नूबिया Z80 अल्ट्रा यूनिक डिजाइन के साथ होगा जल्द होगा लॉन्च मिलेगा एडवांस्ड लेवल का कैमरा
Nubia Z80 Ultra को कंपनी बहुत ही जल्दी लॉन्च करने वाली है यह दो वेरिएंट में मिलेगा इन दोनों की कीमत आपको काफी किफायती मिलेगी इसका सबसे मेन फीचर है इसका कैमरा जो की इनविजिबल टाइप मिलेगा।
नूबिया Z80 अल्ट्रा यूनिक डिजाइन के साथ होगा जल्द होगा लॉन्च मिलेगा एडवांस्ड लेवल का कैमरा
नूबिया Z80 अल्ट्रा का लॉन्च स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बेहतर साबित होने वाला है। यह फोन न सिर्फ अपनी शानदार डिजाइन और पावरफुल फीचर्स के लिए जाना जाएगा बल्कि इस में कैमरा भी काफी शानदार दिया गया है जिसकी वजह से काफी फेमस हो रहा है इसे कुछ फीचर्स सामने आए इससे जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल्स में बताते हैं।
मिलेगी शानदार डिजाइन
नूबिया Z80 अल्ट्रा की डिजाइन बहुत ही स्लीक और मॉडर्न है। Nubia Z80 Ultra की बॉडी स्लिम और लाइटवेट है जो मेटल और ग्लास के कॉम्बिनेशन से बना है जिससे यह प्रीमियम फील देता है। इस में सबसे खास बात है इसका फुल-स्क्रीन लुक जो कि इसे अलग बनाता है।
मिलेगा अमोल्ड स्क्रीन
Nubia Z80 Ultra में 6.85-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलेगा इसके साथ ही इस में 1.5K रेजोल्यूशन यानी 1216 x 2688 पिक्सल मिलेगा। इस में 144Hz रिफ्रेश रेट की वजह से स्क्रॉलिंग और एनिमेशन्स बटर-स्मूथ रहेंगे जबकि 380Hz टच सैंपलिंग रेट गेमर्स के लिए बूस्ट देगा। PWM डिमिंग 2160Hz तक है जो आंखों पर कम स्ट्रेस डालता है।
मिलेगा बेहतरीन प्रोसेसर
इस फोन कामेन फीचर है इसका क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट जो 3nm टेक्नोलॉजी पर बना है। यह प्रोसेसर इतना तेज है कि गेमिंग, वीडियो एडिटिंग या मल्टीटास्किंग सब कुछ बिना किसी लैग के हो जाएगा। बेंचमार्क टेस्ट्स में Nubia Z80 Ultra पिछले जेनरेशन से 50% ज्यादा परफॉर्मेंस दिखा रहा है।
READ MORE - AOC Gaming Monitor AG326UCG से छाई गेमर्स में खुशी की लहर मिलेंगे कई गेमिंग मोड्स
इनविजिबल सेल्फी कैमरा
फ्रंट कैमरा को लेकर नूबिया ने फिर कमाल कर दिया है। इसके चौथे जेनरेशन का अंडर-डिस्प्ले कैमरा अब इतना एडवांस्ड है कि सेल्फीज में कोई हेजीनेस या ब्लर नहीं आएगा। इसके 16MP सेंसर के साथ यह फुल HD वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है और AI एनहांसमेंट से आपकी पिक्चर्स नेचुरल और शार्प दिखेंगी।
मिलेगा ट्रिपल कैमरा सेटअप
बैक पर 50MP का मेन सेंसर 35mm फोकल लेंथ के साथ आता है जो प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स की पसंद होगा। लेकिन असली हाइलाइट है 1/1.55-इंच का अल्ट्रावाइड सेंसर f/1.8 अपर्चर और सेवन-एलिमेंट लेंस के साथ जो वाइड शॉट्स को क्रिस्प और डिटेल्ड बनाता है। पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस 3x ऑप्टिकल जूम देता है और नाइट मोड में कम रोशनी में भी कमाल की परफॉर्मेंस मिलेगी।
मिलेगी 7100mAh बैटरी
बैटरी लाइफ की बात करें तो Z80 अल्ट्रा 7100mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी के साथ आता है जो पिछले मॉडल से काफी ज्यादा है। इस में एक चार्ज पर दो दिन तक चलने का दावा है चाहे हेवी यूज हो या लाइट यूज हो। यह 80W फास्ट चार्जिंग से 0 से 100% सिर्फ 30 मिनट में हो जाएगा और वायरलेस चार्जिंग का भी ऑप्शन है।
एडवांस्ड परफॉर्मेंस फीचर्स
इस में आपको 16GB तक LPDDR5X RAM और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ यह फोन मल्टीटास्किंग को नेक्स्ट लेवल पर ले जाता है। गेमिंग में 3000Hz टच सैंपलिंग रेट से कंट्रोल्स सुपर रेस्पॉन्सिव रहेंगे और एडवांस्ड कूलिंग सिस्टम थर्मल थ्रॉटलिंग को रोकता है। AI टूल्स जैसे स्मार्ट असिस्टेंट और वॉयस रिकग्निशन को सपोर्ट करता है।
सॉफ्टवेयर और कनेक्टिविटी
एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड नूबिया UI 2.0 यह फोन को क्लीन और फास्ट इंटरफेस देता है जिसमें कस्टमाइजेशन ऑप्शन्स भरपूर हैं। इस में 5G, Wi-Fi 7, ब्लूटूथ 5.4 और NFC जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे। इसके साथ ही IR ब्लास्टर से आपका फोन रिमोट कंट्रोलर भी बन सकता है।
कीमत और बिक्री
कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि भारत में नूबिया Z80 अल्ट्रा की कीमत लगभग 60000 रुपये से शुरू होने की उम्मीद है जो बेस वेरिएंट 12GB RAM + 256GB के लिए है। इसका हायर वेरिएंट्स 1TB स्टोरेज वाले 80000 तक जा सकते हैं।
READ MORE - गूगल ने जेमिनी एआई मॉडल के लाइव API में ऑडियो मॉडल किया शामिल , जानें डिटेल्स