IDFC First Bank Q2 Results आए सामने दिखी शानदार ग्रोथ के साथ राजस्व में वृद्धि

IDFC First Bank Q2 Results काफी ज्यादा चौंकाने वाले रहे हैं हालांकि यह बैंक की काफी ज्यादा पॉजिटिविटी को दिखाता है इसके साथ ही निवेशकों के भरोसे कोई और भी ज्यादा गहरा करता है।

Oct 19, 2025 - 21:22
IDFC First Bank Q2 Results आए सामने दिखी शानदार ग्रोथ के साथ राजस्व में वृद्धि
IDFC Official Website

IDFC First Bank Q2 Results आए सामने दिखी शानदार ग्रोथ के साथ राजस्व में वृद्धि 

IDFC First Bank के Q2 जुलाई-सितंबर 2025 के नतीजे सामने आ चुके हैं अगर इसके रिजल्ट की बात करो तो यह पिछले साल की तुलना में काफी ज्यादा अच्छे हैं इसके रिजल्ट से जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल्स में बताते हैं कि इसमें कितनी ग्रोथ देखने को मिली है और इसके राजस्व में कितनी वृद्धि हुई है। 

IDFC First Bank Q2 नतीजे 2025

IDFC First Bank ने वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किये जिसमें अगर मुनाफे की बात करें तो बैंक में काफी अच्छा मुनाफा देखने को मिला है इसके साथ ही इसके बिजनेस में भी काफी शानदार वृद्धि देखने को मिली है जो कि इसकी मजबूती के साथ-साथ इसकी स्टेबिलिटी को भी दिखाती है। 

शुद्ध मुनाफे में हुई वृद्धि

इस बैंक के शुद्ध मुनाफे में भी काफी अच्छी वृद्धि देखने को मिली है। इस तिमाही में बैंक का शुद्ध मुनाफा ₹352 करोड़ रहा जो पिछले साल इसी अवधि के ₹201 करोड़ की तुलना में 75% ज्यादा है। यह बैंक में हो रहे लगातार सुधार को दिखाता है इसके साथ IDFC First Bank Q2 Results भी बताते है कि कंपनी अपने ग्रोथ की तरफ ध्यान दे रही है। 

The News Tv India Official

कुल राजस्व में दिखी वृद्धि

बैंक के राजस्व में भी अच्छी खासी वृद्धि देखने को मिली है। बैंक का कुल राजस्व इस तिमाही में ₹9940 करोड़ तक बढ़ गया जो पिछले साल के ₹8890 करोड़ के मुकाबले 11.7% ज्यादा है। यह लगातार अपनी स्थिति को मजबूत कर रही है। 

READ MORE - LG इलेक्ट्रॉनिक्स IPO अलॉटमेंट स्टेटस करें चेक जानें GMP और IPO से जुड़ी सभी इंपॉर्टेंट डेट्स

CASA अनुपात में सुधार

इस के CASA के अनुपात में भी काफी सुधार देखने को मिला है जो कि पहले से काफी अब बेहतर हो गया है। करेंट अकाउंट और सेविंग्स अकाउंट का अनुपात बढ़कर 50.07% हो गया है जो बैंक की मजबूत स्ट्रक्चर को दिखाता है। 

• इस बैंक के IDFC First Bank Q2 Results के बाद निवेशक इस तरफ काफी ज्यादा ध्यान दे रहे हैं और जिन निवेशकों ने इसमें इन्वेस्ट किया है उनमें खुशी की लहर है। 

The News Tv India Official

नेट इंटरेस्ट मार्जिन में बदलाव

नेट इंटरेस्ट मार्जिन में भी काफी अच्छा खासा बदलाव देखने को मिला है अगर इसके नेट इंटरेस्ट मार्जिन की बात करें तो यह 5.59% है जो पिछले वर्ष की तुलना में थोड़ा कम है लेकिन कम होने के बाद भी बैंक की जो इनकम है उसमें काफी स्टेबिलिटी बनी हुई है जिसकी वजह से निवेशकों का ध्यान इसकी तरफ काफी ज्यादा आकर्षित हो रहा है। 

The News Tv India Official

प्रोविजनिंग में कमी

इस बैंक की सबसे अच्छी बात यह है कि इस बैंक में प्रोविजनिंग में कमी देखने को मिली है इस पर कंपनी ने खास ध्यान दिया है ताकि वह अपनी ग्रोथ को आगे बढ़ा सके। 

• बैंक ने इस तिमाही में प्रोविजनिंग पर खर्च में करीब 12.5% की कमी की अपने आप में काफी बड़ी बात है इसके साथ ही है इसके जोखिम के अच्छे मैनेजमेंट को भी दिखाता है।  

अगर आपको IDFC First Bank Q2 Results से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है फिर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही अगर आपका कोई प्रश्न है सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। 

READ MORE - रुबिकॉन रिसर्च आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस जानें आईपीओ की इंपोर्टेंट डेट्स आई सामने

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.