प्राइमबुक 2 प्रो भारत में हुआ लॉन्च बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस के साथ मिलेगा कम कीमत में

Primebook 2 Pro भारत में लॉन्च कर दिया गया है इसमें एडवांस लेवल के प्रोसेसर के साथ बेहतरीन ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है जो भी एडवांस्ड लेवल का लैपटॉप चाहते है उनके लिए इसे खरीदने का सुनहरा मौका है।

Sep 21, 2025 - 16:20
प्राइमबुक 2 प्रो भारत में हुआ लॉन्च बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस के साथ मिलेगा कम कीमत में
Primebook Official Website

प्राइमबुक 2 प्रो भारत में हुआ लॉन्च बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस के साथ मिलेगा कम कीमत में

प्राइमबुक 2 प्रो ने लांच होने के बाद से ही मार्केट में तहलका मचा दिया है सभी युवा से बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं क्योंकि यह काफी किफायती कीमत में आपको काफी तेज और स्मार्ट फीचर्स के साथ मिलने वाला है इसका प्रोसेसर भी काफी बढ़िया दिया गया है Primebook 2 Pro से जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल्स में आर्टिकल में देते हैं। 

प्राइमबुक 2 प्रो का प्रोसेसर 

प्राइमबुक 2 प्रो में ऑक्टा-कोर मीडिया टेक हेलियो जी99 प्रोसेसर दिया गया है जो 2.2 गीगाहर्ट्ज तक की स्पीड देता है। यह चिपसेट पुराने मॉडल्स से कहीं ज्यादा तेज है जिससे वीडियो एडिटिंग, कोडिंग या ऑनलाइन क्लासेस बिना रुकावट चलती रहती हैं। अगर आप स्टूडेंट हैं और एक साथ नोट्स, ब्राउजर और ऐप्स चलाना चाहते हैं तो यह प्रोसेसर आपके लिए इसे और आसान बना देगा। 

बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस

इस लैपटॉप की 14.1 इंच फुल एचडी आईपीएस एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले ऐसी है जो आपको शानदार व्यू देगी। इस में 1920x1080 रेजोल्यूशन और 300 निट्स ब्राइटनेस के साथ यह स्क्रीन आउटडोर यूज के लिए भी परफेक्ट है जहां सूरज की रोशनी में भी टेक्स्ट क्लियर दिखता है। 

Primebook Official Website

एडवांस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम 

प्राइमओएस 3.0 कोई नॉर्मल ओएस नहीं बल्कि एंड्रॉयड 15 का कस्टमाइज्ड वर्जन है जो लैपटॉप के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है। इसमें मल्टीटास्किंग विंडो मैनेजमेंट, फुल-स्क्रीन ऐप सपोर्ट और स्मार्ट नोटिफिकेशन सिस्टम है। 

READ MORE - ग्राहकों के बीच पॉपुलर सैमसंग गैलेक्सी S24 की कीमत में हुई भारी कटौती , जानें वर्तमान कीमत

आपका पर्सनल असिस्टेंट

2025 के इस लॉन्च में प्राइमबुक 2 प्रो में जेमिनी-इंस्पायर्ड असिस्टेंट देखने को मिलता है। इस में बल्कि कोडिंग हेल्प, समरी जनरेशन और स्मार्ट रिमाइंडर्स फीचर्स भी दिए गए है। यह एआई फ्री है और प्राइवेसी-फोकस्ड है जो भारतीय यूजर्स के लिए अच्छा है। 

Primebook Official Website

बैटरी लाइफ मिलेगी लंबी 

प्राइमबुक 2 प्रो की बैटरी 14 घंटे तक चलने का दावा करती है इस में 10,000 एमएएच की यह बैटरी वीडियो प्लेबैक, ब्राउजिंग और लाइट एडिटिंग पर आसानी से चल जाती है। फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ टाइप-सी पोर्ट से 50% चार्ज मात्र 1 घंटे में हो जाता है। 

Primebook Official Website

जानें स्टोरेज और मेमोरी

प्राइमबुक 2 प्रो में 128 जीबी यूएफएस स्टोरेज से शुरू होने वाला यह लैपटॉप माइक्रोएसडी कार्ड से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 8 जीबी रैम के साथ यह स्पेस मल्टीमीडिया फाइल्स, प्रोजेक्ट्स और ऐप्स को आसानी से हैंडल करता है। 

मिलेगी एडवांस्ड लेवल कनेक्टिविटी

इसमें आपको काफी अच्छे कनेक्टिविटी फीचर्स देखने को मिलेंगे जिसमें ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1 और मल्टीपल पोर्ट्स जैसे यूएसबी-ए, यूएसबी-सी शामिल है। 4जी सपोर्ट न होने के बावजूद हॉटस्पॉट शेयरिंग से कहीं भी कनेक्ट रहें। यह सेटअप उन यूजर्स के लिए आइडियल है जो ग्रुप प्रोजेक्ट्स या ऑनलाइन कोलैबोरेशन करते हैं।

प्राइसिंग और बिक्री

अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो प्राइमबुक 2 प्रो की कीमत 17990 रुपये है जो अमेजन, फ्लिपकार्ट और ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस में प्रीपेड ऑर्डर पर 500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है जो इसे और सस्ता बनाता है इसमें आपको 1 साल तक की वारंटी भी देखने को मिलेगी। 

READ MORE - पोर्ट्रॉनिक्स कॉन्च वन ने मचाई मार्केट में धूम टाइप-सी वायर्ड ईयरफोन मिलेगा कम कीमत में

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.