मेटा रे-बैन डिस्प्ले हुआ लॉन्च अब मिलेगी इन-पर्सन डेमो की सुविधा जाने इसकी कीमत और फीचर्स
Meta Ray Ban Display को लांच कर दिया गया है अगर आप काफी लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे तो आपका इंतजार खत्म हुआ इसमें बेहतरीन Ai फीचर्स आपकी डेली रूटीन को बेहतरीन बनाएंगे।
मेटा रे-बैन डिस्प्ले हुआ लॉन्च अब मिलेगी इन-पर्सन डेमो की सुविधा जाने इसकी कीमत और फीचर्स
मेटा कंपनी ने हाल ही में अपने नए स्मार्ट ग्लासेज मेटा रे-बैन डिस्प्ले को लॉन्च किया है जो एआई तकनीक के साथ एक नया लुक देते है। यह ग्लासेज डेली की जिंदगी को आसान बनाने के लिए डिजाइन किए गए हैं जहां यूजर बिना फोन या कंप्यूटर के कई काम कर सकता है। इसमें कई बेहतरीन फीचर है Meta Ray Ban Display बारे में डिटेल्स में आपको इस आर्टिकल में बताएंगे।
मिलेगा बढ़िया डिस्प्ले
इस ग्लासेज में एक फुल-कलर और हाई-रेजोल्यूशन डिस्प्ले है जो लेंस के साइड में लगा हुआ है ताकि यूजर का विजन प्रभावित न हो। यह डिस्प्ले केवल तब दिखाई देता है जब यूजर को जरूरत होती है जैसे कि मैसेज चेक करना या फोटो प्रीव्यू देखने के लिए है। ट्रांजिशन्स लेंस की वजह से यह इनडोर और आउटडोर दोनों जगहों पर अच्छी तरह काम करता है।
मेटा एआई के साथ स्मार्ट इंटीग्रेशन
मेटा एआई इस ग्लासेज का मुख्य फीचर है जो विजुअल जवाब देता है स्टेप-बाय-स्टेप गाइडेंस देता है और कई कामों में मदद करता है। इस में म्यूजिक प्लेबैक, पैदल नेविगेशन और वीडियो कॉलिंग जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं।
• इस में एआई की वजह से यह ग्लासेज यूजर की जरूरतों को समझकर रियल-टाइम में सहायता प्रदान करता है जिससे जीवन और आसान हो जाता है।
हाथ से करें कंट्रोल
इस ग्लासेज को कंट्रोल करने के लिए मेटा न्यूरल बैंड दिया गया है जो एक ईएमजी रिस्टबैंड है। इस में स्क्रॉल करना या क्लिक करना बहुत आसान है।
• इस में भविष्य में मैसेज टाइपिंग भी संभव होगी। यह तकनीक उन लोगों के लिए भी उपयोगी है जिनके हाथों में सीमित गतिशीलता है जैसे स्पाइनल इंजरी वाले। यह बैंड वेक्ट्रन मटेरियल से बना है जो मजबूत और फ्लेक्सिबल है।
READ MORE - Seedream 4.0 से अब इमेज बनाना हुआ और भी आसान , पाएं जनरेशन और एडिटिंग एक साथ
बैटरी की दमदार परफॉर्मेंस
मेटा रे-बैन डिस्प्ले में मिक्स्ड यूज के लिए 6 घंटे की बैटरी लाइफ है जबकि पोर्टेबल चार्जिंग केस के साथ कुल 30 घंटे तक चल सकती है। न्यूरल बैंड खुद 18 घंटे की बैटरी देता है, जो पूरे दिन के लिए काफी है। यह केस फोल्डेबल है जिससे इसे आसानी से कैरी किया जा सकता है। कम पावर वाले एआई फीचर्स की वजह से बैटरी ज्यादा समय तक टिकती है।
स्टाइलिश डिजाइन और आरामदायक फिट
ये ग्लासेज ब्लैक और सैंड कलर्स में उपलब्ध हैं जो रे-बैन की क्लासिक स्टाइल को बनाए रखते हैं। न्यूरल बैंड तीन साइज में आता है ताकि हर यूजर को परफेक्ट फिट मिले। यह पूरे दिन पहनने लायक है हल्का और आरामदायक है। डिस्प्ले का प्लेसमेंट ऐसा है कि यह दृष्टि में बाधा नहीं डालता बल्कि जरूरत पड़ने पर ही एक्टिव होता है।
कीमत और बाजार में बिक्री
इस ग्लासेज की शुरुआती कीमत 799 डॉलर है जिसमें न्यूरल बैंड भी शामिल है। अमेरिका में 30 सितंबर 2025 से चुनिंदा स्टोर्स जैसे बेस्ट बाय, लेंसक्राफ्टर्स और रे-बैन स्टोर्स में मिलना शुरू होगा। कनाडा, फ्रांस, इटली और यूके में 2026 की शुरुआत में आएगा। इस में इन-पर्सन डेमो की सुविधा भी है जहां यूजर फिटिंग और सेलेक्शन कर सकता है जो खरीदारी को आसान बनाता है।
READ MORE - DJI Mini 5 Pro ड्रोन हुआ लॉन्च पाएं छोटे से पैकेज में बड़ा धमाका मिलेंगे स्मार्ट फीचर्स