युवाओं में देखा जा रहा लगातार Eye Dryness बढ़ा रहा टेंशन जानें सिम्पटम्स और उपाय
Eye Dryness इन दोनों बहुत ही ज्यादा देखा जा रहा है अगर आप इसे शुरू में ही कंट्रोल नहीं करते हैं तो आगे जाकर यह सिंड्रोम बन जाता है आप अपनी लाइफ स्टाइल में चेंज करके इसे सही कर सकते हैं।
युवाओं में देखा जा रहा लगातार Eye Dryness बढ़ा रहा टेंशन जानें सिम्पटम्स और उपाय
आंखों में ड्राइनेस आज के टाइम में इतनी ज्यादा बढ़ती जा रही है कि यह अब नॉर्मल लगने लग गई है लेकिन अगर आप शुरू में ही इस पर ध्यान देंगे तो इसे कंट्रोल कर लेंगे तो यह बढ़ने से रुक सकती है क्योंकि आगे जाकर यह और भी ज्यादा प्रॉब्लम क्रिएट करती है इस के सिंप्टम्स और उपाय के बारे में आपको डिटेल्स में इस आर्टिकल में जानकारी देंगे।
Eye Dryness के कारण
आंखों में सूखापन आने के काफी सारे कारण हो सकते हैं खासकर तो इसमें लाइफस्टाइल मायने रख रहा है। अगर आप लंबे समय तक मोबाइल-लैपटॉप देखते है या एसी में रहते है , धूल , कम पानी पीने और बढ़ती उम्र के कारण यह सब देख जाता है।
• पहले यह प्रॉब्लम सिर्फ 50+ उम्र वालों को होती थी अब 25-30 साल के युवाओं में भी आम हो गई है।
जानें इसके सिंप्टम्स
अगर आप इसके सिम्टम्स जानना चाहते हैं तो आपको बता दे किसके सिम्टम्स आपको शुरू में ही पता चल जाएंगे जिसमें अगर आपको बार-बार आंखों में रेट चुभने जैसा महसूस होता है या आंखें लाल हो जाती है रोशनी को देखते ही आपकी आंखें चुभने लगती हैं इसके अलावा अगर स्क्रीन देखते समय धुंधला दिखता है या रात में गाड़ी चलाते समय आपको लाइट फैली हुई लगती है तो आपको यह दिक्कत हो सकती है।
20-20-20 का रूल
अगर आप इससे छुटकारा पाना चाहते हैं आपको शुरुआती स्टेज में ही इसकी जानकारी हो गई तब आसानी से से दूर रह सकते हैं इसके लिए आपको हर 20 मिनट में 20 सेकंड के लिए 20 फीट दूर देखें। यह सबसे आसान और सबसे अच्छा तरीका है।
• आप चाहे तो ऑफिस में अलार्म लगा लें क्योंकि 100 में से 90 लोग इसी से आराम पा जाते हैं।
READ MORE - युवाओं में होता जा रहा बहुत ही आम Arthritis जानें इसके सिंप्टम्स और इसके उपाय
पलकों को झपकाए
जब भी हम काम कर रहे होते हैं या स्क्रीन पर देख रहे होते तो हम अपनी पलक बहुत कम झपकाते हैं जिसकी वजह से भी यह दिक्कत हो जाती है। स्क्रीन देखते समय हम 15-20 बार प्रति मिनट की बजाय सिर्फ 4-5 बार पलक झपकाते हैं।
• आप हर 4-5 सेकंड में पूरी पलक झपकाएँ। आपको शुरुआत में अजीब लगेगा लेकिन 7 दिन में आदत पड़ जाएगी और सूखापन 50% तक कम हो जाएगा।
बॉडी को रखे हाइड्रेटेड
अगर आपके शरीर में पानी की कमी है तो सीधी सी बात है क्या आपको आंखों में सूखापन की दिक्कत जरूर होगी इसलिए आपको अपनी बॉडी को हाइड्रेटेड रखना चाहिए अगर आप बाहर कहीं जाते हैं तो आपको अपने साथ में पानी की बोतल रखनी चाहिए।
• इसके लिए कम से कम 10-12 गिलास पानी जरूर पिएँ। सुबह उठते ही 2 गिलास गुनगुना पानी पीने से आँखों को अंदर से नमी मिलती है।
अच्छी डाइट लें
अगर आप चाहे तो अपनी डाइट को सही करके भी अपनी आंखों की प्रॉब्लम को दूर कर सकते हैं। इस के लिए ओमेगा-3 से भरपूर चीजें जरूर खाएं जिस में अखरोट, अलसी के बीज और चिया सीड्स शामिल हैं इसके अलावा सैल्मन मछली या फिश ऑयल कैप्सूल भी ले सकते हैं या कैप्सूल आपको डॉक्टर से कंसल्ट करने के बाद ही लेना चाहिए।
READ MORE - National Epilepsy Day 2025 में रखें कुछ बातों का ध्यान मिर्गी के डर को करे दूर