पोर्ट्रॉनिक्स कॉन्च वन ने मचाई मार्केट में धूम टाइप-सी वायर्ड ईयरफोन मिलेगा कम कीमत में

Portronics Conch One जब से लांच हुआ है तब से ग्राहक इसे काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं लॉन्च डेट पर इसमें 43% तक का डिस्काउंट मिल रहा है जो भी इसे खरीदना चाहते हैं उनके लिए सुनहरा मौका है।

Sep 20, 2025 - 20:10
पोर्ट्रॉनिक्स कॉन्च वन ने मचाई मार्केट में धूम टाइप-सी वायर्ड ईयरफोन मिलेगा कम कीमत में
Portronics Official Website

पोर्ट्रॉनिक्स कॉन्च वन ने मचाई मार्केट में धूम टाइप-सी वायर्ड ईयरफोन मिलेगा कम कीमत में 

पोर्ट्रॉनिक्स ने हाल ही में अपना नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है जो ग्राहकों के बीच में काफी पॉपुलर हो रहा है। कॉन्च वन नाम का ये टाइप-सी वायर्ड ईयरफोन न सिर्फ म्यूजिक लवर्स के लिए है बल्कि उन लोगों के लिए भी जो घर पर ही कराओके सिंगिंग का मजा लेना चाहते हैं। इसमें बिल्ट-इन माइक है जो खासतौर पर सिंगिंग के लिए डिजाइन किया गया है। Portronics Conch One से जुड़ी सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में डिटेल्स में बताएंगे। 

सिंगिंग को बनाएं आसान

कॉन्च वन का सबसे बड़ा अट्रैक्शन प्वाइंट इसका इन-बिल्ट कराओके माइक है। ये माइक नॉइज आइसोलेशन के साथ आता है यानी बाहर का शोर कम करके आपकी आवाज को साफ-साफ कैप्चर करता है। 

• अब चाहे आप फ्रेंड्स के साथ पार्टी में गाना गा रहे हों या अकेले प्रैक्टिस कर रहे हों ये माइक आपकी वॉइस को क्रिस्टल क्लियर बनाता है। 8 अलग-अलग कराओके मोड्स हैं जो अलग-अलग सॉन्ग स्टाइल्स के हिसाब से एडजस्ट हो जाते हैं।

Portronics Official Website

साउंड क्वालिटी मिलेगी बेहतरीन

ये ईयरफोन डीप बास पर फोकस करता है जो म्यूजिक को और भी बेहतर बना देता है। 4 ईक्यू मोड्स की मदद से आप साउंड को अपने टेस्ट के मुताबिक चेंज कर सकते हैं। एचडी साउंड टेक्नोलॉजी से हर बीट और नोट क्लियर सुनाई देता है। गेमिंग के दौरान भी ये कमाल करता है क्योंकि लो लेटेंसी से साउंड डिले नहीं होता है। 

READ MORE - Realme P3 Lite 5G अपने दो वेरिएंट के साथ आया मार्केट में न्यू फीचर्स के साथ मिलेगा किफायती कीमत में

मिलेगी एर्गोनॉमिक डिजाइन 

कॉन्च वन का इन-ईयर डिजाइन इतना कम्फर्टेबल है कि घंटों पहनने पर भी कान दर्द नहीं होता। लाइटवेट मटेरियल से बना होने से ये चेहरे पर हल्का सा बोझ लगता है। टैंगल-फ्री केबल की वजह से जेब में रखने या इस्तेमाल करते वक्त उलझन नहीं होती। कलर ऑप्शन्स भी मॉडर्न हैं जो स्टाइलिश लुक देते हैं। 

Portronics Official Website

मिलेगी टाइप-सी कनेक्टिविटी

आजकल ज्यादातर स्मार्टफोन्स में 3.5mm जैक खत्म हो रहा है तो टाइप-सी कनेक्टर वाला ये ईयरफोन एक स्मार्ट अपग्रेड है। ये सीधे फोन, टैबलेट या लैपटॉप से कनेक्ट हो जाता है। चार्जिंग पोर्ट के साथ शेयरिंग भी आसान है। भारत में ये पहला ऐसा वायर्ड कराओके ईयरफोन है जो टाइप-सी पर फोकस करता है जिससे ये मार्केट में अलग पहचान बना रहा है।

मिलेंगे इनलाइन कंट्रोल्स

Portronics Conch One ईयरफोन पर लगे इनलाइन बटन्स से वॉल्यूम, प्ले-पॉज और कॉल मैनेज करना बेहद आसान है। कराओके मोड चेंज करने के लिए भी बस एक टच। ये फीचर उन टाइम्स में काम आता है जब फोन दूर हो या हाथ गंदे हों। 

Portronics Official Website

हर डिवाइस को करेगा सपोर्ट 

कॉन्च वन हर टाइप-सी पोर्ट वाले गैजेट के साथ काम करता है एंड्रॉयड फोन्स, आईपैड्स, लैपटॉप्स सबके साथ बेहतर काम करता है। कराओके ऐप्स जैसे सिंगिंग प्लेटफॉर्म्स पर ये परफेक्ट रन करता है। गेमिंग ऐप्स में भी साउंड सिंक बेस्ट रहता है। बस ये चेक कर लें कि आपका डिवाइस टाइप-सी ऑडियो सपोर्ट करता हो। 

जाने क्या रहेगी कीमत 

अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो यह काफी किफायती रहने वाला है। यह ₹1999 कहे लेकिन लॉन्च डेट पर इसमें 43% तक का आपको डिस्काउंट देखने को मिलेगा इसके वजह से इसकी प्राइस ₹1149 है। यह आपके लिए काफी बेनिफिशियल साबित होगा। 

READ MORE - Seedream 4.0 से अब इमेज बनाना हुआ और भी आसान , पाएं जनरेशन और एडिटिंग एक साथ

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.