आंवला पाउडर से नेचुरल तरीके से पाएं शानदार और मजबूत बाल कुछ ही दिनों में दिखेगा असर
Amla Powder हमारी स्क्रीन के साथ-साथ हमारे बालों के लिए भी बहुत ही ज्यादा यूजफुल होता है क्योंकि इसमें काफी ऐसे एलिमेंट्स होते हैं जो हमारे बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं और इसे शाइनी बनाते हैं।
आंवला पाउडर से नेचुरल तरीके से पाएं शानदार और मजबूत बाल कुछ ही दिनों में दिखेगा असर
आंवला जिसे Gooseberry भी कहते हैं इसे काफी पहले के टाइम से बालों के लिए यूज में लिया जा रहा है इसका पाउडर बालों को मजबूत बनाने से लेकर हमारे बालों की चमक को भी बढ़ता है केमिकल वाले प्रॉडक्ट्स की जगह अगर आप इसे यूज करेंगे तो आपको नेचुरल तरीके से आपके बाल मजबूत मिलेंगे और इससे आपके बाल घने भी होंगे इसके बारे में इस आर्टिकल में डिटेल्स में जानकारी दी गई है।
बालों की जड़ें होंगी स्ट्रांग
Amla Powder में भरपूर विटामिन सी होता है जो कोलेजन बनाने में हेल्प करता है। कोलेजन बालों की जड़ों को स्ट्रांग रखता है जिससे बाल टूटना कम हो जाते हैं। हर हफ्ते आंवला पाउडर का पेस्ट लगाने से आप देखेंगे कि बालों का झड़ना धीरे-धीरे रुकने लगता है। ये नेचुरल तरीका है इससे आपके बालों पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है।
बालों का झड़ना होगा कम
अगर आप रोजाना बालों के झड़ने से परेशान है और आपने केमिकल्स भी ट्राई कर रखे हैं तो आपको एक बार आंवला पाउडर जरूर ट्राई करना चाहिए। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो स्कैल्प की सूजन कम करते हैं और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाते हैं।
• इससे आपके बालों की ग्रोथ तेजी से बढ़ती है और आपके बाल का झड़ना काफी ज्यादा कंट्रोल में आ जाता है इस नारियल के तेल में मिलाकर आप लगा सकते हैं।
READ MORE - जानें गर्दन की झुर्रियों के मुख्य कारण और उन्हें सही करने के उपाय और प्रोफेशनल ट्रीटमेंट
समय से पहले सफेद बालों को रोके
आजकल युवाओं में भी सफेद बाल हो रहे हैं इसका कारण स्ट्रेस और पॉल्यूशन है। डेली रूटीन में हम अपनी लाइफ स्टाइल का ध्यान नहीं रखते हैं इस वजह से भी बाल जल्दी सफेद हो जाते हैं।
• आंवला पाउडर में मौजूद पॉलीफेनॉल्स मेलेनिन प्रोडक्शन को बूस्ट करते हैं जो बालों का काला रंग बनाए रखता है। डेली यूज से नए सफेद बाल आने बंद हो जाते हैं और पुराने भी काले पड़ने लगते हैं।
डैंड्रफ की प्रॉब्लम होगी दूर
डैंड्रफ बालों के लिए बहुत ज्यादा खराब होता है काफी सारे लोग इससे परेशान हैं तो ऐसे में आपको वाला पाउडर जरूर ट्राई करना चाहिए डेंड्रफ खुजली और बालों में गिरावट की प्रॉब्लम को बहुत बड़ा देती है।
• आंवला पाउडर एंटी-फंगल गुणों से भरपूर होता है जो फंगस को मारता है और स्कैल्प को साफ रखता है। दही के साथ मिलाकर लगाने से डैंड्रफ एक-दो हफ्तों में गायब हो जाता है। जिससे बार-बार आपके बालों में खुजली की प्रॉब्लम नहीं होगी।
बालों करेंगे नेचुरली ग्लो
अपने बेजान और रूखे बालों को चमकदार बनाने के लिए आंवला पाउडर कमाल का है। ये बालों के क्यूटिकल्स को न्यूट्रिएंट देता है जिससे रोशनी रिफ्लेक्ट होती है और बाल शाइनी लगते हैं। इससे आपके बाल काफी सॉफ्ट हो जाएंगे और इसके साथ ही नेचरली ग्लो करेंगे।
बालों की ग्रोथ तेज होगी
अगर आप बालों को लंबा करने के लिए काफी कुछ ट्राई कर चुके हैं तो एक बार इसे भी जरूर ट्राई करें आंवला पाउडर फॉलिकल्स को एक्टिवेट करता है और नए बाल आने में हेल्प करता है। इसमें आयरन और प्रोटीन होते हैं जो ग्रोथ को स्पीड देते हैं। इस के महीने में चार बार मसाज करने से बाल तेजी से लंबे होने लगते हैं।
READ MORE - करेले का जूस है पोषक तत्वों से भरपूर जानें इसे पीने के फायदे और रखी जानें वाली सावधानियां