सोनी ने लिमिटेड एडिशन ड्यूअलसेंस वायरलेस कंट्रोलर लॉन्च 3 अक्टूबर से होंगे प्री-ऑर्डर शुरू
Sony Dualsense Wireless Controller कंपनी के द्वारा रिवील कर दिया गया है 3 अक्टूबर 2025 इसकी प्री बुकिंग शुरू होने वाली है यह लिमिटेड एडिशन और इसकी डिजाइन यूजर्स को बहुत ज्यादा पसंद आ रही है।
सोनी ने लिमिटेड एडिशन ड्यूअलसेंस वायरलेस कंट्रोलर लॉन्च 3 अक्टूबर से होंगे प्री-ऑर्डर शुरू
गॉड ऑफ वॉर सीरीज ने 2005 में अपना सफर शुरू किया था और आज 20 साल बाद भी यह गेमर्स पर छाया हुआ है। सोनी ने इस खास मौके पर एक लिमिटेड एडिशन ड्यूअलसेंस वायरलेस कंट्रोलर लॉन्च किया है जो क्रेटोस के डिजाइन पर बेस्ड है। Sony Dualsense Wireless Controller से जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल्स में इस आर्टिकल में बताते हैं।
ड्यूअलसेंस कंट्रोलर
यह ड्यूअलसेंस कंट्रोलर सफेद रंग का है इसके दाहिनी तरफ क्रेटोस का मशहूर ओमेगा टैटू लाल रंग में उकेरा गया है जो कंट्रोलर के पीछे तक फैला हुआ है। Sony Dualsense Wireless Controller में आर1 और आर2 बटन भी लाल रंग के हैं जबकि एक्शन बटनों और डी-पैड पर छोटे-छोटे लाल निशान हैं। इस के पीछे की तरफ गॉड ऑफ वॉर 20वीं वर्षगांठ लिखा हुआ है।
लॉन्च की तारीख
सोनी ने 24 सितंबर 2025 को स्टेट ऑफ प्ले इवेंट में इस कंट्रोलर का खुलासा किया। प्री-ऑर्डर 3 अक्टूबर 2025 से शुरू हो जाएंगे। यह 3 अक्टूबर सुबह 10 बजे लोकल टाइम से प्री बुकिंग लेना शुरू कर देगा। इसकी लॉन्च डेट 23 अक्टूबर 2025 है यानी सिर्फ 20 दिनों में यह आपके हाथ में होगा।
कीमत का खुलासा
यह लिमिटेड एडिशन कंट्रोलर $84.99 यानी लगभग 7100 रुपये की कीमत पर अवेलेबल होगा। यह स्टैंडर्ड ड्यूअलसेंस से थोड़ा महंगा लेकिन इसकी खास डिजाइन और लिमिटेड स्टॉक को देखते हुए यह बिल्कुल किफायती लगता है।
READ MORE - TCL K1 फिंगरप्रिंट डोर नॉब स्मार्ट लॉक घर लाएं और पाएं चाबी की झंझट से छुटकारा, जानें कीमत
प्री-ऑर्डर कैसे करें
अगर आप फ्री ऑर्डर करना चाहते हैं तो इस की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर प्री-ऑर्डर पर कर सकते है जहां अमेरिका, यूके, फ्रांस, जर्मनी जैसे देशों में 3 अक्टूबर से सुबह 10 बजे शुरू हो गया। इसके साथ ही पार्टिसिपेटिंग रिटेलर्स जैसे अमेजन या लोकल स्टोर्स पर भी चेक करें। प्री-ऑर्डर करने पर फ्री लॉन्च डे डिलीवरी मिल सकती है लेकिन स्टॉक लिमिटेड है।
मिलेंगे स्टैंडर्ड फीचर्स
यह कंट्रोलर ड्यूअलसेंस का पूरा सेटअप रखता है एडाप्टिव ट्रिगर्स जो गेम में तीर चलाने या तलवार फेंकने का अहसास देते हैं हैप्टिक फीडबैक जो हर वार को महसूस कराता है। इसमें आपको काफी ऐसे नए फीचर्स मिलेंगे जो कि आपकी गेम खेलने के एक्सपीरियंस को बहुत ही ज्यादा बढ़ा देंगे इसके साथ ही यह आपको बिल्कुल रियल जैसी फील देंगे।
बैटरी लाइफ और कनेक्टिविटी
अगर इसकी बैटरी लाइफ पर कनेक्टिविटी फीचर की बात करें तो आपको बता दे कि इसमें यह दोनों फीचर आपको काफी बेहतर मिलने वाले हैं इसकी बैटरी लाइफ पहले की तरह ही रहेगी इसके साथ ही कनेक्टिविटी फीचर भी आपको इसमें बेहतरीन देखने को मिलेंगे जिससे आपको बार-बार परेशान नहीं होना पड़ेगा।
यूजर्स को न्यू डिजाइन ने लुभाया
इससे आपकी गेमिंग एक्सपीरियंस को और भी नया लेवल मिलेगा इसके साथ इसमें जिस तरह की डिजाइन को ऐड किया गया है उसको यूजर्स ने कई गुना ज्यादा पसंद किया है। इस में हैप्टिक फीडबैक से हर स्ट्राइक का कंपन महसूस होगा जैसे क्रेटोस खुद हाथ में है। जो भी गेमर इसका वेट कर रहे थे उनके लिए काफी ज्यादा खुशी की बात है।
READ MORE - Philips TAT1269 TWS Earbuds ने मचाया भारतीय मार्केट में तहलका , जानें फीचर्स और कीमत
अगर आपको Sony Dualsense Wireless Controller से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही अगर आपको कोई प्रश्न है सुझाव है तो हमें कमेंट करके बता सकते हैं।