लेंसकार्ट के Q2 नतीजे में दिखा शानदार उछाल राजस्व में भी दिखी तेजी से ग्रोथ
lenskart Q2 के रिजल्ट सामने आ चुके है इस में आपको काफी अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगी इस के साथ ही इसकी स्थिति भी काफी स्ट्रांग दिखाई दे रही है। इस के आंकड़े निवेशकों के लिए बहुत इंपोर्टेंट है।
लेंसकार्ट के Q2 नतीजे में दिखा शानदार उछाल राजस्व में भी दिखी तेजी से ग्रोथ
लेंसकार्ट के Q2 नतीजे सामने आ चुके है। लेंसकार्ट ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में बढ़िया परफॉर्मेंस दी है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा ईयरली बेस्ड पर भी काफी तगड़ा देखा गया है। यह आईपीओ के बाद कंपनी के पहले तिमाही नतीजे हैं जो निवेशकों के लिए काफी पॉजिटिव है। इससे जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल्स में बताते हैं।
देखा गया शुद्ध मुनाफा
इस बार सितंबर तिमाही में लेंसकार्ट का शुद्ध मुनाफा 103.5 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले साल की इसी अवधि के 86.3 करोड़ रुपये से करीब 20 प्रतिशत अधिक है।
• इस के पिछली तिमाही में यह आंकड़ा 61.2 करोड़ रुपये था यानी इस में लगातार सुधार दिख रहा है। वहीं इस के कुल खर्चे 18 प्रतिशत बढ़कर 1980.3 करोड़ रुपये हो गए है लेकिन कमाई ज्यादा होने के वजह से यह कवर हो गया है।
राजस्व में 21 प्रतिशत की दिखी ग्रोथ
अगर इसके राजस्व की बात करें तो उसमें भी काफी अच्छी ग्रोथ देखी गई है। ऑपरेशंस से राजस्व 2096 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है जो एक साल पहले के 1735.7 करोड़ रुपये से 21 प्रतिशत ज्यादा है।
• इस के पिछली तिमाही के 1894.5 करोड़ रुपये से भी यह बेहतर है। यह ग्रोथ कंपनी की मार्केट में मजबूत पकड़ को दिखाती है ।
इंटरनेशनल सेगमेंट से फायदा
विदेशी मार्केट्स से भी काफी अच्छी कमाई देखी गई है। जिस में 879.6 करोड़ रुपये की आय हुई जो पिछली तिमाही के 736.5 करोड़ और पिछले साल के 658.3 करोड़ से बेहतर है। वहीं इस में इंटर सेगमेंट एलिमिनेशन के बाद कुल राजस्व 2096.1 करोड़ रुपये रहा है।
आईपीओ के बाद क्वार्टरली अपडेट
आईपीओ के बाद का यह पहला क्वार्टरली अपडेट है जो देखा गया है। स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग के बाद ये पहले तिमाही नतीजे हैं जो कंपनी की स्थिति को दिखाते हैं।
• निवेशक काफी समय से इन आंकड़ों पर नजर रखे हुए थे। इस के साथ ही इस के शेयर प्राइस में भी हलचल देखी गई है जो 432 रुपये के हाई तक पहुंचा है।
READ MORE - जेपी पावर शेयर प्राइस ने खींचा निवेशकों का ध्यान देखने को मिला उतार चढ़ाव
देखा गया कॉस्ट मैनेजमेंट
इस में कुल खर्चे बढ़े जरूर थे लेकिन राजस्व की तुलना में कम ही रहे। इससे कंपनी का मार्जिन मजबूत हुआ। इस में इतनी अच्छी ग्रोथ इसलिए देखने को मिली है क्योंकि कंपनी ने अपने कॉस्ट मैनेजमेंट पर फोकस रखा जो प्रॉफिटेबिलिटी बढ़ाने में हेल्पफुल साबित हुआ।
मार्केट में कंपटीशन
इस का मार्केट में काफी ज्यादा कंपटीशन देखा जा रहा है इसके बाद भी इसकी स्थिति बहुत ही ज्यादा स्ट्रांग है। लेंसकार्ट ने eyewear सेक्टर में अपनी पोजीशन मजबूत की है।
• इस के 2500 से ज्यादा स्टोर्स के साथ ग्रॉस मार्जिन 70 प्रतिशत के आसपास है। इस में ई-कॉमर्स और ऑफलाइन मॉडल का मिक्सर काफी सक्सेसफुल देखा गया है।
निवेशक दिखे एक्साइटेड
इस के रिजल्ट ने निवेशकों के ऊपर बहुत ही ज्यादा पॉजिटिव इंपैक्ट डाला है निवेशक काफी ज्यादा एक्साइटेड भी लग रहे हैं। ये रिजल्ट स्टॉक पर भी पॉजिटिव इफेक्ट डाल सकते हैं।
READ MORE - Asian Paints Share Price में दिखी तेजी से ग्रोथ जानें वर्तमान शेयर प्राइस और परफॉर्मेंस
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इस के साथ ही अगर आपका सुझाव या प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है।