TCL K1 फिंगरप्रिंट डोर नॉब स्मार्ट लॉक घर लाएं और पाएं चाबी की झंझट से छुटकारा, जानें कीमत

TCL K1 Fingerprint Door Knob को लांच कर दिया गया है यह डिजिटल लॉक होने वाला है जो आपकी आवाज यहां तक की इस के मोबाइल ऐप से भी कंट्रोल हो जाएगा यह Ai फीचर्स बेस्ड है।

Sep 19, 2025 - 19:47
TCL K1 फिंगरप्रिंट डोर नॉब स्मार्ट लॉक घर लाएं और पाएं चाबी की झंझट से छुटकारा, जानें कीमत
TCL Official Website

TCL K1 फिंगरप्रिंट डोर नॉब स्मार्ट लॉक घर लाएं और पाएं चाबी की झंझट से छुटकारा, जानें कीमत 

TCL K1 Fingerprint Door Knob एक ऐसा स्मार्ट लॉक है जो आपके घर, ऑफिस या गैरेज के दरवाजे को चाबी के झंझट से आपको।फ्री कर देगा। यह नया डिवाइस हाल ही में लॉन्च हुआ है और इसमें एआई से लैस फिंगरप्रिंट सेंसर है जो सिर्फ 0.3 सेकंड में दरवाजा खोल देता है। इसके फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल्स में आपको इस आर्टिकल में बताएंगे। 

एल्यूमिनियम से बनी मजबूत बॉडी

TCL K1 का डिजाइन इतना आकर्षक और मजबूत है कि यह किसी भी आधुनिक घर की सजावट में फिट बैठ जाता है। इसका बॉडी एयरोस्पेस ग्रेड एल्यूमिनियम से बना है जो हल्का होने के बावजूद बेहद टिकाऊ होता है। आईपी53 रेटिंग की वजह से यह पानी और धूल से सुरक्षित रहता है। इसका इंस्टॉलेशन आसान है और यह लंबे समय तक बिना खराब हुए काम करता है। 

एआई पावर्ड फिंगरप्रिंट

इस डोर नॉब की सबसे खास बात इसका एआई से चलने वाला फिंगरप्रिंट सेंसर है जो आपकी उंगली को पहचानकर तुरंत दरवाजा खोल देता है। सिर्फ 0.3 सेकंड का समय इतना कम है कि आपको इंतजार भी नहीं करना होगा। यह सेंसर समय के साथ सीखता भी है जिससे गलत पहचान की संभावना शून्य हो जाती है। 

TCL Official Website

कई तरीकों से अनलॉक

TCL K1 Fingerprint Door Knob में सिर्फ फिंगरप्रिंट ही नहीं बल्कि कई और तरीके हैं जिनसे आप दरवाजा खोल सकते है। आप पिन कोड डालकर, मैकेनिकल चाबी से या फिर मोबाइल ऐप के जरिए अनलॉक कर सकते हैं। अगर मेहमान आएं तो टेम्पररी एक्सेस कोड दे सकते हैं जो बाद में अपने आप डिलीट हो जाता है। 

READ MORE - फ्लिपकार्ट सेल में आईफोन 16 प्रो मैक्स की कीमत में भारी गिरावट , ग्राहकों के लिए सुनहरा मौका

ऐप कंट्रोल और वॉयस असिस्टेंट 

स्मार्ट होम का मजा तब है जब चीजें आवाज या ऐप से कंट्रोल हों। TCL K1 टीसीएल ऐप से कनेक्ट होता है जहां आप रीयल-टाइम में लॉक स्टेटस चेक कर सकते हैं। दूर से भी दरवाजा लॉक-अनलॉक कर सकते हैं जो ट्रैवल के दौरान बहुत काम आता है। 

• यह एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट के साथ भी काम करता है। यानी हे गूगल डोर अनलॉक करो कहकर ही सब हो जाता है। ऐप में बैटरी लेवल, लॉग हिस्ट्री जैसी डिटेल्स भी दिखती हैं। 

TCL Official Website

मिलेगी तगड़ी प्राइवेसी और सिक्योरिटी

सुरक्षा के मामले में TCL K1 कोई कसर नहीं छोड़ता। इसमें प्राइवेट मोड है जो स्पेसिफिक समय पर फिंगरप्रिंट को डिसेबल कर देता है ताकि अनचाहे एक्सेस न हो। ऑटो-लॉक फीचर दरवाजा बंद होते ही लॉक कर देता है जिससे भूलने का डर नहीं रहता। 

रिचार्जेबल बैटरी चलेगी महीनों तक 

बैटरी लाइफ की बात करें तो TCL K1 में रिचार्जेबल बैटरी है जो एक चार्ज पर महीनों तक चलती है। यूएसबी-सी पोर्ट से आसानी से चार्ज कर सकते हैं और ऐप अलर्ट देता है जब चार्ज कम हो। लो बैटरी में भी इमरजेंसी पावर मोड काम करता है ताकि फिंगरप्रिंट या पिन से अनलॉक हो सके। 

TCL Official Website

जानें क्या रहेगी कीमत 

TCL K1 की कीमत सिर्फ 79.99 डॉलर है इंडियन रुपीस में ₹6725 के आसपास है। जो इसकी सारी फीचर्स को देखते हुए काफी किफायती लगती है। आप इसे टीसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट या अमेजन से सीधे खरीद सकते हैं। भारत में भी बहुत जल्द उपलब्ध हो जाएगा।

READ MORE - मेटा रे-बैन डिस्प्ले हुआ लॉन्च अब मिलेगी इन-पर्सन डेमो की सुविधा जाने इसकी कीमत और फीचर्स

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.