प्लेस्टेशन 5 स्लिम डिजिटल एडिशन की कीमत में हुई शानदार कटौती , ऑफर लिमिटेड टाइम तक
Ps5 Price Drop की वजह से गेमर में खुशी की लहर है क्योंकि इसमें काफी बड़ा डिस्काउंट आपको मिलने वाला है जिसके साथ आपको बैंक ऑफर और ईएमआई के ऑप्शन भी देखने को मिलने वाले हैं।
प्लेस्टेशन 5 स्लिम डिजिटल एडिशन की कीमत में हुई शानदार कटौती , ऑफर लिमिटेड टाइम तक
प्लेस्टेशन 5 स्लिम डिजिटल एडिशन को चाहने वाले गेमर्स के लिए एक खुशखबरी है। सोनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस कंसोल की कीमत की कमी कर दी है। यह ऑफर 22 सितंबर से 19 अक्टूबर 2025 तक चलेगा या स्टॉक खत्म होने तक चलेगा अगर आप गेमिंग की दुनिया में कदम रखने की सोच रहे हैं तो यह मौका हाथ से न जाने दें PS5 Price Drop से जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल्स में बताते हैं।
स्लिम डिजिटल एडिशन
प्लेस्टेशन 5 स्लिम डिजिटल एडिशन पुराने मॉडल से 30% छोटा और 18-24% हल्का है लेकिन पावर में कोई कमी नहीं है। इसमें 1TB SSD स्टोरेज है जो गेम्स को तेजी से लोड करता है।
• डिजिटल वर्जन का मतलब है कि आप ऑनलाइन स्टोर से ही गेम्स डाउनलोड करेंगे कोई डिस्क ड्राइव की जरूरत नहीं। यह उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो साफ-सुथरा सेटअप चाहते हैं।
मिलेगा पावरफुल हार्डवेयर
इस कंसोल का कस्टम CPU और GPU रे-ट्रेसिंग टेक्नोलॉजी के साथ काम करता है जो ग्राफिक्स को रियल लाइफ जैसा बना देता है। इस का 4K रेजोल्यूशन और HDR सपोर्ट से हर सीन चमकदार लगता है। इंटीग्रेटेड I/O सिस्टम गेम लोडिंग को सेकंड्स में कर देता है। अगर आप हाई-एंड गेमिंग चाहते हैं तो यह मशीन बिना रुके घंटों चल सकती है।
मिलेगा डुअलसेंस कंट्रोलर
प्लेस्टेशन 5 के साथ आने वाला डुअलसेंस कंट्रोलर ही इसका सबसे बड़ा आकर्षण है। इसमें हैप्टिक फीडबैक और एडाप्टिव ट्रिगर्स हैं जो गेम के हर एक्शन को महसूस कराते हैं। अगर आप रेसिंग गेम खेल रहे हैं तो ब्रेक लगाने पर असली जैसा रेसिस्टेंस मिलेगा।
READ MORE - वीवो ने Vivo Y31 5G और Y31 Pro 5G स्मार्टफोन किए लॉन्च मिलेगा लेटेस्ट प्रोसेसर और बैटरी
स्टोरेज का स्मार्ट अपग्रेड
PS5 में 825GB स्टोरेज था लेकिन स्लिम वर्जन में 1TB है जिसमें सिस्टम सॉफ्टवेयर के बाद भी ढेर सारे गेम्स समा जाएंगे। डिजिटल एडिशन होने से डाउनलोडिंग आसान है और आप क्लाउड सेवाओं से गेम्स सेव कर सकते हैं। अगर स्पेस कम पड़ जाए तो एक्सटर्नल SSD अटैच करना सरल है।
फेस्टिवल सीजन में कहां से खरीदें
अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो आपको बता दे कि इसे आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते है इस के अलावा क्रोमा, रिलायंस डिजिटल, विजय सेल्स और सोनी सेंटर्स पर यह ऑफर मिलेगा।
• ऑनलाइन अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर भी 44,990 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। स्टॉक लिमिटेड है, इसलिए जल्दी चेक करें। EMI ऑप्शन्स और कैशबैक डील्स भी चल रही हैं।
सेटअप और यूजर एक्सपीरियंस
प्लेस्टेशन 5 स्लिम को सेटअप करना बच्चे का खेल है। इस के लिए आप HDMI कनेक्ट करें और कंट्रोलर पेयर करें और बस हो गया। इसका इंटरफेस स्मूथ है जहां गेम्स कैटेगरी के हिसाब से सॉर्ट होते हैं।
• इस में सॉफ्टवेयर अपडेट्स ऑटोमैटिक आते हैं जो सिक्योरिटी और परफॉर्मेंस बढ़ाते हैं। फैमिली यूजर्स के लिए पैरेंटल कंट्रोल्स भी देखने को मिलेगा जो बच्चों के लिए अच्छा है।
जानें क्या रहेगी कीमत
अगर आप इसे खरीदने का सोच रहे हैं तो बता दे कि पहले की तुलना में इस की कीमत में ₹5000 की कटौती हुई है। अब यह केवल 44990 रुपए की कीमत में अवेलेबल है। यह काफी किफायती रहेगा उनके लिए जो इसे खरीदना चाहते है।
READ MORE - प्राइमबुक 2 प्रो भारत में हुआ लॉन्च बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस के साथ मिलेगा कम कीमत में