Perplexity AI के बनाए हुए Comet ब्राउज़र ने AI की दुनिया में मचाया तहलका

Perplexity Comet Browser जब से मार्केट में आया है तब से यह यूजर्स को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है क्योंकि यह न केवल आपको रिजल्ट बताता है बल्कि यह आपके काम को भी आसान करने की कोशिश करता है।

Sep 25, 2025 - 20:38
Perplexity AI के बनाए हुए Comet ब्राउज़र ने AI की दुनिया में मचाया तहलका
The News Tv India Official

Perplexity AI के बनाए हुए Comet ब्राउज़र ने AI की दुनिया में मचाया तहलका 

Comet ब्राउज़र जो Perplexity AI द्वारा बनाया गया है आजकल टेक की दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। यह कोई नॉर्मल ब्राउज़र नहीं है बल्कि एक ऐसा ब्राउजर है जो आपकी सोच को पढ़कर काम करता है। Perplexity Comet Browser आपको आसानी से आपके जवाब ढूंढ कर दे देता है और आपको कई जगह भटकना नहीं पड़ता है। 

Perplexity Comet Browser 

Perplexity AI ने Comet को इसलिए बनाया क्योंकि आज का इंटरनेट सिर्फ देखने या सर्च करने की जगह नहीं रहा। हम यहां काम करते हैं और जुड़ते हैं। 

• इसे जुलाई 2025 में लॉन्च Comet Chromium पर आधारित है लेकिन इसमें Perplexity के मॉडल्स जैसे Sonar और R1 के साथ-साथ GPT-5, Claude 4 जैसे अन्य AI को भी ऐड किया गया हैं। 

AI एजेंट जो सब कुछ संभाल ले

Perplexity Comet Browser की सबसे बड़ी खासियत इसका AI एजेंट है जो साइडबार में रहता है और चैट की तरह बात करता है। आप कुछ भी पूछ सकते हैं चाहे पेज समझाना हो या टैब मैनेज करना। यह ईमेल समरी बनाता है, कैलेंडर इवेंट्स चेक करता है और यहां तक कि वेब पेज पर खुद नेविगेट कर लेता है। 

The News Tv India Official

आसान प्रोसेस से करें इंस्टॉल 

Comet को इंस्टॉल करना बेहद सरल है इसे Perplexity की वेबसाइट से डाउनलोड करें और Max सब्सक्रिप्शन से लॉगिन करें। फिलहाल यह मुख्य रूप से मैकओएस पर उपलब्ध है लेकिन विंडोज और लिनक्स वर्जन जल्द आ रहे हैं। फ्री यूजर्स के लिए वेटलिस्ट है जबकि Max प्लान वाले को तुरंत एक्सेस मिलता है। 

READ MORE - Philips TAT1269 TWS Earbuds ने मचाया भारतीय मार्केट में तहलका , जानें फीचर्स और कीमत

ईमेल से बुकिंग तक आसानी से 

अगर आप Gmail कनेक्ट करते हैं और Comet से कहते हैं अगली ट्रिप के ईमेल दिखाओ यह तुरंत रिजल्ट दिखा देगा। यह सिर्फ चीज बताता नहीं है बल्कि करके दिखाता है यही इसकी खासियत है। यह न सिर्फ समय बचाता है बल्कि गलतियां भी कम करता है क्योंकि AI हमेशा सटीक डेटा पर काम करता है।

The News Tv India Official

मिलेगा स्मार्ट सर्च का फायदा

Comet में एड्रेस बार Google सर्च जैसा नहीं है। यहां टाइप करते ही Perplexity का AI इंजन काम करता है। यह आपको स्मार्ट सर्च करके देता है।

• जिसमें आपको यह सिर्फ जानकारी बताता नहीं है बल्कि आपको यह कंपैरिजन भी करके दे देगा इसके साथ ही जो जानकारी आप ढूंढ रहे हैं वह आपको सटीक दिखा भी देगा। 

The News Tv India Official

मिलेगी सेफ्टी और सिक्योरिटी 

AI ब्राउज़र्स में प्राइवेसी का ध्यान रखा गया है Comet में Perplexity ने मजबूत एन्क्रिप्शन और यूजर कंट्रोल रखा है। आपका डेटा लोकल रहता है और AI केवल आपकी अनुमति से ऐक्टिविटी ट्रैक करता है। 

• कंपनी का दावा है कि यह GDPR और CCPA कंप्लायंट है। इसके साथ ही फिशिंग या मैलवेयर डिटेक्शन में AI की मदद से यह क्रोम से भी बेहतर सेफ्टी देता है।

कई ब्राउजर्स से मुकाबला 

Comet Google Chrome, Safari या नए Dia ब्राउज़र से मुकाबला कर रहा है। जहां Chrome में Gemini इंटीग्रेशन है Comet का AI ज्यादा एजेंटिक है मतलब यह खुद फैसले लेता है। OpenAI भी अपना ब्राउज़र ला सकता है लेकिन Comet की ताकत Perplexity के सर्च इंजन में है। अभी यह छोटे यूजर बेस पर फोकस कर रहा है लेकिन जल्द ही मार्केट में ग्रोथ कर सकता है।

READ MORE - फिलिप्स TAS3400 ब्लूटूथ स्पीकर हुए लॉन्च बेहतर डिजाइन के साथ मिलेगा शानदार साउंड

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.