Dell Pro 14 Essential आया मार्केट में प्रोफेशनल लुक के साथ करेगा मल्टीटास्किंग वर्क

Dell Pro 14 Essential को अभी हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है यह पोर्टेबल लैपटॉप है और यह प्रोफेशनल वर्क के लिए बहुत ही खास रहने वाला है यह बहुत ही आसानी से आपको मल्टीटास्किंग वर्क करके दे देगा।

Oct 10, 2025 - 12:00
Dell Pro 14 Essential आया मार्केट में प्रोफेशनल लुक के साथ करेगा मल्टीटास्किंग वर्क
Dell Official Website

Dell Pro 14 Essential आया मार्केट में प्रोफेशनल लुक के साथ करेगा मल्टीटास्किंग वर्क 

अभी हाल ही में Dell कंपनी ने Dell Pro 14 Essential को लांच किया है यह एक बिजनेस लैपटॉप है तो जो भी बिजनेस कर रहे हैं उन्हें अगर मल्टीटास्किंग वर्क के लिए पोर्टेबल लैपटॉप चाहिए तो यह बहुत ही बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। इसमें डेली के वर्क आप इजीली कर सकते हैं जैसे ईमेल से लेकर मीटिंग्स अटेंड करने तक सभी काम यह इजीली कर देगा। 

लॉन्च डेट और बिक्री

Dell Pro 14 Essential को भारत में 8 अक्टूबर 2025 को लॉन्च किया गया। यह Dell के नए प्रोफेशनल सीरीज का हिस्सा है इसको लॉन्च करने के बाद यह इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर बिक्री के लिए अवेलेबल हो गया है इसके अलावा इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी अवेलेबल करा दिया गया है। जो भी शुरुआत में से खरीदते हैं उन्हें इस पर अच्छा खासा डिस्काउंट भी मिल रहा है। 

डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी

Dell Pro 14 Essential का डिजाइन सिंपल लेकिन प्रोफेशनल मिलने वाला है। इसका वजन लगभग 1.4 किलो है जिसकी वजह से आप आसानी से इस बैक में कैरी कर सकते हैं। इसकी बॉडी प्लास्टिक और मैटल मिक्स से बनी है। इसकी 14 इंच का साइज इसे कॉम्पैक्ट रखता है। इसमें कलर्स में सिल्वर और ब्लैक ऑप्शन्स मिलते हैं। 

Dell Official Website

मिलेगी शानदार डिस्प्ले 

इसमें डिस्प्ले आपको काफी बेहतर मिलेगी इसकी डिस्प्ले का साइज 14 इंच रहेगा। यह FHD 1920x1080 रेजोल्यूशन के साथ आने वाला डिस्प्ले है जो एंटी-ग्लेयर कोटिंग से लैस है। इससे आउटडोर या ब्राइट लाइट में भी स्क्रीन क्लियर दिखती है। इसके ब्राइटनेस की बात करें तो 250 निट्स ब्राइटनेस और 60Hz रिफ्रेश रेट मिलती है।

परफॉर्मेंस करेगा मल्टीटास्किंग वर्क

इसके परफॉर्मेंस की बात करें तो Dell Pro 14 Essential में Intel Core i3 या AMD Ryzen 3 जैसे एंट्री-लेवल प्रोसेसर्स है जो 8GB से 16GB RAM और 512GB SSD के साथ आते हैं। यह ऑफिस ऐप्स और लाइट एडिटिंग के लिए परफेक्ट है। 

READ MORE - JBL Tour One M3 Smart Tx आया मार्केट में प्रीमियम साउंड के साथ पाएं फास्ट चार्जिंग बैटरी

मिलेगा बैटरी बैकअप

बैटरी इस लैपटॉप की सबसे बड़ी ताकत है। इस में 42Wh बैटरी से 8-10 घंटे का बैकअप मिलता है। यह लैपटॉप फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से 1 घंटे में 50% चार्ज हो जाता है। अगर आप बाहर काम करते हैं या मीटिंग्स में घूमते रहते हैं तो यह फीचर काफी काम आएगा। 

Dell Official Website

बेहतर कनेक्टिविटी और पोर्ट्स

इसमें आपको बेहतर कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे कनेक्टिविटी में Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.2 देखने को मिलेगा इसके साथ ही इसमें USB-C पोर्ट्स भी हैं। USB-C से चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर दोनों हो जाते हैं। 

Dell Official Website

रखेगा सिक्योरिटी का ध्यान 

इसमें यूजर्स के सिक्योरिटी का बहुत ही अच्छा ध्यान रखा गया है। Dell Pro 14 Essential में TPM 2.0 चिप, फिंगरप्रिंट रीडर सिक्योरिटी ऑप्शन्स हैं। Dell का Optimizer सॉफ्टवेयर बैकग्राउंड में थ्रेट्स को भी स्कैन करता है ताकि किसी भी तरह की प्रॉब्लम होने पर पता लग जाए। इस में वेबकैम शटर से प्राइवेसी प्रोटेक्ट होती है। 

जानें क्या रहेगी कीमत 

अगर आप इसे खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि इसकी शुरुआती कीमत सिर्फ 31999 रुपये से शुरू होती है जो बिजनेस यूजर्स के लिए प्रोमोशनल प्राइस है। Intel या AMD कॉन्फिगरेशन के आधार पर कीमत 40000 से 50000 रुपये तक जा सकती है। 

READ MORE - Acer ने लॉन्च किया Acer Nitro Radeon RX 9060 XT और व्हाइट सीरीज जानें फीचर्स

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.