सर्दियों में हल्दी की सब्जी खाने के मिलेंगे कई सारे फायदे साथ में रखे कुछ सावधानियां
Turmeric Vegetable सर्दियों में बहुत ही ज्यादा खाई जाने वाली सब्जियों में से एक है जो कि हमारे शरीर को गर्मी देने के साथ-साथ हमारे शरीर के लिए बहुत ही ज्यादा बेनिफिशियल भी होती है।
सर्दियों में हल्दी की सब्जी खाने के मिलेंगे कई सारे फायदे साथ में रखे कुछ सावधानियां
सर्दियां आते ही ठंडी हवाएं शरीर को सुस्त बना देती हैं और ऐसे में गर्मागर्म सब्जियां खाने का मन करता है। हल्दी की सब्जी बहुत टेस्टी होती है इसके साथ ही यह हमारे हेल्थ के लिए भी काफी अच्छी होती है। इसके कई सारे फायदे है जो हमारे लिए बेनिफिशियल है। इस के साथ ही कुछ सावधानियां भी आपको रखनी चाहिए।
हल्दी में है कई गुण
हल्दी की सब्जी शरीर को गर्मी और न्यूट्रिशन देती है। हल्दी में करक्यूमिन एलिमेंट्स भरपूर होता है जो एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरा होता है। इसे बनाने की कई तरह की रेसिपी होती है। आप अपने हिसाब से बना कर खा सकते हैं।
इम्यूनिटी होगी मजबूत
सर्दियों में सर्दी-जुकाम और वायरल इंफेक्शन नॉर्मल होता हैं। हल्दी की सब्जी में मौजूद करक्यूमिन शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। यह बैक्टीरिया और वायरस को भी दूर करने में हेल्पफुल होता है। रोजाना थोड़ी सी हल्दी की सब्जी खाने से आपका इम्यून सिस्टम मजबूत रहता है और ठंड के मौसम में बीमारियां कम होती हैं। अगर आप इसे अपने खाने में शामिल करते हैं तो इससे आपको काफी फायदा होगा।
जोड़ों के दर्द करेगी दूर
ठंड में जोड़ों में दर्द और सूजन बढ़ जाती है यह खासकर गठिया के मरीजों के लिए हेल्पफुल होती है। हल्दी की सब्जी में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो सूजन को कम करते हैं। ताजी हल्दी का डेली खाना जोड़ों को लचीला बनाता है और दर्द से छुटकारा भी मिलता है। इसे अगर दही या दूध के साथ मिलाकर खाएं तो इस का असर और बढ़ जाता है।
READ MORE - जानें गर्दन की झुर्रियों के मुख्य कारण और उन्हें सही करने के उपाय और प्रोफेशनल ट्रीटमेंट
डाइजेस्टिव सिस्टम होगा अच्छा
सर्दियों में भारी खाना खाने से डाइजेशन से रिलेटेड प्रॉब्लम कम हो जाती हैं। हल्दी की सब्जी पित्त को बढ़ाती है और पाचन एंजाइम्स को एक्टिव करती है। इससे भोजन आसानी से पचता है और पेट भी हल्का रहता है। अगर आप इसे अदरक और काली मिर्च के साथ बनाएं तो पाचन और भी बेहतर हो जाता है।
स्किन होगी ग्लोइंग
सर्दियों में ठंडी हवा हमारी स्किन को रूखा और बेजान बना देती हैं। हल्दी की सब्जी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है जो फ्री रेडिकल्स से लड़ती है और स्किन को हेल्थी रखती है। इसमें विटामिन सी भी होता है जो कोलेजन बढ़ाता है। सर्दियों में इसे खाने से चेहरा चमकदार रहता है और मुंहासे या दाग-धब्बे कम होते हैं। यह आपको अंदरुनी ग्लो देता है जो की काफी टाइम तक रहता है।
रखें कुछ सावधानियां
हल्दी की सब्जी बहुत ही टेस्टी होती है लेकिन ज्यादा खाने से पेट में जलन, डायरिया या उल्टी हो सकती है। सर्दियों में बॉडी काफी सेंसिटिव होती है इसलिए एक बार में 1-2 इंच ताजी हल्दी ही काफी है।
• अगर आपको एसिडिटी की समस्या है तो इसे कम मात्रा में लें और दही के साथ मिलाएं।
• गर्भवती महिलाएं और पित्त की पथरी वाले या ब्लड थिनर दवाएं लेने वाले लोग हल्दी की सब्जी ज्यादा न खाएं।
• एलर्जी वाले लोग पहले पैच टेस्ट करें और अगर कोई दवा चल रही हो तो हमेशा डॉक्टर की सलाह से लें।
READ MORE - वॉटर चेस्टनट खाने के फायदे सुन रह जाएंगे हैरान इम्युनिटी सिस्टम बनेगा पहले से ज्यादा स्ट्रांग