सोनी WH-1000XM6 वायरलेस हेडफोन नॉइज कैंसलिंग प्रोसेसर के साथ पाएं कम कीमत में

Sony WH-1000XM6 अब आपको वायरलेस रूप में मिलने वाला है इस में नॉइस कैंसिलेशन ऑप्शन के साथ ही आपको काफी लॉन्ग लाइफ बैटरी मिलेगी इसमें फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है।

Sep 29, 2025 - 19:59
सोनी WH-1000XM6 वायरलेस हेडफोन नॉइज कैंसलिंग प्रोसेसर के साथ पाएं कम कीमत में
Sony Official Website

सोनी WH-1000XM6 वायरलेस हेडफोन नॉइज कैंसलिंग प्रोसेसर के साथ पाएं कम कीमत में

सोनी ने हमेशा हेडफोन्स में कुछ खास लाने की कोशिश की है और Sony WH-1000XM6 इस में सबसे मेन है। अगर आप कोई वायरलेस हेडफोन लेने का सोच रहे हैं और आप चाहते हैं कि उसमें आपको बेहतर साउंड क्वालिटी में ले इसके साथ ही वह इस कैंसिलेशन का फीचर भी मिले तो यह आपके लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है इस से जुड़ी सभी डिटेल्स आपको इस आर्टिकल में बताते है। 

मिलेगी फोल्डेबल डिजाइन

सोनी ने इन्हें फोल्डेबल बनाया है। ये आसानी से बैग में समा जाते हैं इनका वजन सिर्फ 254 ग्राम है जो इन्हें हल्का और पोर्टेबल बनाता है। Sony WH-1000XM6 के असमेट्रिकल हेडबैंड डिजाइन से इन्हें पहनना भी आसान हो गया है।

मिलेगा QN3 प्रोसेसर

सोनी WH-1000XM6 में नया HD नॉइज कैंसलिंग प्रोसेसर QN3 लगा है। ये प्रोसेसर 12 सटीक माइक्रोफोन्स को रीयल टाइम में कंट्रोल करता है जिससे बाहर का शोर पूरी तरह दब जाता है। ये तकनीक खासतौर पर उन लोगों के लिए वरदान है जो हवाई जहाज में घंटों सफर करते हैं।

Sony Official Website

बेहतर NC ऑप्टिमाइजर

ये हेडफोन्स सिर्फ शोर कैंसल नहीं करते बल्कि खुद को आपके आसपास के माहौल के हिसाब से ढाल लेते हैं। Sony WH-1000XM6 में एडैप्टिव NC ऑप्टिमाइजर नाम की ये स्मार्ट फीचर हवा के दबाव आपके पहनने के स्टाइल या यहां तक कि चश्मा या टोपी पहनने पर भी एडजस्ट हो जाती है। 

READ MORE - ओप्पो A6 प्रो 4G में दिखेगा स्टाइलिश बॉडी और दमदार बैटरी का कॉम्बिनेशन , जानें फीचर्स

मिलेगी स्टूडियो-ग्रेड ध्वनि

सोनी के इन हेडफोन्स में 30mm ड्राइवर्स स्टूडियो जैसी साफ और गहरी साउंड मिलेगी। इस में हाई-रेजोल्यूशन ऑडियो और LDAC कोडेक की मदद से ब्लूटूथ पर भी हाई-क्वालिटी साउंड मिलता है जो ब्लूटूथ से तीन गुना ज्यादा डेटा ट्रांसफर करता है। 

Sony Official Website

मिलेगी काफी लंबी बैटरी

शोर कैंसलिंग ऑन रखने पर भी ये हेडफोन्स 30 घंटे तक चलते है जो XM5 मॉडल से भी बेहतर है। Sony WH-1000XM6 में बिना NC के तो 40 घंटे तक आप मज़े ले सकते है। इस में जल्दी चार्जिंग की बात करें तो सिर्फ 3 मिनट की USB-C चार्जिंग से 3 घंटे का प्लेबैक मिल जाता है। 

रहेगा आरामदायक फिट

Sony WH-1000XM6 के कम्फर्ट की बात करें तो XM6 में सॉफ्ट ईयरपैड्स और एडजस्टेबल हेडबैंड हैं जो सिर पर कम प्रेशर डालते हैं। चाहे आप बड़ी टोपी पहनें या चश्मा ये हेडफोन्स फिट रहते हैं। जो हैवी यूजर है उनके लिए भी काफी बेनिफिशियल है। 

Sony Official Website

मिलेगा स्मूथ टच कंट्रोल्स

टच कंट्रोल्स को सोनी ने और बेहतर बनाया है अब वॉल्यूम एडजस्ट, ट्रैक स्किप या NC मोड चेंज करना बच्चों का खेल है। इस में हेडफोन्स पहने रहते हुए भी बटन दबाना आसान हो गया है। 

रहेगी क्रिस्टल क्लियर कॉल्स 

इस में माइक्रोफोन्स की वजह से कॉल क्वालिटी शानदार है पीछे के बैकग्राउंड शोर को दबाकर आपकी आवाज साफ सुनाई देती है। इस में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या फोन पर बात करते वक्त ये हेडफोन्स प्रोफेशनल लुक देते हैं।  

कीमत और बिक्री

अगर आप इसे खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि इसकी कीमत $449 यानी लगभग 37,000 रुपये है। अगर आप पुराने मॉडल इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसे आप इस के साथ अपग्रेड कर सकते हैं।

READ MORE - रेडमी पैड 2 प्रो टैबलेट देगा आपको स्मार्ट और एडवांस्ड एक्सपीरियंस के साथ शानदार परफॉर्मेंस

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.