Euler Motors ने इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा NEO HiRANGE किया लॉन्च , जानें कीमत और फीचर्स

Euler NEO HiRANGE जो की तिपहिया वाहन है इसे लॉन्च कर दिया गया है जो भी किफायती कीमत में इलेक्ट्रॉनिक ऑटो रिक्शा लेना चाहते थे। उनके लिए काफी सुनहरा मौका है इसमें आपको कई एडवांस टेक्नोलॉजी मिलेगी।

Aug 31, 2025 - 20:21
Euler Motors ने इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा NEO HiRANGE किया लॉन्च , जानें कीमत और फीचर्स
Neo Euler motors Official

Euler Motors ने इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा NEO HiRANGE किया लॉन्च , जानें कीमत और फीचर्स 

Euler Motors ने हाल ही में NEO by Euler ब्रांड के तहत अपना नया इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा NEO HiRANGE लॉन्च किया है जिसकी कीमत भी काफी किफायती रखी गई है। इस में कई न्यू टेक्नोलॉजी को भी शामिल किया गया हैं इसके साथ ही इस में आपको काफी अलग न्यू डिजाइन भी मिलने वाली है। 

NEO HiRANGE इलेक्ट्रिक ऑटो 

NEO HiRANGE एक इलेक्ट्रिक तीन-पहिया ऑटो रिक्शा है जो तीन वेरिएंट में सामने आई है जिस में MAXX, PLUS, और HiRANGE में उपलब्ध है। 

• इसकी सबसे प्रीमियम MAXX मॉडल में 13.44 kWh की बैटरी है जो एक बार चार्ज में 200 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर सकती है। 

Neo Euler motors Official

लॉन्च की तारीख और कीमत

Euler Motors ने अगस्त 2025 के अंत में इस वाहन को ₹3,09,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। यह कीमत इसे बाजार में एक किफायती और आकर्षक ऑप्शन बनाती है खासकर उन ड्राइवर्स के लिए जो इलेक्ट्रिक वाहनों में पहली बार निवेश कर रहे हैं।

तीन वेरिएंटों की खासियतें

इस में 3 वेरिएंट देखने को मिलेंगे इन तीनों में काफी एडवांसेज फीचर्स देखने को मिले गए। जिस में पहले वेरिएंट MAXX है जिस में 13.44 kWh बैटरी और रियल वर्ल्ड रेंज 200+ किलोमीटर देखने को मिलेगी। 

• इसमें दूसरा वेरिएंट PLUS है और इस की 11.56 kWh बैटरी मिलेगी और 170+ किलोमीटर की रेंज की रेंज मिलेगी। 

• इसका HiRANGE बेस मॉडल 9.6 kWh बैटरी के साथ आएगा इस में लगभग 130 किलोमीटर रेंज मिलेगी। 

Neo Euler motors Official

बैटरी और चार्जिंग तकनीक

NEO HiRANGE की बैटरी IP67 वाटरप्रूफ है जो इसे अलग अलग मौसम में भी अच्छा बनाती है। यह वाहन लगभग 3.25 घंटे में 10% से 80% तक चार्ज हो जाता है जिससे ड्राइवर्स के लिए चार्जिंग का समय कम होता है।

न्यू टेक्नोलॉजी फीचर्स

इसमें काफी न्यू टेक्नोलॉजी के फीचर्स ऐड दिए गए है। इस इलेक्ट्रिक ऑटो में 65 Nm टॉर्क, हिल असिस्ट, और GPS-बेस्ड एंटी-थेफ्ट सिस्टम शामिल हैं। इसके साथ ही इन हाउस इलेक्ट्रॉनिक्स रियल-टाइम डायग्नोस्टिक्स प्रदान करते हैं जिससे वाहन की स्थिति पर नज़र रखना आसान हो जाता है।

Neo Euler motors Official

आयेगी वारंटी के साथ 

Euler Motors ने NEO HiRANGE में आपको वारंटी भी मिलने वाली है। Euler Motors ने NEO HiRANGE को 6 साल या 1.75 लाख किलोमीटर की वारंटी के साथ पेश किया है जो इसे लंबे समय तक उपयोग के लिए बढ़िया बनाती है। यह वारंटी ऑपरेटरों को वाहन के रखरखाव के लिए बेहतर साबित होगी। 

इको-फ्रेंडली ऑप्शन

NEO HiRANGE इलेक्ट्रिक वाहन होने के कारण शहरी क्षेत्रों में प्रदूषण कम करता है। इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के बढ़ने से लोगों को काफी आसानी भी होगी। 

Euler Motors ने की घोषणा

Euler Motors ने घोषणा की है कि अगले तीन-चार महीनों में यह वाहन देश के 50 प्रमुख शहरों में लॉन्च किया जाएगा। इससे ऑटो ड्राइवरों को ज्यादा ऑप्शंस देखने को मिलेंगे। इस से अपने हिसाब से आप चूज कर सकते है। 

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.