Realme 15 Pro 5G Game of Thrones Limited Edition भारत में हुआ लॉन्च जानें कीमत

Realme 15 Pro 5G Game of Thrones Limited Edition को 8 अक्टूबर 2025 को लांच किया जा चुका है 10 अक्टूबर 2025 से इसकी सेल शुरू हो जाएगी इसमें आपको फोन के साथ एक गिफ्ट बॉक्स भी मिलने वाला है।

Oct 9, 2025 - 18:44
Realme 15 Pro 5G Game of Thrones Limited Edition भारत में हुआ लॉन्च जानें कीमत
Realme Official Website

Realme 15 Pro 5G Game of Thrones Limited Edition भारत में हुआ लॉन्च जानें कीमत

गेम का थ्रोंस को पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी की बात है कि 8 अक्टूबर 2025 को रियलमी ने अपने Realme 15 Pro 5G Game of Thrones Limited Edition को लांच कर दिया है यह फोन लांच होने के बाद से ही काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है इसके सभी फीचर्स और इसकी कीमत के बारे में आपको डिटेल्स में इस आर्टिकल में बताएंगे। 

फायर एंड आइस डिजाइन 

रियलमी 15 Pro 5G गेम ऑफ थ्रोन्स एडिशन का डिजाइन पूरी तरह वेस्टेरोस से लिया गया है। इस का बैक पैनल वीगन लेदर का बना है जो कलर-चेंजिंग टेक्नोलॉजी से लैस है। 

• अगर आप इसे 42 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा गर्म पानी में डुबोएंगे तो यह ब्लैक से फायरी रेड कलर में बदल जाएगा। इसके फ्रेम पर मेटैलिक फिनिश है। इसका वजन 210 ग्राम है और इसका डायमेंशन्स 162 x 75 x 8.5mm हैं जो इसे प्रीमियम फील देते हैं।

मिलेगी AMOLED डिस्प्ले

अगर इसके स्क्रीन की बात करें तो इसमें 6.8-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले है जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसके अलावा इसकी पीक ब्राइटनेस 6500 निट्स तक जाती है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन स्क्रैच से बचाता है। गेम ऑफ थ्रोन्स थीम्ड वॉलपेपर्स और एनिमेशन्स के साथ यह डिस्प्ले को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव लुक देगा। 

Realme Official Website

फोन के साथ मिलेगा गिफ्ट बॉक्स 

फोन के साथ आने वाला गिफ्ट बॉक्स ही सबसे बड़ा अट्रैक्शन है। यह डेनेरिस टार्गेरियन के ड्रैगन एग वुडन बॉक्स से इंस्पायर्ड है जो सीरीज के फैंस को पुरानी यादें ताजा कर देगा। बॉक्स के अंदर आपको हाउस टार्गेरियन सिगिल स्टिकर्स, पोस्टकार्ड्स का सेट और स्पेशल रियलमो गेम ऑफ थ्रोन्स एडिशन फिगर्स मिलेंगे। जो कि इसे खास बना देते हैं। 

READ MORE - हुआवेई ने लॉन्च किया Huawei Nova 14i मिलेगी लंबी बैटरी लाइफ किफायती कीमत में

मिलेगी पावरफुल परफॉर्मेंस 

इस फोन की परफॉर्मेंस आपको बहुत अच्छी मिलेगी क्योंकि इसका प्रोसेसर बहुत ही बढ़िया दिया गया है इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen 4 प्रोसेसर है जो 4nm टेक पर बना है। इसके AI-बेस्ड ऑप्टिमाइजेशन बैटरी लाइफ को बेहतर बनाते हैं और GPU के लिए Adreno 720 है। 

Realme Official Website

ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप 

कैमरा लवर्स के लिए ट्रिपल रियर सेटअप मिलने वाला है। इस में 50MP मेन सेंसर , 8MP अल्ट्रावाइड और 2MP मैक्रो कैमरा भी मिलेगा। इसके फ्रंट में 32MP सेल्फी कैमरा है जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। इसमें नाइट मोड और AI इमेज एन्हांसमेंट फोटोज को प्रोफेशनल लुक देते हैं। 

फास्ट चार्जिंग बैटरी लाइफ 

इसमें बैटरी के मामले में भी रियलमी आगे है। यह 7000mAh की दिग्गज बैटरी 80W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है जो फुल चार्ज को सिर्फ 35 मिनट में पूरा कर देती है। एक चार्ज पर 2 दिनों तक आसानी से चलता है। इसमें कोई वायरलेस चार्जिंग नहीं है। 

Realme Official Website

लॉन्च डेट और बिक्री

रियलमी 15 Pro 5G गेम ऑफ थ्रोन्स लिमिटेड एडिशन को 8 अक्टूबर 2025 को दोपहर 2:30 बजे IST पर ऑफिशियली अनवील किया गया। यह ग्लोबल लिमिटेड एडिशन है जिसमें सिर्फ 5000 यूनिट्स ही अवेलेबल होंगी। 

• अगर आप इसे खरीदने का सोच रहे हैं तो यह रियलमी की ऑफिशल वेबसाइट और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे अमेजन और कुछ डिटेल स्टोर्स पर भी देखने को मिल जाएगा इसकी सेल की शुरुआत 10 अक्टूबर 2025 से होगी। 

भारत में इसकी कीमत

अगर इसकी कीमत की बात करें तो आपको बता दें कि इस स्पेशल एडिशन की कीमत 44999 रुपये रखी गई है। यह सिंगल वेरिएंट में आ रहा है जिस में यह 12GB रैम + 512GB स्टोरेज में अवेलेबल रहेगा। 

• इसके लॉन्च ऑफर के वजह से ICICI बैंक कार्ड यूजर्स को 4000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा जिससे इसकी इफेक्टिव प्राइस 40999 रुपये हो जाएगी। अगर आप बजट में हैं तो EMI ऑप्शन्स भी मिल जाएंगे।

READ MORE - HMD Touch 4G हाइब्रिड फोन लाएं सबसे सस्ती कीमत में मिलेगी कॉम्पैक्ट डिजाइन

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.