SanDisk Creator Pro Portable SSD पोर्टेबल स्टोरेज डिवाइस अब कम कीमत में
SanDisk Creator Pro Portable SSD को अभी हाल ही में कंपनी के द्वारा लांच किया गया है जिसमें आपको बेहतर स्टोरेज के साथ-साथ बेहतर डिजाइन और पोर्टेबिलिटी भी देखने को मिलने वाली है।
SanDisk Creator Pro Portable SSD पोर्टेबल स्टोरेज डिवाइस अब कम कीमत में
SanDisk Creator Pro Portable SSD को कंपनी के द्वारा लांच कर दिया गया है यह साइज में छोटा होने की वजह से आसानी से पोर्टेबल हो जाएगा यह खास तौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जिन्हें कंटेंट क्रिएटिंग , वीडियोग्राफी पसंद होती है और फास्ट डेटा ट्रांसफर की जरूरत होती है। इसके फीचर्स और कीमत के बारे में आपको डिटेल्स में इस आर्टिकल में बताएंगे।
मिलेगी मजबूत डिजाइन
SanDisk Creator Pro Portable SSD का डिजाइन बेहद कॉम्पैक्ट और प्रीमियम फील देता है। इसकी बॉडी मजबूत मटेरियल से बनी होती है जिससे यह डेली रफ यूज़ के लिए परफेक्ट बनती है। इसके ड्राइव को किसी भी पर्स या बैग में आसानी से रखा जा सकता है।
स्टोरेज वैरिएंट और कैपेसिटी
इसमें आपको काफी अच्छा स्टोरेज और वैरायटी मिलेगी। यह SSD 1TB, 2TB और 4TB तक के विकल्पों में उपलब्ध है। इससे फोटोग्राफर्स और वीडियो क्रिएटर्स अपने हाई-रिज़ॉल्यूशन प्रोजेक्ट्स, रॉ फाइल्स और मल्टी-कैमरा फूटेज को बिना किसी प्रॉब्लम के स्टोर और ट्रांसफर कर सकते हैं।
रीड और राइट स्पीड
SanDisk Creator Pro Portable SSD में NVMe टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जिससे इसकी रीड और राइट स्पीड 2000MB/s तक पहुंच जाती है। यह बड़े-बड़े 4K-8K वीडियो या हाई-क्वालिटी फोटोज को मिनटों में ट्रांसफर करने में मदद करती है।
READ MORE - सैंडिस्क क्रिएटर डेस्क ड्राइव से क्रिएटर्स को मिलेगा तोहफा स्पेस के साथ अब मिलेगी शानदार स्पीड
कंटेंट क्रिएटर्स के लिए फ़ीचर्स
Adobe Creative Cloud का एक महीने का मेंबरशिप ट्रायल साथ मिलने से क्रिएटर्स सीधे ड्राइव से एडिटिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका मतलब साफ है कि फाइल्स को हर बार ट्रांसफर करने की जरूरत नहीं है।
ट्रेवल और इनफील्ड यूज हेतु
अगर आप बाहर कहीं भी घूमने जा रहे हैं तो SanDisk Creator Pro Portable SSD आपके लिए बेहतर साबित हो सकती है। इस SSD को IP65 रेटिंग मिली है जिससे यह वॉटरप्रूफ और डस्टप्रूफ बन जाती है। इसके अलावा इसकी 3 मीटर की ड्रॉप-प्रूफनेस इसे फील्ड वर्क में पूरी तरह बेहतर बनाती है।
मिलेंगे बेहतर कनेक्टिविटी फीचर्स
इस डिवाइस में आपको काफी अच्छा कनेक्टिविटी फीचर्स देखने को मिलेंगे। डिवाइस में USB 3.2 Gen 2x2 टाइप-C कनेक्टर दिया गया है जो विंडोज , मैकओएस और अन्य यूएसबी टाइप-सी सपोर्टेड डिवाइस के साथ कंपैटिबल है। फाइल सिस्टम डिफ़ॉल्ट रूप से exFAT होता है जिससे बड़े फाइल्स आसानी से मैनेज हो जाती हैं।
एडवांस्ड सिक्योरिटी और वारंटी
यह यूजर को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है इसमें आपको एडवांस लेवल की सिक्योरिटी और वारंटी देखने को मिलती है। SanDisk Creator Pro Portable SSD में Data Protection और वारंटी गाइड के साथ आता है। यूजर को इसकी रजिस्ट्रेशन सुविधा और सपोर्ट मिलता है जिससे किसी भी टेक्निकल समस्या के दौरान तुरंत सहायता मिल जाती है।
एनवायरनमेंट में रफ-टफ परफॉर्मेंस
यह हर तरह के एनवायरमेंट में सूटेबल है। प्रोफेशनल कैमरामैन और डॉक्यूमेंट्री मेकर अक्सर विपरीत परिस्थितियों में काम करते हैं। ऐसे में इसकी IP65 सुरक्षा और ड्रॉप-रेज़िस्टेंस जैसे फीचर्स इसे हर मौसम और जगह के लिए यूजफुल बनाते हैं।
लाइव-एडिटिंग और मल्टीटास्किंग
SSD की तेज स्पीड के चलते इस में यूजर लाइव-एडिटिंग, वीएफएक्स वर्क और बड़े मल्टीफाइल प्रोजेक्ट्स पर भी डायरेक्ट वर्क कर सकते हैं। इससे कंप्यूटर की इंटरनल स्टोरेज पर दबाव कम रहता है और वर्कफ्लो स्मूथ बनता है।
READ MORE - सोनी WH-1000XM6 वायरलेस हेडफोन नॉइज कैंसलिंग प्रोसेसर के साथ पाएं कम कीमत में