KSH International का IPO होगा 16 दिसंबर को ओपन जानें प्राइस बैंड

KSH International IPO की डेट सामने आ चुकी है इसके अलावा यह काफी ज्यादा स्ट्रांग कंडीशन में दिख रही है जिससे यह निवेशकों का ध्यान अपनी और तेजी से आकर्षित कर रही है।

Dec 15, 2025 - 19:45
KSH International का IPO होगा 16 दिसंबर को ओपन जानें प्राइस बैंड
News Tv India Official

KSH International का IPO होगा 16 दिसंबर को ओपन जानें प्राइस बैंड 

KSH International का IPO इन दोनों बहुत ही ज्यादा चर्चा में है क्योंकि यह 16 दिसंबर 2025 को ओपन होगा सभी निवेशकों की नजर इस आईपीओ पर टिकी हुई है इसकी आईपीओ की सभी डेट सामने आ चुकी है इसके साथ इसके प्राइस बैंड और बाकी जानकारी के बारे में आपको डिटेल्स में इस आर्टिकल में बताएंगे। 

KSH International Ltd

KSH International का IPO मार्केट में धूम मचाने के लिए तैयार है। यह कंपनी चुंबकीय वाइंडिंग वायर्स बनाने वाली प्रमुख प्लेयर है और इसका GMP निवेशकों का ध्यान तेजी से अपनी तरफ खींच रही है इस कंपनी ने अपनी स्थिति काफी मजबूत रखी हुई है। 

जानें IPO की डेट्स 

KSH International IPO की सभी डेट सामने आ चुकी है अगर इसके ओपनिंग की बात करें तो यह 16 दिसंबर 2025 को खुलेगा और 18 दिसंबर को बंद होगा। 

• इस का अलॉटमेंट 19 दिसंबर को होगा जबकि प्लिस्टिंग 23 दिसंबर को BSE और NSE पर हो सकता है। इस का रिफंड और डीमैट क्रेडिट 22 दिसंबर तक पूरा हो जाएगा।

News Tv India Official

प्राइस बैंड और लॉट साइज

इसका प्राइस बैंड और लॉट साइज भी सामने आ चुका है। इस का प्रति शेयर का भाव 365 से 384 रुपये के बीच तय है। इस का न्यूनतम लॉट 39 शेयरों का है यानी रिटेल निवेशक को ऊपरी भाव पर करीब 15000 रुपये लगाने पड़ेंगे। यह साइज निवेश को आसान बनाता है।

इश्यू का साइज

इसका इश्यू साइज भी काफी तगड़ा देखा जा रहा है। इस का कुल IPO साइज 710 करोड़ रुपये का है जिसमें फ्रेश इश्यू 420 करोड़ और ऑफर फॉर सेल 290 करोड़ शामिल हैं। यह मेनबोर्ड IPO है जो कंपनी की ग्रोथ को स्ट्रांग करेगा।

News Tv India Official

READ MORE - JSW एनर्जी के शेयर प्राइस में दिखा उतार चढ़ाव निवेशकों में दिखा उत्साह

GMP की स्थिति

ग्रे मार्केट प्रीमियम आजकल स्टेबल दिख रहा है। जीएमपी चेंज होता रहता है इसलिए यह केवल आईडिया देने के लिए है इसके ऊपर आपको किसी भी तरह का कोई डिसीजन नहीं लेना चाहिए।

  • GMP के बेस्ड पर ऊपरी प्राइस पर 10 से 15% की बढ़त पॉसिबल है लेकिन यह मार्केट पर डिपेंड करता है। निवेश से पहले अपडेट चेक करें।

जानें वित्तीय परफॉर्मेंस 

इस कंपनी की वित्तीय परफॉर्मेंस पहले से काफी अच्छी अच्छी जा रही है जो निवेशकों को और भी ज्यादा एक्साइटेड कर रही है। इस कंपनी की सेल्स और प्रॉफिट में तेज ग्रोथ देखी गई है खासकर हाल के वर्षों में ऐसा देखा गया है। वर्किंग कैपिटल चुनौतियां हैं लेकिन सेक्टर की डिमांड स्ट्रांग है। 

News Tv India Official

रिस्क और सावधानियां

सेक्टर में कॉम्पिटिशन और रॉ मटेरियल प्राइस उतार-चढ़ाव मुख्य रिस्क हैं। इसमें आपको काफी अच्छा फायदा भी हो सकता है तो वहीं दूसरी तरफ इसमें नुकसान होने के भी चांसेस होते हैं क्योंकि मार्केट कभी भी बदल सकता है इसलिए आप अच्छे से एनालिसिस करने के बाद ही शेयर मार्केट में आगे बढ़े और अगर आप चाहे तो किसी भी से विशेषज्ञ की सलाह भी ले सकते हैं। 

कैसे करें आवेदन 

अगर आप इसमें आवेदन करना चाहते हैं तो ASBA या UPI से ऑनलाइन अप्लाई करें। इस का रिटेल कोटा लिमिटेड है इसलिए आपको थोड़ा जल्दी करना चाहिए। 

READ MORE - लेंसकार्ट के Q2 नतीजे में दिखा शानदार उछाल राजस्व में भी दिखी तेजी से ग्रोथ

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.