DJI Osmo Nano डिवाइस का मॉड्यूलर एक्शन कैमरा देगा आपको नया एक्सपीरियंस , जानें कीमत

DJI Osmo Nano उनके लिए बहुत ही शानदार रहने वाला है जिन्हें वीडियो कैपचर्स करने का बहुत शौक है क्योंकि एक तो इस में वीडियो क्वालिटी बहुत ही बेहतर मिलेगी साथ ही बैटरी भी लॉन्ग लाइफ वाली है।

Sep 28, 2025 - 18:55
DJI Osmo Nano डिवाइस का मॉड्यूलर एक्शन कैमरा देगा आपको नया एक्सपीरियंस , जानें कीमत
DJI Official Website

DJI Osmo Nano डिवाइस का मॉड्यूलर एक्शन कैमरा देगा आपको नया एक्सपीरियंस , जानें कीमत 

DJI Osmo Nano एक ऐसी छोटी सी डिवाइस है जो आप के हर पल को आसानी से कैप्चर करने के लिए बनी है। इसकी मजबूत डिजाइन और हल्का वजन इस बेहतरीन बनाते हैं इसके साथ ही इसका मॉड्यूलर एक्शन कैमरा साइकिलिंग से लेकर डेली वर्क में हर जगह साथ देगा। इस से जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल्स में बताते हैं। 

आयेगा लाइटवेट डिजाइन के साथ 

Osmo Nano का सबसे बड़ा अट्रैक्शन इसका हल्का वजन है जो इसे पहनने लायक बनाता है। आप इसे हेलमेट पर या नेकलेस की तरह आसानी से पहन सकते हैं। मैग्नेटिक माउंट की वजह से इसे किसी भी चीज पर फिट करना आसान है। यह डिजाइन न सिर्फ पोर्टेबल है बल्कि क्विर्की माउंटिंग ऑप्शंस भी देता है। 

मिलेगा पावरफुल कैमरा सेंसर 

इस कैमरे में 1/1.3 इंच का सेंसर लगा है जो 143 डिग्री के वाइड एंगल व्यू के साथ आता है। इससे आप पूरे सीन को एक फ्रेम में कैप्चर कर पाते हैं। इसका 10-बिट कलर और D-Log M प्रोफाइल की मदद से कलर्स नेचुरल और रिच दिखते हैं जबकि 13.5 स्टॉप्स तक का डायनामिक रेंज लाइटिंग चैलेंजेस को हैंडल करता है। 

DJI Official Website

वीडियो क्वालिटी का नया लेवल

इस में 4K रिजॉल्यूशन में 120fps तक की स्लो-मोशन रिकॉर्डिंग के साथ Osmo Nano वीडियो क्वालिटी को नेक्स्ट लेवल पर ले जाती है। यह 4:3 मोड में 50fps या UHD में 60fps तक शूट कर सकते हैं। DJI Osmo Nano के HEVC फॉर्मेट में 120Mbps बिटरेट मिलता है जो फुटेज को शार्प और डिटेल्ड रखता है। 

READ MORE - XGIMI का Titan प्रोजेक्टर जल्द आयेगा मार्केट में घर पर मिलेगा हाई-एंड होम थिएटर का मज़ा

रॉकस्टेडी स्टेबलाइजेशन फीचर

DJI का RockSteady 3.0 इलेक्ट्रॉनिक स्टेबलाइजेशन Osmo Nano को कंपन-फ्री शॉट्स देता है। इस में आप।डेली, स्पोर्ट या एंटी-मोशन ब्लर जैसे मोड्स चुन सकते हैं। बाइकिंग या रनिंग जैसे एक्टिविटी में यह फीचर गेम-चेंजर साबित होता है।

DJI Official Website

मिलेगा मॉड्यूलर सिस्टम

Osmo Nano का मॉड्यूलर डिजाइन इसे वर्सेटाइल बनाता है। मैग्नेटिकली अटैच्ड मल्टीफंक्शनल विजन डॉक OLED टचस्क्रीन के साथ आता है जो कंट्रोल को आसान बनाता है। DJI Osmo Nano डॉक चार्जिंग बेस से ज्यादा है यह रिमोट कंट्रोल और लाइव व्यू भी देता है। इसमें स्टोरेज ऑप्शंस 64GB या 128GB में मिलते हैं।  

मिलेगी लंबी बैटरी लाइफ 

इसकी बैटरी अकेले 90 मिनट तक चलती है जबकि विजन डॉक के साथ यह 200 मिनट तक रिकॉर्डिंग दे सकती है। 4K/60fps पर 50 मिनट से ज्यादा का एंड्योरेंस मोड मिलता है जो Wi-Fi ऑफ और स्क्रीन बंद रखने पर और बेहतर होता है। 

DJI Official Website

वॉटरप्रूफ और टफ बिल्ड

आपको बता दे कि इसमें सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा गया है। 10 मीटर तक वॉटरप्रूफ कैमरा Osmo Nano को एडवेंचर रेडी बनाती है। इसका विजन डॉक IPX4 रेटेड है जो स्प्लैशेस से बचाव करता है। लाइटवेट होने के बावजूद इसका बिल्ड टफ है जो रोजाना के बंप्स को झेल लेता है। 

कीमत और बिक्री

अगर इसकी कीमत की बात करें तो आपको बता दें कि इसका 64GB वर्जन इंडिया में 25 हजार से 26 हजार से शुरू होता है जबकि 128GB वाले वर्जिन की बात करें तो यह 27000 से 29000 के बीच में रहने वाला है। इसे यूरोप में लॉन्च किया गया है लेकिन बहुत ही जल्द इंडिया में भी लॉन्च हो जाएगा। 

READ MORE - ग्राहकों के बीच पॉपुलर सैमसंग गैलेक्सी S24 की कीमत में हुई भारी कटौती , जानें वर्तमान कीमत

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.