CMF Headphones Pro आया मार्केट में ANC के साथ मिलेगी हाई-रेजोल्यूशन साउंड क्वालिटी
CMF Headphones Pro को लांच कर दिया गया है इसमें एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन फीचर के साथ आपको बिल्ड क्वालिटी काफी अच्छी मिलने वाली है इसमें कई कलर ऑप्शंस और सुपर क्वालिटी साउंड मिलेगा।
CMF Headphones Pro आया मार्केट में ANC के साथ मिलेगी हाई-रेजोल्यूशन साउंड क्वालिटी
Nothing की सब-ब्रांड CMF मैं भी हाल ही में अपना हेडफोन लॉन्च किया है जिसके बाद से काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ है एक तो इसमें आपको कलर्स ऑप्शन मिल रहा है दूसरा इसमें आपको क्वालिटी बहुत ही दमदार मिलने वाली है जिसे लेकर यह चर्चा में है इससे जुड़े सभी फीचर्स आपको डिटेल्स में बताते हैं।
CMF Headphones Pro
Nothing की सब-ब्रांड CMF ने हाल ही में अपने प्रीमियम हेडफ़ोन CMF Headphones Pro को भारतीय और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है। ये मॉडल CMF के पहले ओवर-ईयर प्रीमियम हेडफ़ोन हैं जिन्हें खासतौर से ऑडियो क्वालिटी और न्यू डिज़ाइन के लिए तैयार किया गया है।
डिज़ाइन और बिल्ड क्वालिटी
CMF Headphones Pro में एक मिनिमल लेकिन स्टाइलिश डिज़ाइन दिया गया है। इसमें हल्के वजन वाली फ्रेम और आरामदायक ear cushions मिलते हैं ताकि लंबे समय तक पहनने पर भी कानों में थकान न हो। इसका प्रीमियम मैट फ़िनिश और फोल्डेबल डिज़ाइन इसे ट्रेवल के लिए भी बेहतर बनाता है।
डिस्प्ले और टच कंट्रोल
हेडफ़ोन में आपको टच पैनल कंट्रोल सिस्टम मिलता है जिससे म्यूजिक प्ले/पॉज़ और ट्रैक बदलना आसान है। इस में वॉल्यूम नियंत्रित करना और कॉल रिसीव करना बेहद आसान हो जाता है। साथ ही लेफ्ट-कप पर LED इंडिकेटर भी मौजूद है।
READ MORE - boAt PartyPal 700 ने मचाया मार्केट में धमाल कराओके माइक के साथ मिलेगा पावरफुल साउंड
हाई-रेजोल्यूशन साउंड क्वालिटी
CMF Headphones Pro में 40mm ड्राइवर्स के साथ Hi-Res Audio का सपोर्ट दिया गया है। इसमें कस्टमाइज्ड बस-ट्यूनिंग और क्रिस्टल-क्लियर ट्रेबल मिलता है जिससे म्यूजिक लवर्स को स्टूडियो-जैसा अनुभव मिलता है।
Active Noise Cancellation
इन हेडफ़ोन की सबसे खास बात है 45dB तक की Active Noise Cancellation का फीचर। आप चाहे ट्रेन में हों या ऑफिस में यह बैकग्राउंड शोर को लगभग पूरी तरह ब्लॉक कर देता है। इसके साथ ही Transparency Mode भी मिलता है ताकि वॉइस कॉल या आसपास की आवाजें सुनना आसान हो।
बैटरी और चार्जिंग
CMF Headphones Pro बैटरी बैकअप के मामले में बेहद दमदार हैं। सामान्य मोड में ये लगभग 65 घंटे का प्लेबैक टाइम देते हैं और ANC ऑन होने पर करीब 35 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक पॉसिबल है। इसके साथ ही फास्ट चार्जिंग से केवल 10 मिनट चार्ज करने पर 8 घंटे का बैकअप मिल जाता है।
कनेक्टिविटी और मल्टी-डिवाइस पेयरिंग
इसमें आपको काफी अच्छे कनेक्टिविटी फीचर्स देखने को मिलेंगे। हेडफ़ोन में Bluetooth 5.3 का सपोर्ट है जो लो-लेटेंसी और तेज कनेक्शन प्रदान करता है। इसके अलावा मल्टी-डिवाइस कनेक्टिविटी से एक ही समय पर दो डिवाइस जैसे स्मार्टफोन और लैपटॉप से कनेक्ट होकर आसानी से स्विच किया जा सकता है।
गेमिंग और कॉलिंग एक्सपीरियंस
इसमें मिलने वाला गोड़-लेटनसी मोड इन हेडफ़ोन को गेमिंग के लिए बेहद उपयोगी बनाता है। माइक्रोफ़ोन के अंदर AI Noise Reduction टेक्नोलॉजी दी गई है जो कॉलिंग के दौरान बैकग्राउंड आवाज़ को कम करके साफ़ वॉयस प्रदान करती है।
प्राइस और बिक्री
भारत में CMF Headphones Pro की कीमत लगभग ₹8999 रखी गई है। लॉन्च ऑफर के तहत इसे कुछ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और Nothing की आधिकारिक वेबसाइट से ₹7999 में खरीदा जा सकता है। इसमें आपको बेहतर कलर ऑप्शन भी देखने को मिल जाएंगे यह Black, White और Orange कलर ऑप्शन में अवेलेबल हैं।
READ MORE - वनप्लस 15 बहुत जल्द होगा भारत में लॉन्च शानदार परफॉर्मेंस के साथ करेगा मल्टीटास्किंग वर्क