रुबिकॉन रिसर्च आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस जानें आईपीओ की इंपोर्टेंट डेट्स आई सामने
Rubicon Research IPO Allotment Status को आप आसानी से सिंपल से प्रक्रिया के द्वारा चेक कर सकते हैं इसकी लिस्टिंग डेट भी सामने आ चुकी है इस बार इसमें सब्सक्रिप्शन रेट बहुत तगड़ी देखने को मिली है।
रुबिकॉन रिसर्च आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस जानें आईपीओ की इंपोर्टेंट डेट्स आई सामने
रुबिकॉन रिसर्च क्या आईपीओ में अगर आपने भी आवेदन किया है तो आपको बता दे कि 14 अक्टूबर 2025 से इसका जो अलॉटमेंट है वह फिक्स हो रहा है और इसके अलावा इसकी जितनी भी डेट्स अलॉटमेंट से जुड़ी हुई वह भी अब सामने आ चुकी है तो आपको उनके बारे में जानकारी होनी चाहिए इसके साथ ही इसकी बेसिक जानकारी के बारे में भी आपको डिटेल्स में इस आर्टिकल में बताते हैं।
रुबिकॉन रिसर्च कंपनी
रुबिकॉन रिसर्च लिमिटेड एक तेजी से बढ़ती फार्मास्यूटिकल कंपनी है जो जेनेरिक दवाओं और स्पेशल्टी फॉर्मूलेशन पर फोकस करती है। इसकी मार्केट में बहुत ही अच्छी पकड़ है लेकिन खासकर अमेरिकी मार्केट में इसके बहुत ही ज्यादा स्ट्रांग पकड़ देखी गई है।
आईपीओ की इंपोर्टेंट डेट्स
रुबिकॉन रिसर्च का आईपीओ की सभी डेट सामने आ चुकी है इसका आईपीओ 9 अक्टूबर 2025 को खुला था और 13 अक्टूबर 2025 को बंद हुआ था। इस के आवंटन की प्रक्रिया आज 14 अक्टूबर 2025 को पूरी हो रही है। अगर आपको शेयर मिले हैं तो 15 अक्टूबर 2025 को आपके डीमैट अकाउंट में क्रेडिट हो जाएंगे। रिफंड प्रोसेस भी उसी दिन शुरू होगा।
जानें कब होगी listing
अगर आपको शेयर्स अलॉट हो जाते हैं और आप सोच रहे हैं कि इसकी लिस्टिंग कब होगी तो आपको बता दें कि इस की लिस्टिंग 16 अक्टूबर 2025 को सुबह 10 बजे बीएसई और एनएसई पर होगी।
READ MORE - kfintech आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस चेक करें जानें स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस डिटेल्स में
रुबिकॉन रिसर्च आईपीओ
यह आईपीओ कुल 1377.50 करोड़ रुपये का है जिसमें फ्रेश इश्यू की बात करें तो यह 500 करोड़ रुपये का है इस में बाकी 877.50 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल है इस में कुल 3.84 करोड़ शेयर ऑफर किए गए हैं। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स को 75% और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स को 15% और रिटेल इन्वेस्टर्स को 10% तक का कोटा मिला है।
प्राइस बैंड और लॉट साइज
आईपीओ का प्राइस बैंड 461 रुपये से 485 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। इसकी ऊपरी प्राइस 485 रुपये पर वैल्यूएशन करीब 60 गुना पी/ई रेशियो है। इस कंपनी की ग्रोथ काफी अच्छे से हो रही है वहीं अगर इसकी न्यूनतम लॉट साइज की बात करें तो यह 30 शेयर है।
सब्सक्रिप्शन स्टेटस रिस्पॉन्स
आईपीओ ने निवेशकों का ध्यान अपनी और बहुत ही ज्यादा आकर्षित किया है जिसकी वजह से इसकी सब्सक्रिप्शन रेट बहुत ही हा देखी गई है इस के आखिरी दिन तक कुल सब्सक्रिप्शन 103.90 गुना रहा। इस की क्यूआईबी कैटेगरी 130 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुई इस का एनआईआई 97 गुना और रिटेल 35 गुना सब्सक्राइब हुआ।
Rubicon Research IPO Allotment Status
रुबिकॉन रिसर्च आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के लिए तीन आसान तरीके हैं। जिस में सबसे पहले आप इस के रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जा सकते है जिसके बाद IPO Application Status चुनें इसके बाद कंपनी का नाम Rubicon Research Ltd सिलेक्ट करें और अपना PAN या एप्लीकेशन नंबर डालें कैप्चा भरें और सबमिट करें।
• इस में जो दूसरा तरीका है उसमें आप NSE की साइट पर IPO सेक्शन में जाकर PAN और एप्लीकेशन नंबर डालें।
• इसके अलावा आप BSE की साइट पर भी वही डिटेल्स डाले और सबमिट कर दिया आपका जो भी स्टेटस है वह सामने आ जाएगा।
READ MORE - कनारा रोबेको एएमसी आईपीओ में मिलेगा निवेशकों को बड़ा मौका जानें वर्तमान स्थिति