One Plus Nord 5 & CE5 भारत में हुआ लॉन्च , शानदार बैटरी के साथ अब मिलेंगे अमेजिंग फीचर्स
वनप्लस नॉर्ड 5 भारत में लांच हो गया है , जिसकी कीमत , कलर और इसके सभी फीचर्स के बारे में जानकारी दे दी गई है। इसकी बैटरी में इस बार ...

One Plus Nord 5 & CE5 भारत में हुआ लॉन्च , शानदार बैटरी के साथ अब मिलेंगे अमेजिंग फीचर्स
वनप्लस अपने ग्राहकों के लिए हर बार नए मॉडल्स लेकर आता है। इस बार भी वह नॉर्ड सीरीज में नए अपडेट्स के साथ मॉडल लॉन्च करने वाला है , जिसको लेकर लोग काफी एक्साइटेड है तो आपको बता दे कि न्यू मॉडल लॉन्च किया जा चुका है। आज 8 जुलाई को 2:00 बजे इन्होंने लाइव इसके बारे में इनफार्मेशन दी । वन प्लस नॉर्ड 5 से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में आपको इस पोस्ट में डिटेल्स में बताएंगे।
शानदार डिसप्ले और बढ़िया स्क्रीन टच
अगर One Plus Nord के डिस्प्ले की बात करें तो इसका डिस्प्ले काफी मॉडर्न होने वाला है। इस में आपको काफी अच्छी ड्युरेबिलिटी देखने को मिलेगी।
• यह दिखने में काफी स्लिम फीचर होगा जिसमें आपको 8.1 mm स्लिम और 1.65 mm स्लिम bezels देखने को मिलेगा।
One Plus Nord सीरीज से जुड़े अमेजिंग फीचर्स
One Plus Nord 5 फीचर्स
अगर वनप्लस नोट 5 की फीचर्स की बात की जाए तो आपको इसमें 6 पॉइंट 83 इंच की अमोल्ड डिस्पले देखने को मिलने वाली है।
• वहीं अगर इसके रिफ्रेश रेट की बात की जाए तो आपको 144 हर्ट्स मिलेगी।
• यह 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज आपको देगी। snapdragon 8 series elite performance देखने को मिलेगी। इसमें आपको 50 MP का कैमरा ऑटो फोकस के साथ देखने को मिलेगा।
• यह ड्राई आइस , मार्बल सेंड्स , फैंटम ग्रे कलर में उपलब्ध होगा।
One Plus Nord 5 CE5 फीचर्स
अगर हम वनप्लस नॉर्ड CE5 की बात क्यों करें तो यह 6 पॉइंट 72 इंच की स्क्रीन के साथ आपको देखने को मिलेगा। इसके साथ ही अगर इसके रिफ्रेश रेट की बात की जाए तो 120 हर्ट्स इसकी रिफ्रेश रेट है।
• अगर इस में रैम की बात करे तो इस में आपको 2 मॉडल देखने को मिलने वाले है। जिस में 8जीबी 12जीबी रैम प्रोसेसर शामिल है। • इसका स्टोरेज भी आपको 128 जीबी से 256 जीबी तक देखने को मिलने वाला हैं। इस में भी आपको 50MP का कैमरा देखने को मिलेगा।
• अगर इसके कलर की बात की जाए तो इस में आपको ब्लैक इनफिनिटी मार्बल मिस्ट नेक्सस ब्ल्यू कलर देखने को मिलेंगे।
मिलेगी लॉन्ग टाइम चलने वाली बैटरी
अब हम आज के सबसे इंपॉर्टेंट फीचर के बारे में बात करेंगे जो की बैटरी है जिसकी जानकारी निम्न प्रकार से दी गई है -
One Plus Nord 5 Battery
वन प्लस नॉर्ड में 6800 mAh की बैटरी आपको मिलेगी इसके साथ ही इस में स्नैपड्रेगन 8s Gen 3 चिप प्रोवाइड कराई गई है।
One Plus Nord CE5 Battery
अगर इस में नोर्ड CE5 की बैटरी की बात करे तो इस में इस बार काफी बड़ी ओर ज्यादा चलने वाली बैटरी दी जाएगी। जिस में 7100mAh की बैटरी मिलेगी।
One Plus Nord के सीरीज की कीमत
अब इसकी सबसे इंपोर्टेंट बात कर लेते हैं जो की है इसकी कीमत। अगर इसकी प्राइस की बात करें तो इन दोनों की प्राइस निम्न प्रकार से है -
One Plus Nord 5 Price
वन प्लस नॉर्ड 5 की अगर प्राइस की बात करें तो इसकी प्राइस 31000 से शुरू हो रही है ।
One Plus Nord Price - ₹31999
One Plus Nord CE5 price
अगर वनप्लस नॉर्ड CE5 के 5 की बात कर तो आपको इसमें तीन मॉडल देखने को मिलने वाले हैं और इन तीनों मॉडल की प्राइस निम्न प्रकार से है -
• 8Gb 128 जीबी ₹22999
• 8gb 256 जीबी ₹24999
• 12gb 256 जीबी ₹26999
Open sale
इसको खरीदने के लिए लोग काफी ज्यादा उत्साहित है तो अगर आप भी इसे खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि आज होने वाले लाइव में इन्होंने डिसाइड किया है कि 9 जुलाई से आप इसे खरीद सकते हैं और इसकी जो पूरी ओपन सेल है वह 12 जुलाई से शुरू कर दी जाएगी।
• इसके साथ ही अलग-अलग बैंकों पर आपको अलग तरह का डिस्काउंट देखने को मिलेगा।
अगर आपको One Plus Nord 5 & CE5 से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। इसके साथ ही अपने सुझाव हमें कमेंट करके जरूर बताएं।