पेटीएम ने लॉन्च किया AI साउंडबॉक्स अब डिजिटल पेमेंट होगा पहले से भी आसान , जानें फीचर्स
Paytm Ai Soundbox को पेटीएम के द्वारा लांच कर दिया गया है यह सभी छोटे व्यवसाय के लिए बहुत ही ज्यादा खास रहने वाला है क्योंकि यह पेमेंट स्टेटस बताने के अलावा आप के बिजनेस के परफॉर्मेंस के बारे में भी बताएगा।
पेटीएम ने लॉन्च किया AI साउंडबॉक्स अब डिजिटल पेमेंट होगा पहले से भी आसान , जानें फीचर्स
आज की डिजिटल टाइम में हर कोई ऑनलाइन पेमेंट करता है और जो भी छोटे या मध्यम बिजनेस करते हैं उनके लिए बहुत ही ज्यादा काम आता है तो पेटीएम ने उनके लिए यह सुविधा आप और भी ज्यादा बढ़ा दी है पेटीएम ने अनोखा AI साउंडबॉक्स लॉन्च किया है जो पेमेंट की प्रक्रिया कब और भी आसान बना देगा। यह डिवाइस न सिर्फ पेमेंट कन्फर्मेशन देगा बल्कि AI की मदद से बिजनेस इनसाइट्स भी देगा।
छोटे बिजनेस को रखा ध्यान में
पेटीएम में इस डिवाइस को बनाने में छोटे बिजनेस को ध्यान में रखा है। इसे खास तौर पर दुकानदारों, किराना स्टोर, कैफे और रिटेल चेन के लिए बनाया गया है। Paytm Ai Soundbox पुराने साउंडबॉक्स की तरह सिर्फ पेमेंट अलर्ट नहीं देगा बल्कि बिजनेस को स्मार्ट तरीके से चलाने में भी हेल्प करेगा।
AI असिस्टेंट करेगा हेल्प
Paytm Ai Soundbox में सबसे खास फीचर है इसका AI असिस्टेंट जो 11 इंडियन लैंगुएज जैसे हिंदी, तमिल, तेलुगु, बंगाली आदि में बात कर सकता है। आपको बस इससे पूछना होगा कि आज कितने पेमेंट हुए तो यह आपको तुरंत जवाब दे देगा इससे आपको बहुत ही आसानी होने वाली है।
• इसके अलावा यह आपको डेली कलेक्शन और बिजनेस परफॉर्मेंस के बारे में भी बताया था जिससे आप अपने काम में और सुधार कर सकते हैं।
मिलेगी डुअल डिस्प्ले
Paytm Ai Soundbox डिवाइस में दो स्क्रीन हैं इस में आगे की टचस्क्रीन जहां आप आसानी से नेविगेट कर सकते हैं और ऊपरी डिस्प्ले जो इंस्टेंट अपडेट्स दिखाएगा। इससे दुकान पर ग्राहक को इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इस का डिजाइन इतना यूजर-फ्रेंडली है कि बिना टेक्निकल नॉलेज के कोई भी यूज कर सकता है।
READ MORE - आधार बायोमेट्रिक अपडेट हुआ कुछ समय के लिए फ्री जानें अपडेट की प्रक्रिया और सावधानियां
मिलेगा पावरफुल पेटीएम बटन
इस डिवाइस में बिल्ट-इन पेटीएम बटन है जो प्रेस करने पर तुरंत हेल्प, पेमेंट समरी या जो भी नई अपडेट्स है आसानी से दे देगा। इस में चाहे वॉयस कमांड से या स्क्रीन से दोनों तरीके से यह फीचर अवेलेबल हैं।
मिलेगा एंड्रॉइड बेस्ड सिस्टम
यह साउंडबॉक्स एंड्रॉइड पर चलता है जिससे सॉफ्टवेयर अपडेट्स आसान होंगे। इस में 4G और WiFi कनेक्टिविटी के साथ यह हमेशा ऑनलाइन रहेगा। Paytm Ai Soundbox में डायनामिक QR कोड, टैप पेमेंट और कार्ड इंसर्ट जैसे ऑप्शंस भी मिलने वाले हैं।
बिजनेस को मिलेंगे कई फायदे
इस AI साउंडबॉक्स से छोटे बिजनेस को कई फायदे मिलेंगे जिस में रीयल-टाइम एनालिटिक्स से बिक्री ट्रैकिंग और फाइनेंशियल इनसाइट्स से बेहतर डिसीजन जैसे फीचर्स शामिल है।
पेटीएम AI साउंडबॉक्स हुआ लॉन्च
पेटीएम AI साउंडबॉक्स का लॉन्च 7 अक्टूबर 2025 को मुंबई में किया गया। इस में पेटीएम ने AI की पावर से छोटे बिजनेस और 75 रात भर बनाने का काम किया । इस के लॉन्च के तुरंत बाद पेटीएम के शेयरों में 2.5% की तेजी देखी गई जो निवेशकों के एक्साइटमेंट को दिखाता है।
किफायती कीमत में ले सकेंगे
पेटीएम AI साउंडबॉक्स की कीमत अभी ऑफीशियली नहीं बताई गई है लेकिन इस अंदाजा लगाया जा रहा है किसी के फायदे कीमत में लॉन्च किया जाएगा ताकि सभी बिजनेस वर्क के लोग इसे ले सके इसकी कीमत लगभग ₹2000 से ₹5000 के बीच में हो सकती है। इसमें बेसिक यूज फ्री और एक्स्ट्रा AI फीचर्स के लिए बाद में बिलिंग हो सकती है।
READ MORE - Zoho Mail अब आपके बिजनेस के लिए देगा आपको सेफ प्लेटफॉर्म मिलेंगे कई स्मार्ट फीचर्स