स्कलकैंडी अप्रोअर TWS हुए भारत में लॉन्च स्टाइलिश लुक के साथ मिलेगा बोल्ड साउंड
Skullcandy Uproar TWS को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसमें आपको नॉइस कैंसिलेशन और 1 साल की वारंटी का बेहतर ऑप्शन मिलेगा इसके साथ ही यह लॉन्च ऑफर में काफी किफायती कीमत में मिल रहा है।
स्कलकैंडी अप्रोअर TWS हुए भारत में लॉन्च स्टाइलिश लुक के साथ मिलेगा बोल्ड साउंड
स्कलकैंडी ने हाल ही में भारत में अपने नए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स, अप्रोअर TWS को लॉन्च किया है। ये ईयरबड्स उन लोगों के लिए बने हैं शानदार साउंड और स्टाइलिश डिजाइन चाहते हैं। इसे लॉन्च के साथ ही कंपनी ने इसे किफायती दाम पर पेश किया है Skullcandy Uproar TWS से जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल्स में बताते है।
मिलेगा स्टाइलिश लुक
Skullcandy Uproar TWS मैट ब्लैक कलर में आने वाले ये ईयरबड्स सिंपल लेकिन प्रीमियम लगते हैं। इनका इन-ईयर डिजाइन एंगल्ड स्टेम्स के साथ आता है जो कान में आराम से फिट हो जाता है। इसका वजन हल्का रखा गया है ताकि लंबे समय तक पहनने पर भी दिक्कत न हो।
मिलेगा बोल्ड साउंड
स्कलकैंडी का सिग्नेचर बोल्ड साउंड यहां भी बरकरार है। यह 10mm डायनामिक ड्राइवर्स की वजह से बेस पंची और डीप आता है जबकि इसके हाईज क्लियर रहते हैं। यह बिना किसी अतिरिक्त इक्वलाइजर की जरूरत के इसमें शानदार एक्सपीरियंस मिलेगा।
मिलेगी लॉन्ग बैटरी लाइफ
कुल 46 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ अप्रोअर TWS लंबे सफर या व्यस्त दिन के लिए आइडियल है। ईयरबड्स अकेले 8-10 घंटे चलते हैं इसका रैपिड चार्ज फीचर सबसे खास है यह सिर्फ 10 मिनट चार्ज करने पर 2 घंटे का प्लेबैक मिल जाता है। इसका टाइप-सी पोर्ट से चार्जिंग तेज है तो कभी भी रुकावट नहीं आएगी।
READ MORE - DJI Osmo Nano डिवाइस का मॉड्यूलर एक्शन कैमरा देगा आपको नया एक्सपीरियंस , जानें कीमत
कनेक्टिविटी का स्मूथ एक्सपीरियंस
इसमें शानदार कनेक्टिविटी देखने को मिलेगी। ब्लूटूथ वर्जन 5.4 की बदौलत कनेक्शन स्टेबल और रेंज अच्छी रहती है। यह मल्टीपॉइंट पेयरिंग से दो डिवाइसेस जैसे फोन और लैपटॉप को एक साथ कनेक्ट कर सकते हैं। यह लो लेटेंसी मोड गेमिंग या वीडियो स्ट्रीमिंग के दौरान सिंक को परफेक्ट रखता है।
मिलेंगे बेहतर टच कंट्रोल्स
Skullcandy Uproar TWS टच कंट्रोल्स से प्लेबैक मैनेज करना बेहद सिंपल है। एक टैप से प्ले-पॉज, स्वाइप से वॉल्यूम एडजस्ट, और डबल टैप से ट्रैक चेंज इस में सब कुछ इंट्यूटिव है। कॉल्स के दौरान भी आसानी से अटेंड कर सकते हैं। ये कंट्रोल्स वॉटरप्रूफ हैं तो पसीने या बारिश में भी काम करते रहेंगे।
मिलेगी क्रिस्टल क्लियर कॉल्स
Skullcandy Uproar TWS में क्वाड माइक्रोफोन्स के साथ एनवायरनमेंटल नॉइज कैंसलेशन कॉल क्वालिटी को नेक्स्ट लेवल पर ले जाता है। इस में भीड़-भाड़ वाली जगहों पर भी आवाज साफ सुनाई देती है और बैकग्राउंड नॉइज कट जाता है। ये फीचर प्रोफेशनल कॉल्स या वर्चुअल मीटिंग्स के लिए शानदार है।
स्वेट रेसिस्टेंट डिजाइन
स्पोर्ट्स लवर्स के लिए स्वेट और वॉटर रेसिस्टेंट बिल्ड एक बड़ा प्लस पॉइंट है। जिम सेशन, रनिंग या हल्की बारिश में भी ये ईयरबड्स साथ नहीं छोड़ेंगे।
आयेगी वारंटी के साथ
आपको बता दें कि यह वारंटी के साथ आने वाला है इसमें आपको 1 साल तक की ग्लोबल वारंटी मिलेगी। इन इयरबड्स में आपको काफी अच्छी क्वॉलिटी मिलेगी।
लॉन्च की तारीख
अगर आप इसका इंतजार कर रहे थे तो आपको बता दे कि इसे 26 सितंबर 2025 को भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। लॉन्च करने के बाद अप्रोअर TWS को तुरंत ही खरीदने का मौका मिल गया। आप वे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन से आसानी से खरीद सकते है।
मिलेगी किफायती कीमत
अप्रोअर TWS की लॉन्च प्राइस सिर्फ 2499 रुपये रखी गई थी। अभी इसकी एमआरपी 8999 रुपये है लेकिन इंट्रोडक्टरी ऑफर में ये आधी से भी कम कीमत पर मिल रहा है।
READ MORE - boAt PartyPal 700 ने मचाया मार्केट में धमाल कराओके माइक के साथ मिलेगा पावरफुल साउंड