Realme 15x 5G हुआ भारत में लॉन्च 7000mAh बैटरी के साथ मिलेगा तगड़ा डिसप्ले
Realme 15x 5G उन लोगों के लिए बहुत ही खास रहने वाला है जो की किफायती कीमत में लॉन्ग टर्म बैटरी और शानदार डिस्प्ले चाहते हैं इसमें काफी तगड़ा प्रोसेसर मिलेगा जिससे इसकी परफॉर्मेंस अच्छी रहने वाली है।
Realme 15x 5G हुआ भारत में लॉन्च 7000mAh बैटरी के साथ मिलेगा तगड़ा डिसप्ले
भारत में हाल ही में Realme 15x 5G लॉन्च हुआ है और यह अपनी दमदार बैटरी, तगड़े कैमरा और बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए बहुत ही ज्यादा चर्चा में है। इस स्मार्टफोन में डिस्प्ले भी आपको काफी ज्यादा तगड़ा मिलने वाला है इससे जुड़े सभी फीचर्स और इस की कीमत के बारे में डिटेल्स में आप को इस आर्टिकल में बताते हैं।
Realme 15x 5G
Realme की 15 सीरीज़ का Realme 15x 5G लेटेस्ट स्मार्टफोन है जो हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ है। अपने लॉन्च के साथ ही यह बिक्री के लिए अवेलेबल है इसके साथ इसमें एमी का ऑप्शन भी देखने को मिलेगा।
मिलेगा शानदार डिस्प्ले
इसमें आपको डिस्प्ले का बहुत ही अच्छा एक्सपीरियंस मिलने वाला है क्योंकि Realme 15x 5G में 6.8 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलेगा। जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 180Hz टच सैंपलिंग रेट देखने को मिलती है। इसके साथ ही 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है। यह डिस्प्ले गेमिंग और वीडियो देखने के लिए खास बनाया गया है।
मिलेगी 7000mAh Titan बैटरी
Realme 15x 5G में 7000mAh की Titan बैटरी दी गई है जो घंटों तक लगातार गेमिंग, वीडियो देखना और कॉलिंग का एक्सपीरियंस देती है। इस में फास्ट चार्जिंग के लिए 60W सुपरवूक सपोर्ट मौजूद है जिससे मात्र कुछ मिनटों में फोन चार्ज किया जा सकता है।
READ MORE - वनप्लस का AI PlayLab देगा आपको Ai का बेहतरीन एक्सपीरियंस , जानें फीचर्स
रियर और सेल्फी कैमरा
Realme 15x 5G के रियर में 50MP Sony IMX852 AI कैमरा है साथ में 5P लेंस और डेप्थ सेंसर भी देखने को मिलेगा। इसकी खास बात यह है कि फ्रंट में भी 50MP OmniVision सेल्फी कैमरा दिया गया है जिससे फोटोग्राफी और वीडियो कॉलिंग का एक्सपीरियंस स्टाइलिश बनता है।
प्रोसेसर देगा दमदार परफॉर्मेंस
इस फोन में आपको काफी ज्यादा दमदार प्रोसेसर देखने को मिलेगा जिससे इसकी परफॉर्मेंस बेहतर होने वाली है। फोन में परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 6300 (6nm) प्रोसेसर मिलता है। इसमें Octa-core CPU और Mali-G57 MC2 GPU दी गई है जिससे मल्टीटास्किंग और ऐप लॉन्च में स्मूदनेस मिलती है।
स्टोरेज और RAM ऑप्शन
इसमें स्टोरेज और रैम ऑप्शन भी आपको अच्छा मिलेगा। Realme 15x 5G में 8GB RAM और 10GB तक डायनामिक एक्सपेंशन और 128GB/256GB स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं। माइक्रोSD कार्ड से 2TB तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है जिससे आप ढेरों फोटो, वीडियो और ऐप्स स्टोर कर सकते हैं।
मिलेगा एंड्रॉयड 15
यह स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 15 के साथ आता है जिसपर Realme UI 6.0 दी गई है। कंपनी 2 जेनरेशन तक OS अपडेट का भी कह रही है जिससे एक लंबा और बेहतर अपडेट एक्सपीरियंस मिलता है।
प्रीमियम डिजाइन और कलर
फोन का डिजाइन बेहतरीन और यूनिक है। इस स्मार्टफोन में आपको मजबूती भी देखने को मिलेगी। इसमें आपको यूनिक कलर मिलेंगे जिस में यह Aqua Blue, Marine Blue और Maroon Red जैसे आकर्षक रंगों में मिलता है।
सेफ्टी और रेजिस्टेंस
Realme 15x 5G में आपको IP69 प्रोटेक्शन देखने को मिलेगा और Military Grade Shock Resistance के साथ आता है जिससे यह धूल, पानी और झटकों को आसानी से झेल सकता है।
भारत में कीमत और बिक्री
Realme 15x 5G का बेस वेरिएंट यानी 6GB/128GB तक 16999 रुपये में मिल रहा है जबकि 8GB/256GB वेरिएंट की कीमत थोड़ी अधिक है। यह स्मार्टफोन रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे Flipkart पर अवेलेबल है।
READ MORE - Portronics Pico 14 कॉम्पैक्ट साइज में हुआ लॉन्च मिलेगा स्मार्ट फीचर्स के साथ बैटरी बैकअप