ICICI Prudential AMC आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस आज हो सकता है फाइनल

ICICI Prudential AMC आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने का प्रोसेस बहुत ही आसान है आज इसके फाइनल होने की उम्मीद है जिन्हें शेयर्स अलर्ट नहीं किए जाएंगे उन्हें रिफंड मिल जाएगा।

Dec 18, 2025 - 15:03
ICICI Prudential AMC आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस आज हो सकता है फाइनल
News Tv India Official

ICICI Prudential AMC आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस आज हो सकता है फाइनल 

ICICI Prudential AMC आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस का निवेशक काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं लेकिन उनका इंतजार अभी यह खत्म होने वाला है क्योंकि इसका एलॉटमेंट स्टेटस आज फाइनल हो सकता है। इसका पूरा डाटा भी सामने आ चुका है जो की एक तरीके से निवेशकों का आईडिया दे देगा इसके बारे में सभी जानकारी आपको डिटेल्स में बताते हैं। 

आईपीओ का बेसिक ओवरव्यू

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी भारत की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में से एक है जिसका आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल था। अगर इसके इश्यू की बात करें इस का कुल इश्यू 10602 करोड़ रुपये का था। 

• यह इश्यू 12 दिसंबर को खुला और 16 दिसंबर को बंद हुआ जबकि लिस्टिंग 19 दिसंबर को हो सकती है। वहीं इस का प्राइस बैंड 2061 से 2165 रुपये प्रति शेयर रखा गया था।

अलॉटमेंट की तारीख और प्रोसेस

इसका अलॉटमेंट 17 दिसंबर को फाइनल होगा जिसमें रजिस्ट्रार वैलिड एप्लीकेशन्स को कटऑफ प्राइस पर चेक कर शेयर डिस्ट्रीब्यूट कर देगा। इस में शेयरधारकों को शेयर्स अलॉट कर दिए जाते हैं वहीं अगर रिफंड की बात करें तो रिफंड और शेयर क्रेडिट 18 दिसंबर तक पूरा हो जाएगा।

News Tv India Official

कैटिगरी शेयर डिस्ट्रीब्यूशन 

अगर इसके कैटेगरी शेयर डिस्ट्रीब्यूशन की बात करें तो क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) को 50% तक मिकेगा वहीं रिटेल इनवेस्टर्स को कम से कम 35% और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स को 15% आवंटित किया गया। इस में आईसीआईसीआई बैंक शेयरहोल्डर्स के लिए 5% यानी 2448649 शेयर अलग से रिजर्व थे।

अलॉटमेंट चेक कैसे करें

अगर आप अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो यह प्रक्रिया बहुत ही आसान है आप घर बैठे अपने मोबाइल से इस चैट कर सकते हैं। इस में अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के लिए रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाकर आपको अपनी डिटेल्स डालनी है। 

• जिस में PAN, डिपॉजिटरी नंबर या एप्लीकेशन नंबर डालें। इसके बाद सबमिट कर दिया आपका जो भी स्टेटस होगा वह सामने आ जाएगा। 

News Tv India Official

READ MORE - KSH International का IPO होगा 16 दिसंबर को ओपन जानें प्राइस बैंड

मिलेंगे लाइव अपडेट 

अगर आप लाइव अपडेट लेना चाहते हैं तो आसानी से NSE या BSE की साइट्स पर लाइव अपडेट ले सकते है वहां आपको लाइव अपडेट मिलेंगे। अगर इसका एलॉटमेंट स्टेटस जारी कर दिया जाता है तो स्टेटस आने के बाद डिमैट में शेयर दिखेंगे।

क्या उम्मीद करें लिस्टिंग पर

19 दिसंबर को लिस्टिंग पर प्रीमियम लिस्टिंग की संभावना है, क्योंकि कंपनी की वैल्यूएशन मजबूत है। रिफंड न मिलने पर शेयर डिमैट में आ जाएंगे। लॉन्ग टर्म के लिए फंड मैनेजमेंट सेक्टर अच्छा लग रहा है।

News Tv India Official

निवेशकों के लिए सलाह

जिन भी निवेशकों ने इस में निवेश किया है उन्हें अगर अलॉटमेंट ना मिले तो आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसका पैसा जो भी अपने लगाया है उसे आपको रिफंड कर दिया जाएगा। फंड हाउस की ग्रोथ से लॉन्ग टर्म होल्डर्स फायदे में रहेंगे।

READ MORE - मीशो आईपीओ अलॉटमेंट डेट्स आई सामने पहले ही दिन देखने को मिल जबरदस्त रेस्पॉन्स

अगर आपको ICICI Prudential AMC आईपीओ अलॉटमेंट से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो सपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.