kfintech आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस चेक करें जानें स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस डिटेल्स में
kfintech IPO Allotment Status चेक करने का प्रक्रिया बहुत ही आसान है आप इसे इसके ऑफिशल वेबसाइट से सबसे आसान तरीके से चेक कर सकते हैं इसके साथ ही सेबी के रूल्स के हिसाब से रिफंड प्रक्रिया भी तेज की गई है।
kfintech आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस चेक करें जानें स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस डिटेल्स में
अगर आपने आईपीओ में आवेदन किया है तो अब आप सोच रहे होंगे कि आपको शेयर्स अलॉट हुए हैं या फिर नहीं हुए हैं यह किस तरीके से चेक करें क्योंकि जरूरी नहीं है कि जितने निवेशकों ने आवेदन किया है उन सभी को शेयर्स अलॉट हो तो आप बहुत ही आसान तरीके से अपनी स्थिति को चेक कर सकते हैं kfintech IPO Allotment Status की पूरी प्रक्रिया को डिटेल्स में से आर्टिकल में बताई जाएगी।
kfintech IPO Limited
केफिनटेक आईपीओ भारत की एक प्रमुख फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी का इश्यू था जो इन्वेस्टर सर्विसेज और टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस में बहुत आगे है। यह कंपनी पहले से ही कई बड़ी कंपनियों के लिए रजिस्ट्रार का काम करती है।
अलॉटमेंट स्थिति चेक करने के तरीके
Allotment Status चेक करने की काफी सारे तरीके हैं आप ऑनलाइन घर बैठे ही से चेक कर सकते हैं इसके लिए आप रजिस्टर की वेबसाइट बीएसई , एनएसई जैसे प्लेटफार्म से आसानी से चेक कर सकते हैं इसके अलावा ऑफलाइन भी आप चेक कर सकते हैं।
kfintech वेबसाइट पर चेक करें
इसके लिए सबसे पहले आप इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद यहां पर आईपीओ सेलेक्ट करें इसके बाद अपना पैन नंबर अपनी डीमैट आईडी और क्लाइंट मास्टर चुने और कैप्चा फुल करो सबमिट कर दे आपकी जो भी स्थिति होगी वह आपके सामने आ जाएगी।
READ MORE - Canara Robeco का 9 अक्टूबर 2025 को खुलेगा आईपीओ जानें इंपॉर्टेंट डेट्स और इसकी स्थिति
पैन नंबर से करें चेक
अगर आपको एप्लीकेशन नंबर याद नहीं है तो पैन सबसे आसान ऑप्शन है। इसके लिए ऑफिशल साइट पर पैन ऑप्शन चुनें। अपना 10 अंकों का पैन डालें और आईपीओ का नाम सिलेक्ट करें इसके बाद कैप्चा वेरिफाई करें।
• इसकी सब डिटेल्स फुल करने के बाद इसे सबमिट कर दे सबमिट करते हैं आपकी जो भी स्थिति होगी वह आपके सामने आ जाएगी आप चेक कर सकते हैं।
डीमैट अकाउंट से चेक करना
अगर आप डीमैट यूजर हैं तो आप अपने डिमैट अकाउंट की जानकारी से भी इसे चेक कर सकते हैं इसके लिए आप डीपी आईडी और क्लाइंट आईडी यूज करें।
• इसके ऑफिशल पेज पर डीमैट अकाउंट ऑप्शन चुनें। अपनी डीपी आईडी और 8 अंकों की क्लाइंट आईडी डालें। इसके बाद आईपीओ का नाम चुनें और सबमिट करें। आपका स्टेटस आपको दिख जाएगा।
NSE या BSE पर चेक करे
अगर आप चाहे तो nse और bse की वेबसाइट पर भी अपना एप्लीकेशन नंबर डालकर चेक कर सकते हैं। उनकी वेबसाइट को ओपन करें वहां पर अपना आईपीओ का चयन करें इसके बाद में अपनी डिटेल्स डालें और सबमिट करते हैं आपकी जो भी स्थिति होगी वह आपके सामने आ जाएगी।
आवंटन न मिलने पर क्या करें
अगर आपको अलॉटमेंट नहीं होते हैं तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है आपको आपके पैसे वापस रिफंड कर दिए जाएंगे यह प्रक्रिया एक या दो दिन में पूरी हो जाएगी क्योंकि सेबी के रूल्स के वजह से रिफंड प्रोसेस बहुत ही फास्ट होता है।
READ MORE - पेटीएम ने लॉन्च किया AI साउंडबॉक्स अब डिजिटल पेमेंट होगा पहले से भी आसान , जानें फीचर्स