Dell Pro 15 Essential लैपटॉप में एडवांस्ड सिक्योरिटी फीचर और बेहतर परफॉर्मेंस किफायती कीमत में
Dell Pro 15 Essential Laptop का डिजाइन जितना यूनिक है उतने ही यूनिक इसमें फीचर्स ऐड किए गए हैं इसमें यूजर की सिक्योरिटी के साथ-साथ उसे बेहतर परफॉर्मेंस मिले इसका भी ध्यान रखा गया है।
Dell Pro 15 Essential लैपटॉप में एडवांस्ड सिक्योरिटी फीचर और बेहतर परफॉर्मेंस किफायती कीमत में
Dell Pro 15 Essential लैपटॉप हाल ही में भारत में लॉन्च हुआ है जो खास तौर पर बिज़नेस पर्पस के लिए बनाया गया है। यह आपको काफी मजबूत और बेहतर परफॉर्मेंस वह भी सिक्योरिटी फीचर्स के साथ देगा। इसके सभी फीचर्स इसकी क्वालिटी और कीमत के बारे में आपको डिटेल्स में इस आर्टिकल में बताते हैं।
मिलेगी मजबूत डिजाइन
Dell Pro 15 Essential दिखने में काफी अट्रैक्टिव है और यह न्युमेरिक कीपैड के साथ आपको मिलने वाला है जिससे नंबर्स से जुड़े काम आपके लिए आसान हो जाते हैं। इसकी साइज 15.6-इंच है। इसका चेसिस टिकाऊ प्लास्टिक और रिसाइकल्ड मटेरियल से बना है।
• ये MIL-STD 810H स्टैंडर्ड पर टेस्टेड है इसका मतलब है कि ये गिरने, धूल और तापमान के झटकों को सहन कर सकता है। इसका वजन करीब 1.8 किलो है जिसके वजह से आसानी से पोर्टेबल हो पाएगा।
मिलेगी WVA डिस्प्ले
Dell Pro 15 Essential Laptop में आपको 15.6-इंच WVA डिस्प्ले मिलने वाला है वहीं अगर इसके एस्पेक्ट रेशों की बात करें तो 16:10 रेशियो के साथ आता है जो ज्यादा वर्टिकल स्पेस देता है।
• अगर इसके रेजोल्यूशन की बात करें तो यह आपको 2560x1600 मिलेगा। इसका ब्राइटनेस 300 निट्स तक है जिससे इंडोर यूज में कोई दिक्कत नहीं आती है।
मिलेंगे इंटेल और AMD ऑप्शन्स
Dell Pro 15 Essential में इंटेल कोर प्रोसेसर्स या AMD Ryzen ऑप्शन्स आपको मिल जाएंगे जो की सभी टास्क के लिए बहुत ही अच्छे हैं इसमें ग्राफिक्स इंटीग्रेटेड आपको मिलेंगे वहीं यह आपके ऑफिस रिलेटेड भी सारे वर्क या आप वेब ब्राउजिंग लाइट एडिटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कुछ भी करते हैं तो यह बेटर एक्सपीरियंस देगा।
READ MORE - Samsung Galaxy F07 4G कम बजट में भी देगा शानदार परफॉर्मेंस जानें फीचर्स
मिलेगा बढ़िया स्टोरेज
Dell Pro 15 Essential Laptop में आपको रैम और स्टोरेज दोनों ही बहुत अच्छे देखने को मिलेंगे इसमें RAM 8GB से शुरू होकर 16GB तक जा सकती है और स्टोरेज 256GB SSD से ऊपर जा सकती है। ये लैपटॉप SMB यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है इसलिए ये बिजनेस ऐप्स को स्मूथली रन करता है।
फास्ट चार्जिंग सपोर्ट बैटरी
बैटरी के मामले में Dell Pro 15 Essential काफी आगे हैं। इस में 42Wh या 54Wh की बैटरी के साथ ये 8-10 घंटे का बैकअप देती है जो मॉडल पर डिपेंड करता है। इसकी बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली भी है जिससे 1 घंटे में 80% चार्ज हो जाता है।
कनेक्टिविटी और पोर्ट्स
इस में कनेक्टिविटी में कोई कमी नहीं देखने को मिलेगी क्योंकि इस में USB 3.2, USB-C, HDMI 1.4, SD कार्ड रीडर और हेडफोन जैक सब कुछ दिया गया है। यह Wi-Fi 6 और ब्लूटूथ 5.2 से कनेक्शन फास्ट और स्टेबल देता है। आपको बार-बार कनेक्शन हटने जैसे समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
कम्फर्टेबल टाइपिंग एक्सपीरियंस
इस में कीबोर्ड फुल-साइज है जिसमें न्युमेरिक पैड भी शामिल है यह अकाउंटेंट्स वाले के लिए और भी ज्यादा बेनिफिशियल है। इस में टाइपिंग सेशन्स में थकान कम लगती है। इस का टचपैड बड़ा और प्रिसाइज है इसके साथ ही यह मल्टी-टच जेस्चर्स सपोर्ट करता है।
मिलेंगे तगड़े सिक्योरिटी फीचर्स
इसमें सिक्योरिटी फीचर्स बहुत ही अच्छे से दिए गए हैं। TPM 2.0 हार्डवेयर एनक्रिप्शन से डेटा प्रोटेक्टेड रहता है। इस के कुछ मॉडल्स में फिंगरप्रिंट रीडर है जो पासवर्ड से तेज लॉगिन देता है। HD वेबकैम में प्राइवेसी शटर है जो अनवांटेड कैमरा एक्सेस को रोकता है।
जानें क्या रहेगी प्राइस
अगर आप Dell Pro 15 Essential Laptop खरीदने का सोच रहे हैं तो भारत में Dell Pro 15 Essential की शुरुआती कीमत 31999 रुपये से शुरू होती है। इस में AMD या इंटेल वैरिएंट्स के आधार पर प्रिंस में आपको थोड़ा वेरिएशन मिल सकता है।
READ MORE - Google ने हाल ही में लॉन्च किया Gemini Ai Nest डोरबेल और Nest कैमरा जानें कीमत