वनप्लस 15 बहुत जल्द होगा भारत में लॉन्च शानदार परफॉर्मेंस के साथ करेगा मल्टीटास्किंग वर्क
Oneplus 15 की डिजाइन से लेकर इसके परफॉर्मेंस तक सब कुछ आपको बहुत ही बेहतर मिलने वाला है इसमें ट्रिपल कैमरे के साथ आपको बहुत ही फास्ट सॉफ्टवेयर मिलेगा जिससे सभी ऐप्स स्मूथली चलेंगे।
वनप्लस 15 बहुत जल्द होगा भारत में लॉन्च शानदार परफॉर्मेंस के साथ करेगा मल्टीटास्किंग वर्क
वनप्लस 15 स्मार्टफोन मार्केट में बहुत जल्द आने वाला है। यह डिवाइस अपनी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और यूजर-फ्रेंडली फीचर्स के साथ आ रहा है जो पिछले मॉडल्स को पीछे छोड़ते हुए न्यू एक्सपीरियंस देगा। इसकी फीचर्स के बारे में कंपनी ने रिवील नहीं किया है लेकिन जो भी फीचर्स सामने आए हैं उनके बारे में डिटेल में आपको जानकारी देते हैं।
स्टाइलिश डिजाइन
Oneplus 15 की डिजाइन में वनप्लस ने पुराने सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल को चेंज कर दिया है। अब ऊपरी बाएं कोने में स्क्वायर-शेप्ड कैमरा बंप है जो आईफोन जैसा मॉडर्न लुक देता है। फोन का बॉडी ग्लास-मेटल सैंडविच है लेकिन फॉक्स लेदर ऑप्शन भी उपलब्ध हो सकता है। इसका वजन लगभग 200 ग्राम है जो हैंडलिंग को आसान बनाता है। इसका आईपी68 रेटिंग से वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है।
मिलेगा कमाल का डिस्प्ले
अगर Oneplus 15 के स्क्रीन की बात करें तो वनप्लस 15 में 6.7 इंच का फ्लैट 1.5K रेजोल्यूशन डिस्प्ले है जो 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसका ब्राइटनेस लेवल 4500 निट्स तक पहुंच सकता है जो आउटडोर यूज में धूप के बावजूद क्लियर व्यू देगा। गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ और भी ज्यादा सेफ्टी मिलेगी।
मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर
इस फोन में क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 प्रोसेसर मिलेगा जो पिछले जेनरेशन से 30% ज्यादा तेज है। यह चिप न सिर्फ मल्टीटास्किंग को आसान बनाती है बल्कि हीटिंग की समस्या को भी कंट्रोल करती है। गेमिंग से लेकर वीडियो एडिटिंग तक हर काम बिना रुकावट के चलेगा।
READ MORE - नूबिया Z80 अल्ट्रा यूनिक डिजाइन के साथ होगा जल्द होगा लॉन्च मिलेगा एडवांस्ड लेवल का कैमरा
ट्रिपल कैमरा सेटअप
इसके कैमरा सिस्टम में बड़ा बदलाव आया है अब हैसलब्लैड पार्टनरशिप खत्म हो गई है और कंपनी का अपना डिटेलमैक्स इंजन जगह ले रहा है। Oneplus 15 में 50MP का ट्रिपल सेटअप है इस का वाइड-एंगल, अल्ट्रा-वाइड और 3.5x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस ओआईएस सपोर्ट से शेक-फ्री शॉट्स मिलेंगे और नाइट मोड में भी बेहतर वर्क करेगा।
बैटरी लाइफ मिलेगी शानदार
बैटरी के मामले में वनप्लस 15 में 7300mAh की विशाल ग्लेशियर बैटरी मिलेगी जो 120W वायर्ड चार्जिंग से 0 से 100% सिर्फ 25 मिनट में हो जाएगा जबकि 50W वायरलेस चार्जिंग घर पर रिलैक्स्ड चार्जिंग देगी।
स्टोरेज और मेमोरी
इसमें आपको स्टोरेज काफी बढ़िया मिलेगा। इसकी परफॉर्मेंस को बूस्ट करने के लिए 12GB या 16GB RAM ऑप्शन्स हैं जो ऐप्स को बैकग्राउंड में स्मूद रखेंगे। इसका स्टोरेज 256GB से लेकर 1TB तक वैरिएंट में मिलेगा ताकि फोटोज, वीडियोज और गेम्स के लिए स्पेस की कमी न हो।
मिलेगा एडवांस्ड सॉफ्टवेयर
यह फोन ऑक्सीजनओएस पर एंड्रॉयड 16 के साथ चलेगा। इसका इंटरफेस क्लीन और कस्टमाइजेबल है जिसमें AI-पावर्ड फीचर्स जैसे स्मार्ट असिस्टेंट और प्रेडिक्टिव टेक्स्ट शामिल हैं। 5 साल के सॉफ्टवेयर अपडेट्स का वादा है जो सिक्योरिटी और न्यू फीचर्स देगा।
जल्द होगा लॉन्च
वनप्लस 15 का लॉन्च जल्द ही होने वाला है जो कंपनी के शेड्यूल से थोड़ा पहले हो सकता है। चीन में अक्टूबर 2025 के अंत तक इसकी शुरुआत हो सकती है जबकि ग्लोबल मार्केट खासकर अमेरिका में नवंबर 2025 से अवेलेबल होने की उम्मीद है। भारत में इसके जनवरी 2026 तक पहुंचने की संभावना है।
जानें क्या रहेगी कीमत
इसकी रियल कीमत कंपनी ने अभी तक रिवील नहीं की है लेकिन अगर इसके भारत में कीमत की बात करें तो भारत में बेस वैरिएंट 12GB+256GB की कीमत लगभग 74999 रुपये हो सकती है। इसके हाई-एंड वैरिएंट्स 1 लाख रुपये तक जा सकते हैं।
READ MORE - स्कलकैंडी अप्रोअर TWS हुए भारत में लॉन्च स्टाइलिश लुक के साथ मिलेगा बोल्ड साउंड