Kawasaki KLE500 2026 एडवेंचर बाइक 2026 में होगी भारत में लॉन्च जानें फीचर्स और कीमत

Kawasaki KLE500 2026 को इंडिया में 2026 के मिडल तक लांच किया जा सकता है इसमें जितनी अच्छी डिजाइन आपको देखने को मिलेगी उतने ही बेहतर डिजिटल और स्मार्ट फीचर्स भी आपको मिलेंगे।

Oct 26, 2025 - 14:53
Kawasaki KLE500 2026 एडवेंचर बाइक 2026 में होगी भारत में लॉन्च जानें फीचर्स और कीमत
Kawasaki India Official website

Kawasaki KLE500 2026 एडवेंचर बाइक 2026 में होगी भारत में लॉन्च जानें फीचर्स और कीमत 

Kawasaki की नई KLE500 एडवेंचर बाइक 2026 में आने वाली है और ये उन राइडर्स के लिए खासतौर पर डिजाइन की गई है जिन एडवेंचर पसंद है जो सिटी से लेकर फॉरेस्ट तक सफर करना चाहते तो Kawasaki KLE500 2026 उनके लिए बहुत ही ज्यादा खास रहने वाली है इसमें काफी माडर्न फीचर्स को ऐड किया गया है जो इस बाइक को और भी शानदार बनाता है। 

इंजन और परफॉर्मेंस मिलेंगे बेहतर

अगर इसके इंजीनियर परफॉर्मेंस की बात करें तो दोनों ही आपको काफी बेहतर मिलने वाले हैं। इस बाइक में नया 471cc का पैरलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है जो 45 bhp पावर और 43 Nm टॉर्क जनरेट करता है। 

• इस में 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिपर क्लच दिया गया है जिससे गियर शिफ्टिंग स्मूद और सेफ रहती है।

Kawasaki India Official website

ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा बढ़िया

Kawasaki KLE500 2026 में आपको ग्राउंड क्लीयरेंस पर काफी बढ़िया मिलने वाला है। KLE500 की हाइट 860mm है और ग्राउंड क्लीयरेंस 220mm तक मिलेगा इस मतलब है कि यह बड़े-बड़े गड्ढों और पत्थरों पर भी आसानी से निकल जाएगी। इस का लंबा ट्रैवल सस्पेंशन आगे 190mm और पीछे 180mm रहेगा। 

डिजिटल फीचर्स होंगे ऐड

इस बाइक में आपको डिजिटल फीचर्स में कोई कमी नहीं मिलेगी। बाइक में 5 इंच का फुल-कलर TFT डिस्प्ले है जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन और कॉल अलर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। 

• इस में ड्यूल-चैनल ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल और दो राइडिंग मोड दिए गए हैं। इस का LED लाइटिंग पूरे सेटअप में है। 

READ MORE - Honda Rebel 300 बाइक भारत में जल्द आयेगी E-Clutch टेक्नोलॉजी के साथ जानें कीमत

Kawasaki India Official website

फ्यूल टैंक और रेंज मिलेगी बेहतर

Kawasaki KLE500 2026 में आपको टोटल 21 लीटर तक का बड़ा फ्यूल टैंक मिलेगा जिससे एक बार फुल करने पर 450-500 किमी तक की रेंज मिल सकती है। इस का हाईवे पर माइलेज लगभग 24-26 kmpl रहने का अंदाजा है जबकि ऑफ-रोड में ये 20 kmpl के आसपास रह सकता है।  

ब्रेकिंग और सेफ्टी सिस्टम 

इसमें आपकी सेफ्टी का बहुत अच्छा ध्यान रखा गया है। इस के फ्रंट में 320mm ड्यूल डिस्क और रियर में 240mm सिंगल डिस्क ब्रेक लगे हैं। इस में ड्यूल-चैनल ABS बारिश या कीचड़ में भी काफी अच्छा कंट्रोल देता है। इस के ऑफ-रोड मोड में रियर ABS को डिसेबल किया जा सकता है।  

Kawasaki India Official website

मिलेंगे कलर ऑप्शंस 

Kawasaki KLE500 2026 लॉन्च करने के बाद इसमें आपको तीन कलर मिलेंगे जिसमें मेटैलिक ग्रीन, कार्बन ब्लैक और एडवेंचर ऑरेंज जैसे कलर शामिल है। यह कलर्स इसे और यूनिक लुक देंगे। 

जानें लॉन्च डेट

अगर आप इसकी लांच होने का वेट कर रहे हैं तो आपको बता दें कि कावासाकी KLE500 को भारत में मार्च 2026 में लॉन्च करने की न्यूज़ सामने आई हैं सबसे पहले कंपनी इसे ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करेगी उसके बाद में इसे इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। 

क्या रहेगी प्राइस 

अगर आप Kawasaki KLE500 2026 खरीदने का सोच रहे हैं और प्राइस के बारे में जानना चाहते हैं तो इस की एक्स-शोरूम दिल्ली में शुरुआती कीमत ₹5.8 लाख रुपये रखी जा सकती है। वहीं इसके टॉप वैरिएंट की कीमत थोड़ी सी ज्यादा रहेगी इस के टॉप वैरिएंट में एडवांस्ड फीचर्स के वजह से ये ₹6.5 लाख तक जा सकती है। 

• इस कीमत का केवल आईडिया लगाया गया है इसकी ऑफिशियल कीमत कंपनी के द्वारा रिवील कर दी जाएगी। 

READ MORE - Tata Sierra होगी नवंबर में लॉन्च ट्रिपल स्क्रीन सेटअप सिस्टम के साथ मिलेंगे कई बेहतर फीचर्स

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.