JBL Tour One M3 Smart Tx आया मार्केट में प्रीमियम साउंड के साथ पाएं फास्ट चार्जिंग बैटरी
JBL Tour One M3 Smart Tx को 8 अक्टूबर 2025 को किफायती कीमत में लॉन्च कर दिया गया है इसमें आपको क्लियर साउंड और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बैटरी के साथ बहुत कंफर्टेबल डिजाइन मिलेगी।
JBL Tour One M3 Smart Tx आया मार्केट में प्रीमियम साउंड के साथ पाएं फास्ट चार्जिंग बैटरी
JBL ने हाल ही में भारत में स्पेशल वेरिएंट Tour One M3 Smart Tx लॉन्च किया है। जिन्हें भी म्यूजिक सुनना पसंद है उनके लिए यह बहुत ही ज्यादा खास रहने वाला है क्योंकि इसमें एक तो आपको नॉइस कैंसिलिंग का ऑप्शन मिलेगा उसके अलावा इसमें साउंड बहुत ही क्लियर है और बैटरी भी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आई है।
स्टाइलिश और कम्फर्टेबल डिजाइन
JBL Tour One M3 का डिजाइन प्रीमियम फील देता है इसमें ओवर ईयर स्टाइल में सॉफ्ट ईयर कप्स दिए गए हैं जिसकी वजह से अगर आप इसे घंटे तक भी पहनते हैं तो भी आपके कानों में दर्द नहीं होगा। इसका वजन लाइट रखा गया है ताकि ट्रैवलर्स को आसानी हो।
मिलेगा क्रिस्टल क्लियर साउंड
अगर इसके साउंड की बात करें तो JBL Tour One M3 में 40mm मिका ड्राइवर्स लगे हैं जो डीप बास और बैलेंस्ड मिड्स साउंड आपको देंगे। Hi-Res Bluetooth और लॉसलेस ऑडियो सपोर्ट से आप स्टूडियो-लेवल साउंड एक्सपीरियंस ले सकते हैं। JBL का स्पेशल ट्यूनिंग इसे पॉप, रॉक या क्लासिकल हर जॉनर के लिए परफेक्ट बनाता है।
मिलेगा ट्रू ANC 2.0
इसकी सबसे खास बात है इसका True Adaptive Noise Cancelling 2.0 फीचर जो 8 माइक की मदद से रीयल-टाइम में बाहर के शोर को ब्लॉक करता है। आप चाहे मेट्रो में हों या एयरपोर्ट पर ये ANC ट्रैफिक या विंड नॉइज को 99% तक कट करता है। इस में ANC ऑफ करने पर भी साउंड क्वालिटी में कोई फर्क नहीं पड़ता है।
READ MORE - Google ने हाल ही में लॉन्च किया Gemini Ai Nest डोरबेल और Nest कैमरा जानें कीमत
JBL Spatial 360 साउंड
JBL Spatial 360 टेक्नोलॉजी में साउंड 360 डिग्री इमर्सिव लगता है। आप जैसे ही अपना सिर घुमाते हैं साउंड उसके साथ एडजस्ट हो जाता है आप को चाहे कंसर्ट फील करना हो या पॉडकास्ट सुनना हो यह आपको बहुत ही अच्छा एक्सपीरियंस देगा।
मिलेगी बढ़िया बैटरी लाइफ
JBL Tour One M3 की बैटरी लाइफ जबरदस्त है इस में ANC ऑन होने पर भी 70 घंटे तक चलती है। इस में 5 मिनट की फास्ट चार्जिंग से 5 घंटे का प्लेबैक मिल जाता है। इस में USB-C चार्जिंग और 3.5mm केबल सपोर्ट से वायर्ड मोड में अनलिमिटेड प्ले टाइम मिलता है।
मिलेगी शानदार कनेक्टिविटी
इसमें आपको शानदार कनेक्टिविटी देखने को मिलेगी। जिस में Bluetooth 5.3 के साथ ड्यूल डिवाइस कनेक्शन मुकेगा। इसे आप फोन और लैपटॉप दोनों से स्विच कर सकते हैं। JBL Headphones ऐप से EQ सेटिंग्स और VoiceAware कंट्रोल कर सकते है। इस में Smart Talk फीचर से बात करते ही म्यूजिक पॉज हो जाता है।
लॉन्च डेट और बिक्री
JBL Tour One M3 सीरीज को 8 अक्टूबर 2025 को भारत में लॉन्च किया गया। अगर आप इसे खरीदने का सोच रहे हैं तो आप इसे इसके ऑफिशल वेबसाइट और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे अमेज़न और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं यह कुछ ऑफलाइन स्टोर्स पर भी मिल जाएंगे।
कीमत मिलेगी किफायती
JBL Tour One M3 की बेस वैरिएंट की कीमत 34999 रुपये रखी गई है। इसके JBL Tour One M3 Smart Tx की कीमत की बात करे तो यह ₹39999 है। इसकी यह कीमत इसमें दिए गए एडवांस्ड फीचर्स को देखते हुए काफी सही लगती है यह आपको तीन कलर में देखने को मिलेगा जिस में ब्लैक, मोजा और ब्लू कलर्स शामिल है।
READ MORE - Amazon Fire TV Stick 4K आया मार्केट में Wi-Fi 6 टेक्नोलॉजी के साथ होगा AI पावर्ड