हीरो विदा VX2 गो न्यू वेरिएंट हुआ लॉन्च अब कम कीमत में मिलेगी ज्यादा रेंज जानें फीचर्स
Hero Vida VX2 Go को लांच किया जा चुका है लांच होने के बाद से ही काफी तहलका मचा रही है क्योंकि इसमें आपको एडवांस लेवल के फीचर्स और टेक्नोलॉजी देखने को मिलेंगे इसमें कलर ऑप्शंस भी शामिल है।
हीरो विदा VX2 गो न्यू वेरिएंट हुआ लॉन्च अब कम कीमत में मिलेगी ज्यादा रेंज जानें फीचर्स
हीरो मोटोकॉर्प ने इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में एक बार फिर धमाका किया है। अभी हाल ही में कंपनी ने अपनी पॉपुलर विदा सीरीज में नया वेरिएंट लॉन्च किया है जिसका नाम Hero Vida VX2 Go है। यह स्कूटर उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जिन्हें डेली आने जाने के लिए किफायती ई स्कूटर चाहिए। इस मॉडल में आपको काफी एक्स्ट्रा फीचर्स भी मिलेंगे इसके बारे में आपको डिटेल्स में बताते है।
डिजाइन और लुक
Hero Vida VX2 Go का डिजाइन काफी सिंपल मिलेगा लेकिन यह काफी अट्रैक्टिव भी है इसमें आगे की तरफ एलईडी हेडलैंप और डीआरएल स्ट्रिप दी गई है। इसका बॉडी पैनल हल्के शेड्स में हैं जो कि सफेद, नीला और ग्रे कलर है।
• इस की सीट की लंबाई अच्छी है जिससे दो लोग आराम से बैठ सकते हैं। इस का कुल वजन सिर्फ 92 किलो है जो इसे चलाने में आसान बनाता है।
बैटरी और रेंज
इस स्कूटर में आपको बैटरी अच्छी मिलेगी जिसकी वजह से इसकी रेंज अच्छी रहेगी। इस स्कूटर में 1.5 kWh की लिथियम-आयन बैटरी लगी है। कंपनी का कहना है कि एक चार्ज में 100 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी। अगर चार्जिंग की बात करें तो बैटरी को घरेलू सॉकेट से 0-80% तक चार्ज करने में करीब 4 घंटे लगते हैं।
मोटर और परफॉर्मेंस
इसकी मोटर का परफॉर्मेंस दोनों ही बैटर है। इस में 250 वाट की हब मोटर दी गई है जो टॉप स्पीड 45 किमी/घंटा तक पहुंचाती है। यह स्पीड शहर के लिए काफी है।
• इस में दो राइडिंग मोड दिए गया है जिस में इको और स्पोर्ट अवेलेबल है इस के इको मोड में बैटरी ज्यादा बचती है जबकि इस के स्पोर्ट मोड में तेज एक्सेलरेशन मिलता है।
READ MORE - Honda Elevate Adv Edition में मिलेगा एंडवेंचरस एक्सटीरियर और शानदार फीचर्स
फीचर्स मिलेंगे तगड़े
इस स्कूटर में काफी तगड़े फीचर्स दिए गए हैं। स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जो स्पीड, बैटरी लेवल और रेंज दिखाता है। इस में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ मोबाइल ऐप से लोकेशन ट्रैकिंग, जियोफेंसिंग और रिमोट लॉक-अनलॉक की सुविधा दी गई है। इस के अलावा इस में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है।
मिलेंगे 3 कलर ऑप्शन्स
इसमें आपको तीन बहुत ही अट्रैक्टिव कलर्स देखने को मिलने वाले हैं जिसमें आर्कटिक व्हाइट, मिडनाइट ब्लू और स्टील ग्रे कलर शामिल है। इस के हर रंग में मैट फिनिश दी गई है जो स्क्रैच कम दिखाती है।
जानें लॉन्च डेट और अवेलेबिलिटी
Hero Vida VX2 Go को 10 नवंबर 2025 को ऑफीशियली तौर पर लॉन्च किया गया है। लांच होने के बाद से यह काफी ज्यादा चर्चा में है इसे हीरो डीलरशिप पर तुरंत अवेलेबल करा दिया गया है और सिर्फ इतना ही नहीं इसकी ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू की जा चुकी है अगर इसकी डिलीवरी की बात करें तो दिसंबर के पहले वीक से इसकी डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी।
लॉन्च प्राइस और वैरिएंट्स
Hero Vida VX2 Go की कीमत काफी किफायती रखी गई है इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹74999 रखी गई है। यह कीमत इसे सेगमेंट में सबसे किफायती ऑप्शन बनाती है। इस का फिलहाल सिर्फ एक वैरिएंट अवेलेबल है लेकिन कंपनी जल्दी ही इसकी हाई स्पीड वाला वर्जन लाने का भी सोच रही है जिसके बारे में जल्दी ही बता दिया जाएगा।
READ MORE - Tata Sierra SUV 2025 नवंबर में होगी भारत में लॉन्च डिजाइन और फीचर्स आए सामने