सैंडिस्क क्रिएटर डेस्क ड्राइव से क्रिएटर्स को मिलेगा तोहफा स्पेस के साथ अब मिलेगी शानदार स्पीड

SanDisk Creator Desk Drive अभी हाल ही में भारत में लॉन्च हुआ है यह क्रिएटर के लिए एक बेहतर रोल प्ले करेगा क्योंकि इसे क्रिएटर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो कि बेहतर स्पीड और स्टोरेज देगा।

Sep 29, 2025 - 19:59
सैंडिस्क क्रिएटर डेस्क ड्राइव से क्रिएटर्स को मिलेगा तोहफा स्पेस के साथ अब मिलेगी शानदार स्पीड
SanDisk Official Website

सैंडिस्क क्रिएटर डेस्क ड्राइव से क्रिएटर्स को मिलेगा तोहफा स्पेस के साथ अब मिलेगी शानदार स्पीड

आज के डिजिटल दौर में कंटेंट क्रिएटर्स को फास्ट और स्टोरेज की की बहुत जरूरत है। सैंडिस्क का क्रिएटर डेस्क ड्राइव एक ऐसा ही इनोवेटिव डेस्कटॉप SSD है जो बड़े फाइल्स को हैंडल करने में बेहतर है। यह ड्राइव न सिर्फ स्पेस देता है बल्कि आपको स्पीड में भी कोई कमी नहीं मिलेगी। SanDisk Creator Desk Drive के सभी फीचर्स के बारे में इस आर्टिकल में डिटेल में बताते हैं। 

सैंडिस्क क्रिएटर डेस्क ड्राइव का लुक 

SanDisk Creator Desk Drive का लुक बहुत ही यूनिक है यह एक गोल-मटोल स्क्वायर शेप का है यह लाइट ब्लू कलर में आता है जो आपके वर्कस्टेशन को स्टाइलिश बना देता है। इसका मैट फिनिश और सिल्वर ब्रांडिंग इसे प्रीमियम फील देता है। साइज छोटा होने से डेस्क पर ज्यादा जगह नहीं घेरता लेकिन इसका वजन थोड़ा ज्यादा है ताकि स्टेबल रहे। 

मिलेगी जबरदस्त स्टोरेज कैपेसिटी

इस ड्राइव की सबसे बड़ी खासियत है इसकी हाई कैपेसिटी का होना। यह 4TB से शुरू होकर 8TB तक अवेलेबल है। यह उन क्रिएटर्स के लिए परफेक्ट है जो 4K या 8K वीडियोज स्टोर करते हैं। इसका 16TB वर्जन भी जल्द आने वाला है। इतना स्पेस मिलने से आपको बार-बार फाइल्स डिलीट करने या क्लाउड पर डिपेंड करने की जरूरत नहीं पड़ती। 

SanDisk Official Website

मिलेगी तेज रीड और राइट स्पीड 

स्पीड की बात करें तो यह NVMe टेक्नोलॉजी पर चलता है जो रीड स्पीड को 1000MB/s तक पहुंचा देता है। यह पुराने HDD से 4 गुना तेज है। अगर आप एडोब प्रीमियर या फाइनल कट प्रो यूज करते हैं, तो यह ड्राइव आपकी वर्कफ्लो को स्मूद बना देगा

READ MORE - फिलिप्स TAS3400 ब्लूटूथ स्पीकर हुए लॉन्च बेहतर डिजाइन के साथ मिलेगा शानदार साउंड

मल्टी-डिवाइस कंपेटिबिलिटी

इस में आपको मल्टी डिवाइस कंपेटिबिलिटी मिलेगी। यह ड्राइव USB 3.2 Gen 2x2 पोर्ट के साथ आता है जो मैक, पीसी, लैपटॉप सबके साथ आसानी से कनेक्ट हो जाता है। विंडोज हो या macOS SanDisk Creator Desk Drive दोनों पर सपोर्ट करता है। इसे पावर के लिए अलग एडाप्टर की जरूरत पड़ती है लेकिन इससे परफॉर्मेंस स्टेबल रहती है। 

SanDisk Official Website

आयेगा सिक्योरिटी फीचर्स के साथ

इस में सिक्योरिटी हमेशा टॉप प्रायोरिटी होती है और यह ड्राइव 256-बिट AES एन्क्रिप्शन के साथ आता है। इसका मतलब साफ है कि आपकी क्रिएटिव फाइल्स हैकर्स से सेफ रहेंगी। पासवर्ड प्रोटेक्शन सेटअप करना आसान है और सॉफ्टवेयर के जरिए मॉनिटर भी कर सकते हैं। 

बढ़िया एडिटिंग और बैकअप 

इस में बैकअप के लिए Acronis True Image सॉफ्टवेयर फ्री मिलता है जो ऑटोमेटिक बैकअप सेटअप करता है। यूजर्स के मुताबिक SanDisk Creator Desk Drive हेवी वर्कलोड में भी कूल रहता है इस में सबसे अच्छी बात यह है कि इस में ओवरहीटिंग की प्रॉब्लम नहीं होती है। 

SanDisk Official Website

सैंडिस्क क्रिएटर सीरीज का पार्ट

यह ड्राइव क्रिएटर सीरीज का कोर प्रोडक्ट है जो माइक्रोएसडी कार्ड्स और पोर्टेबल SSDs के साथ मिलकर पूरा इकोसिस्टम बनाता है। सैंडिस्क ने इसे कंटेंट क्रिएटर्स को ध्यान में रखकर बनाया है। इंडिया में हाल ही लॉन्च होने से अब अमेजन और फ्लिपकार्ट पर आसानी से मिल रहा है। 

क्या रहेगी प्राइस वैल्यू

भारत में 4TB मॉडल की कीमत लगभग 45000 रुपये से शुरू होती है जबकि 8TB के लिए 75000 रुपये तक जा सकती है। यह थोड़ा महंगा लग सकता है लेकिन हाई स्पीड और कैपेसिटी को देखें तो वैल्यू फॉर मनी है। 

READ MORE - वनप्लस का AI PlayLab देगा आपको Ai का बेहतरीन एक्सपीरियंस , जानें फीचर्स

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.