वनप्लस का AI PlayLab देगा आपको Ai का बेहतरीन एक्सपीरियंस , जानें फीचर्स

AI PlayLab वनप्लस का अब तक का सबसे बेहतर फीचर रहने वाला है क्योंकि इसमें यूजर्स के एक्सपीरियंस को भी शामिल किया गया है इसमें यूजर्स डायरेक्ट अपना फीडबैक दे सकते हैं जो की काफी न्यू फीचर है।

Sep 29, 2025 - 17:35
वनप्लस का AI PlayLab देगा आपको Ai का बेहतरीन एक्सपीरियंस , जानें फीचर्स
Oneplus Official Website

वनप्लस का AI PlayLab देगा आपको Ai का बेहतरीन एक्सपीरियंस , जानें फीचर्स

वनप्लस ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए एक प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है जिसका नाम है एआई प्लेलैब। यह कोई नॉर्मल ऐप नहीं है बल्कि एक ऐसा लैब है जहां आप नए एआई फीचर्स को खुद टेस्ट कर सकते हैं और कंपनी को अपनी राय दे सकते हैं। अगर आपका वनप्लस फोन है तो AI PlayLab आपके लिए खास रहने वाला है। 

एआई प्लेलैब की हुई शुरूआत 

एआई प्लेलैब की शुरुआत वनप्लस की कम्युनिटी के साथ एक गहरा कनेक्शन बनाने के लिए हुई है। कंपनी ने महसूस किया कि एआई सिर्फ डेवलपर्स के लिए नहीं बल्कि यूजर्स को भी इसमें हिस्सा लेना चाहिए। AI PlayLab प्लेटफॉर्म के जरिए वनप्लस अपने ऑक्सीजनओएस सिस्टम में आने वाले नए टूल्स को पहले ही टेस्टिंग के लिए ओपन कर रहा है। 

यमसी फीचर होगा शामिल 

एआई प्लेलैब की पहली स्टार फीचर है यमसी जो ट्रैवलर्स के लिए खास तौर पर बनाई गई है। AI PlayLab में यमसी का यह फीचर एआई कैमरा से फोटो लेकर तुरंत हिंदी या आपकी भाषा में ट्रांसलेट करता है। जिस से आपको आसानी होती है। 

Oneplus Official Website

मिलेगा पार्टी अप टूल 

पार्टी अप एआई प्लेलैब का दूसरा मजेदार टूल है जो आपकी स्टैटिक फोटोज को एनिमेटेड वीडियोज में बदल देता है। सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए परफेक्ट यह आपको परफेक्ट वीडियो बना के देता है। यूजर्स इसे टेस्ट करके बता सकते हैं कि कौन सा टेम्प्लेट और मजेदार लगता है जिससे वनप्लस इसे सभी फोन्स पर रोल आउट करेगा।

READ MORE - boAt PartyPal 700 ने मचाया मार्केट में धमाल कराओके माइक के साथ मिलेगा पावरफुल साउंड

एआई प्लेलैब में लें एंट्री

एआई प्लेलैब जॉइन करना कोई मुश्किल काम नहीं है। वनप्लस कम्युनिटी ऐप या वेबसाइट पर जाएं पायनियर प्लेयर्स प्रोग्राम के लिए अप्लाई करें। जो भी डिटेल्स मांगी जाती है आप को वो सभी डिटेल्स फिल करनी है। अगर आपका ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा है जैसे पुरानी फीडबैक या एक्टिविटी तो जल्दी अप्रूवल मिल जाएगा। 

Oneplus Official Website

फीडबैक सिस्टम होगा तगड़ा 

एआई प्लेलैब का असली सिक्रेट है फीडबैक सिस्टम टेस्टिंग के दौरान आप फीचर की स्पीड एक्यूरेसी या यूजेबिलिटी पर कमेंट कर सकते हैं। वनप्लस की टीम इसे एनालाइज करके अपडेट्स लाती है। यह प्रोसेस यूजर्स को पावर देता है।  

Oneplus Official Website

एआई का होगा और विस्तार

एआई प्लेलैब सिर्फ यमसी और पार्टी अप तक सीमित नहीं है बल्कि वनप्लस प्लान कर रहा है कि यहां आर्टिकल समरी जेनरेटर, ऑडियो ट्रांसक्रिप्शन और सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर जैसे टूल्स भी आएंगे। ये फीचर्स अभी डेवलपमेंट में हैं और प्लेलैब यूजर्स को पहले टेस्ट करने का मौका देंगे। 

ऑक्सीजनओएस होगा इफेक्टेड 

एआई प्लेलैब सीधे ऑक्सीजनओएस को इफेक्टेड करता है जो वनप्लस फोन्स का सॉफ्टवेयर है। टेस्टेड फीचर्स यहां इंटीग्रेट होंगे जैसे वनप्लस 13 या नॉर्ड सीरीज में। 

• AI PlayLab में प्लस की अलर्ट स्लाइडर की जगह नया एआई बटन के साथ ये टूल्स और तेज काम करेंगे। यूजर्स को फायदा यह कि उनका फोन पुराना होने पर भी अपडेट्स से फ्रेश लगेगा। 

होगी रियल-वर्ल्ड टेस्टिंग

कोई भी नया फीचर परफेक्ट नहीं होता है एआई प्लेलैब में यूजर्स को बग्स या स्लो परफॉर्मेंस मिल सकती है इसलिए यूजर्स अपने हिसाब ओर एक्सपीरियंस से फीडबैक दे सकते है। रियल डिवाइस पर टेस्टिंग से प्रॉब्लम्स जल्दी पकड़े जाते हैं। वनप्लस प्राइवेसी पर फोकस करता है डेटा सिर्फ टेस्टिंग के लिए यूज होता है। 

READ MORE - वनप्लस 15 बहुत जल्द होगा भारत में लॉन्च शानदार परफॉर्मेंस के साथ करेगा मल्टीटास्किंग वर्क

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.