Itel A90 Limited Edition हुआ लॉन्च किफायती कीमत में मिलेगा तगड़ा स्टोरेज

Itel A90 Limited Edition को लांच किया जा चुका है आप कम कीमत में शानदार फीचर्स चाहते हैं तो यह आपके लिए बेहतर है इसमें आपको 128 जीबी स्टोरेज और बेहतरीन सेल्फी कैमरा तगड़ी बैटरी के साथ मिलने वाला है।

Nov 15, 2025 - 00:39
Itel A90 Limited Edition हुआ लॉन्च किफायती कीमत में मिलेगा तगड़ा स्टोरेज
Itel India Official Website

Itel A90 Limited Edition हुआ लॉन्च किफायती कीमत में मिलेगा तगड़ा स्टोरेज 

Itel A90 Limited Edition को अभी हाल ही में लॉन्च किया गया है इसकी कीमत बहुत ही कम रखी गई और इसमें जो फीचर्स और स्टोरेज दिया गया है वह काफी तगड़े है। अगर आप कम बजट में बेहतरीन फीचर्स वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए काफी ज्यादा बेहतर साबित होगा इसके फीचर्स और कीमत के बारे में आपको डिटेल्स में इस आर्टिकल में बताते है। 

डिजाइन में मिलेगी प्रीमियम फील

Itel A90 Limited Edition का डिजाइन देखते ही बनता है। इस में ग्लॉसी फिनिश बैक पैनल पर ग्रेडिएंट कलर पैटर्न है इस में 6.6 इंच का बड़ा डिस्प्ले बेजल लेस डिजाइन के साथ आता है। 

• इस का वजन सिर्फ 190 ग्राम है इसलिए ऐसा आसानी से हाथ में पड़ सकते हैं इस स्मार्टफोन पर Limited Edition का बैज भी लगा है जो इसे और यूनिक बनाता है।

स्टोरेज और एक्सपैंडेबल मेमोरी

Itel A90 Limited Edition में आपको स्टोरेज बहुत अच्छा मिलेगा इस वैरिएंट में 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है जिसमें आप ढेर सारी ऐप्स, फोटोज, वीडियोज और गाने स्टोर कर सकते हैं। 

• अगर और स्टोरेज चाहिए तो माइक्रोएसडी कार्ड से 512GB तक बढ़ा सकते हैं। डेली के यूज में आपको स्टोरेज फुल वाली प्रॉब्लम का सामना नहीं करना पड़ेगा। 

Itel India official Website

शानदार डिस्प्ले एक्सपीरियंस

इस में आपको काफी शानदार डिस्प्ले एक्सपीरियंस मिलने वाला है। इस में 6.6 इंच HD+ IPS डिस्प्ले रेजोल्यूशन 720x1612 पिक्सल के साथ आता है। 

• इस की ब्राइटनेस 400 निट्स तक जाती है इसलिए धूप में भी स्क्रीन साफ दिखती है। यह स्मार्टफोन आपको मल्टी टच सपोर्ट के साथ मिलने वाला है। 

READ MORE - Huawei Mate 70 Air होगा लॉन्च स्टाइलिश डिजाइन के साथ मिलेगा तगड़ा कैमरा सिस्टम

परफॉर्मेंस मिलेगी शानदार

Itel A90 Limited Edition फोन में Unisoc SC9863A ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जो 1.6GHz स्पीड पर चलता है। वहीं इस में 4GB RAM के साथ मल्टीटास्किंग आसान हो जाती है इसमें आप मल्टीप्ल एप्स एक साथ चला सकते हैं यह बिल्कुल भी हैंग नहीं होगा। 

• इसमें आपको काफी स्मूद एक्सपीरियंस मिलने वाला है। Itel का अपना ऑप्टिमाइजेशन सॉफ्टवेयर बैटरी और परफॉर्मेंस को बैलेंस रखता है।

Itel India official Website

कैमरा फीचर्स मिलेंगे शानदार 

इस में पीछे की तरफ 13MP + 0.3MP डुअल कैमरा सेटअप है। इस में दिन की रोशनी में फोटोज शार्प और कलरफुल आती हैं। इस में नाइट मोड भी दिया गया है जो कम रोशनी में बेहतर परफॉर्मेंस देता है। 

• इस के फ्रंट में 8MP सेल्फी कैमरा ब्यूटी मोड के साथ आता है यह वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए परफेक्ट है। यह 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ आता है।

लंबी चलने वाली बैटरी

इस में 5000mAh की बड़ी बैटरी एक बार चार्ज करने पर 2 दिन तक आराम से चल जाती है। अगर आप इसे नॉर्मल यूज में लेते है तो इस में 7-8 घंटे स्क्रीन ऑन टाइम मिलता है। इस में 10W चार्जर इनबॉक्स में मिलता है जो 2.5 घंटे में फुल चार्ज कर देता है। 

Itel India official Website

सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी फीचर्स

यह Android 13 पर चलता है जो लाइटवेट है और कम रैम में भी स्मूथ चलता है। Itel का कस्टम UI काफी क्लियर है इस में फेस अनलॉक और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दोनों हैं इस से फोन अनलॉक करना जल्दी से हो पाएगा। 

जानें लॉन्च प्राइस 

Itel A90 Limited Edition की लॉन्च प्राइस जानकर आप हैरान हो जाएंगे क्योंकि इसे बहुत ही की पार्टी के मत में लॉन्च किया गया है इस की लॉन्च प्राइस ₹6999 है। लिमिटेड एडिशन होने की वजह से जल्दी बिक सकता है इसलिए ऑफर्स चेक करते रहें।

READ MORE - अब Google Gemini 2.5 Pro मिलेगा 50 करोड़ से भी ज्यादा Jio यूजर्स को बिल्कुल फ्री

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.