मीशो आईपीओ अलॉटमेंट डेट्स आई सामने पहले ही दिन देखने को मिल जबरदस्त रेस्पॉन्स
Meesho IPO इन दोनों बहुत ही ज्यादा चर्चा में बना हुआ है क्योंकि इसमें निवेशकों मैं बहुत ज्यादा इंटरेस्ट नहीं दिखाया है जो किस कंपनी की बहुत ही स्ट्रांग स्थिति के बारे में बताती हैं।
मीशो आईपीओ अलॉटमेंट डेट्स आई सामने पहले ही दिन देखने को मिला जबरदस्त रेस्पॉन्स
मीशो आईपीओ का अलॉटमेंट बहुत ज्यादा चर्चा में बना हुआ है यह ई कॉमर्स कंपनी का पहला बड़ा पब्लिक इश्यू है जिसे लेकर निवेदक बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड है और अपनी बहुत ही जबरदस्त रुचि भी दिखाई है अगर आपने भी इसमें आवेदन किया है तो आपको इससे जुड़ी सभी जानकारी होनी चाहिए।
आईपीओ की इंपोर्टेंट डेट्स
अगर आप भी इसके निवेशक है तो आपको इसके आईपीओ की सभी डेट्स की जानकारी होनी चाहिए। मीशो आईपीओ 3 दिसंबर 2025 को खुला और 5 दिसंबर 2025 को बंद हुआ।
• इस का अलॉटमेंट 8 दिसंबर को फाइनल होगा और रिफंड 9 दिसंबर को जारी होगा। आपके डीमैट अकाउंट में शेयर 9 दिसंबर को आएंगे और वहीं अगर लिस्टिंग की बात करें तो लिस्टिंग 10 दिसंबर को एनएसई और बीएसई पर होगी।
प्राइस बैंड और लॉट साइज
इस के शेयर की कीमत 105 से 111 रुपये प्रति शेयर फिक्स की गई है। इस का न्यूनतम लॉट साइज 135 शेयर है यानी रिटेल निवेशकों को कम से कम 14985 रुपये निवेश करने पड़े। वहीं यह साइज छोटे निवेशकों के लिए सुविधाजनक बनाया गया ताकि ज्यादा लोग इस में हिस्सा ले सकें।
आईपीओ का शेप और हिस्सेदारी
अगर इस आईपीओ के कुल हिस्सेदारी की बात करें तो कुल आईपीओ साइज 5421 करोड़ रुपये है जिसमें 4250 करोड़ का फ्रेश इश्यू और 1171 करोड़ की ऑफर फॉर सेल शामिल है।
• इस कंपनी का वैल्यूएशन ऊपरी प्राइस पर करीब 50100 करोड़ रुपये आंका गया। यह फंड कंपनी के विस्तार और ऑपरेशंस के लिए यूज होगा।
READ MORE - लेंसकार्ट के Q2 नतीजे में दिखा शानदार उछाल राजस्व में भी दिखी तेजी से ग्रोथ
सब्सक्रिप्शन का जबरदस्त रिस्पॉन्स
इसमें निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिला है। IPO को पहले दिन ही 2.46 गुना सब्सक्रिप्शन मिला वहीं इस के रिटेल में 4.13 गुना और एनआईआई में 1.90 गुना और क्यूआईबी में 2.18 गुना सब्सक्रिप्शन देखने को मिला।
• इस में कुल मिलाकर तीन दिनों में रिकॉर्ड मांग रही जो लिस्टिंग पर अच्छा प्रीमियम दे सकती है। इतना स्ट्रांग रिस्पॉन्स निवेशकों के भरोसे को दिखाता है।
Meesho IPO GMP
अगर इस के GMP की बात करें तक इस का ग्रे मार्केट प्रीमियम करीब 40 रुपये है। इस का जीएमपी स्ट्रांग रहने से शेयर लिस्टिंग पर प्रीमियम पर खुल सकता है। वैसे यह ऑफिशियल नहीं होता यह चेंज होता रहता है लेकिन फिर भी आपको एक आईडिया लग जाता है।
अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करें
अब अगर आप अपना एलॉटमेंट स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो यह बहुत ही सिंपल प्रोसेस है आप घर बैठे अपने मोबाइल से ही इसे चेक कर सकते हैं।
• इस का सबसे आसान तरीका है कि आपको केफिन टेक्नोलॉजीज की वेबसाइट पर जाना है जहां PAN, डीमैट डिटेल्स भरनी है। इस के अलावा एनएसई पर इक्विटी आईपीओ बिड डिटेल्स चुनें इस में कंपनी नाम सिलेक्ट कर PAN और एप्लीकेशन नंबर डालें।
• अगर आप चाहें तो बीएसई या आईपीओजी जैसे प्लेटफॉर्म पर भी चेक कर सकते है इस से स्टेटस दिख जाएगा।
जल्द मिलेगा आपको रिफंड
इस में अलॉटमेंट के बाद अगर आपको शेयर्स क्रेडिट नहीं होते हैं तो आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है नॉन-अलॉटीज को 9 दिसंबर तक रिफंड उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
READ MORE - जेपी पावर शेयर प्राइस ने खींचा निवेशकों का ध्यान देखने को मिला उतार चढ़ाव