 

Sony Official Website

बैटरी और चार्जिंग

इसमें बैटरी 5000mAh की मिलेगी लेकिन इसके बाद भी कंपनी का ऐसा दावा है कि यह बैटरी 2 दिन तक चलेगी जिससे आपको बार-बार चार्ज करने के लिए परेशान नहीं होना होगा। इसमें USB पावर डिलीवरी सपोर्ट है लेकिन फुल चार्ज में करीब दो घंटे लगते हैं। बैटरी केयर फीचर्स से लाइफ बढ़ाई जा सकती है। 

Sony Official Website

ऑडियो और कनेक्टिविटी

इसमें आपको बहुत ही बढ़िया ऑडियो और कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे। जिस में फ्रंट-फेसिंग स्टेरियो स्पीकर्स डॉल्बी एटमॉस के साथ इमर्सिव साउंड देते हैं। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 3.5mm हेडफोन जैक और ब्लूटूथ 5.4 है जो AAC कनेक्शन में बेहतर कनेक्टिविटी देते है। 

लॉन्च डिटेल्स और बिक्री

Xperia 10 VII को सितंबर 2025 में ऑफिशियली अनाउंस किया गया था और अगर इसके प्री ऑर्डर की बात करें तो यह 12 सितंबर 2025 से शुरू हो गए थे यह फोन अभी तक भारत में लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन बहुत ही जल्द यह भारत में भी लॉन्च होने वाला है क्योंकि इस ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है। 

जानें क्या रहेगी कीमत

इस फोन की शुरुआती कीमत €449 यानी लगभग ₹46990 रहने वाली है। वहीं अगर भारत में इसकी कीमत की बात करें तो यह लांच होने वाली कीमत से थोड़ी सी ज्यादा रह सकती है इसलिए जब यह भारत में लॉन्च होगा तभी इसकी सही कीमत का अंदाजा लगा सकते हैं। 

READ MORE - Amazon Fire TV Stick 4K आया मार्केट में Wi-Fi 6 टेक्नोलॉजी के साथ होगा AI पावर्ड

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.