ग्राहकों के बीच पॉपुलर सैमसंग गैलेक्सी S24 की कीमत में हुई भारी कटौती , जानें वर्तमान कीमत
Samsung Galaxy S24 Price में इन दिनों भारी कमी देखने को मिल रही है क्योंकि अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर सेल के चलते इस में अच्छा खासा डिस्काउंट दिख रहा है और एक्सचेंज ऑफर भी अवेलेबल है।
ग्राहकों के बीच पॉपुलर सैमसंग गैलेक्सी S24 की कीमत में हुई भारी कटौती , जानें वर्तमान कीमत
सैमसंग का गैलेक्सी S24 सीरीज तो पहले से ही स्मार्टफोन मार्केट में धूम मचा रही थी लेकिन सितंबर 2025 में आई इसकी कीमत में कमी ने इसे और भी अट्रैक्टिव बना दिया है। यह कमी फेस्टिव सीजन की शुरुआत के साथ आई है जो की फ्लिपकार्ट और अमेजॉन की सेल पर बताई गई है। Samsung Galaxy S24 Price के बारे में आपको डिटेल्स में जानकारी देते हैं।
कॉम्पैक्ट डिजाइन में मिलेगी प्रीमियम फील
सैमसंग गैलेक्सी S24 का डिजाइन इतना स्लिम और हल्का है कि इसे एक हाथ से आसानी से यूज किया जा सकता है। 6.2 इंच का फ्लैट डिस्प्ले और एल्युमिनियम फ्रेम के साथ मैट ग्लास बैक इसे प्रीमियम लुक देता है।
• कलर ऑप्शन्स में एम्बर येलो, मार्बल ग्रे, कोबाल्ट वायलेट और ओनिक्स ब्लैक शामिल हैं जबकि सैमसंग की वेबसाइट पर जेड ग्रीन, सैफायर ब्लू और सैंडस्टोन ऑरेंज जैसे एक्सक्लूसिव शेड्स भी मिलते हैं।
डिस्प्ले मिलेगा बेहतरीन
इस फोन का 6.2 इंच का डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है जो धूप में भी स्क्रीन को क्रिस्टल क्लियर रखता है।
• इस का 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वीडियो स्ट्रीमिंग या गेमिंग को स्मूथ बनाते हैं। HDR10+ सपोर्ट के साथ यह नेटफ्लिक्स या यूट्यूब पर सिनेमा जैसा एक्सपीरियंस देता है और अल्ट्रा-थिन बीजल्स स्क्रीन को और बड़ा महसूस कराते हैं।
READ MORE - Google VaultGemma मॉडल हुआ रिवील , प्राइवेसी को ध्यान रखते हुए करेगा काम
प्रोफेशनल कैमरा सिस्टम
गैलेक्सी S24 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप 50MP मेन + 12MP अल्ट्रावाइड + 10MP मिलेगा। इस का टेलीफोटो लो-लाइट में भी शानदार शॉट्स कैप्चर करता है।
• इस में 3x ऑप्टिकल जूम और AI-पावर्ड नाइट मोड से रात की फोटोज क्लियर और कलरफुल आती हैं। फ्रंट पर 12MP सेल्फी कैमरा वीडियो कॉल्स के लिए परफेक्ट है।
परफॉर्मेंस मिलेगा शानदार
Samsung Galaxy S24 में 2025 में अपडेटेड स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ यह फोन मल्टीटास्किंग को नया आयाम देता है। 8GB या 12GB RAM ऑप्शन्स गेमिंग या हैवी ऐप्स को बिना लगे चलाते हैं और वाष्प चैंबर कूलिंग सिस्टम ओवरहीटिंग रोकता है।
• बेंचमार्क टेस्ट्स में यह पिछले जेनरेशन से 20% तेज है जो PUBG या COD जैसे गेम्स को 120FPS पर स्मूथ रखता है। स्टोरेज 128GB से 1TB तक मिल जाएगा।
मिलेगी लंबी बैटरी लाइफ
4000mAh की बैटरी 45W फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है जो एक चार्ज में 8-10 घंटे का स्क्रीन ऑन टाइम देती है। AI ऑप्टिमाइजेशन से बैकग्राउंड ऐप्स बैटरी बचाते हैं और 2025 के सॉफ्टवेयर अपडेट्स ने इसे और इफिशिएंट बना दिया है।
Ai फीचर्स से होगा लैस
सैमसंग का गैलेक्सी AI 2025 के अंत तक फ्री है जो लाइव ट्रांसलेट से कॉल्स को रीयल-टाइम में हिंदी-अंग्रेजी में बदल देता है। सर्कल टू सर्च से स्क्रीन पर कुछ भी सर्कल करके गूगल सर्च कर सकते हैं और नोट असिस्ट मीटिंग्स को ट्रांसक्राइब करता है।
मिल रही है भारी छूट
इस का पहले जहां बेस मॉडल 74999 रुपये का था अब यह 45900 रुपये में मिल रहा है। यह डिस्काउंट अमेज़न पर येलो कलर वैरिएंट के लिए खासतौर पर उपलब्ध है और एक्सचेंज ऑफर जोड़ने पर कीमत और कम हो सकती है।
• इस में फेस्टिव सेल्स जैसे ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में यह और भी सस्ता हो सकता है। अगर आप पुराना फोन ट्रेड-इन कर रहे हैं तो कुल बचत 50000 रुपये तक पहुंच सकती है।
READ MORE - DJI Mini 5 Pro ड्रोन हुआ लॉन्च पाएं छोटे से पैकेज में बड़ा धमाका मिलेंगे स्मार्ट फीचर्स