boAt Chrome Endeavour स्मार्टवॉच के एडवांस्ड फीचर्स से करे फिटनेस को ट्रैक , जानें कीमत

boAt Chrome Endeavour की डिजाइन जितनी दिखने में यूनिक के उतने ही यूनिक इसके फीचर्स भी हैं क्योंकि यह आपको न केवल टाइम दिखती है बल्कि आपकी फिटनेस को भी ट्रैक करती है।

Sep 22, 2025 - 08:37
boAt Chrome Endeavour स्मार्टवॉच के एडवांस्ड फीचर्स से करे फिटनेस को ट्रैक , जानें कीमत
Boat Lifestyle Official Website

boAt Chrome Endeavour स्मार्टवॉच के एडवांस्ड फीचर्स से करे फिटनेस को ट्रैक , जानें कीमत 

boAt Chrome Endeavour एक नया स्मार्टवॉच है जो हाल ही में लॉन्च हुआ है और ये उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो अपनी हेल्थ और फिटनेस को स्मार्ट तरीके से ट्रैक करना चाहते हैं। ये पहला AI-पावर्ड हेल्थ वॉच है। इसकी कीमत भी काफी ज्यादा किफायती रखी गई है इससे जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल्स में इस आर्टिकल में मिलेगी। 

स्टाइल और कम्फर्ट का बेस्ट कॉम्बो

boAt Chrome Endeavour का डिजाइन इतना प्रीमियम है। इसका बॉडी पॉलिश्ड मेटल फिनिश वाला है जो चमकदार और मजबूत लगता है। इस में स्ट्रैप्स के ऑप्शन्स भी कमाल के हैं इस में सिलिकॉन वाले लाइटवेट और लेदर जैसे प्रीमियम देखने को मिलेंगे। इस का वजन सिर्फ 45 ग्राम के आसपास है तो कलाई पर ज्यादा बोझ नहीं लगता है। 

क्लियर व्यू की AMOLED स्क्रीन

boAt Chrome Endeavour वॉच की सबसे खास बात इसका 1.96-इंच का AMOLED डिस्प्ले है जो 550 निट्स की ब्राइटनेस देता है। इस में बाहर धूप में भी स्क्रीन बिल्कुल क्लियर दिखती है और कलर्स इतने वाइब्रेंट होते हैं कि नोटिफिकेशन्स या मैप्स देखना आसान हो जाता है। इसका 410x502 रेजोल्यूशन रहने वाला है। इसकी 60Hz रिफ्रेश रेट स्मूथ स्क्रॉलिंग देता है। 

Boat Lifestyle Official Website

मिलेंगे AI कोच फीचर

Chrome Endeavour में बिल्ट-इन AI कोच है जो आपकी डेली एक्टिविटी को एनालाइज करके पर्सनलाइज्ड टिप्स देता है। ये मशीन लर्निंग से काम करता है जो आपके पैटर्न को सीखता रहता है। 

READ MORE - एसर नाइट्रो V15 2025 हुआ लॉन्च दमदार बैटरी और स्टोरेज के साथ मिलेंगे बढ़िया ग्राफिक्स

कर सकते है हेल्थ ट्रैकिंग

ये वॉच हाई-प्रिसिजन सेंसर्स से लैस है जो हार्ट रेट, SpO2 लेवल, स्ट्रेस मॉनिटरिंग और स्लीप एनालिसिस को रियल-टाइम ट्रैक करता है। HRV और VO2 Max का अनुमान लगाकर ये आपकी ओवरऑल हेल्थ ट्रेंड्स बताता है। स्ट्रेस हाई होने पर ब्रीदिंग एक्सरसाइज सजेस्ट करता है। 

Boat Lifestyle Official Website

ऑटो एक्टिविटी डिटेक्शन

Chrome Endeavour में ऑटो डिटेक्शन है जो वॉकिंग, रनिंग या साइक्लिंग को अपने आप रिकॉर्ड कर लेता है। GPS सपोर्ट के साथ स्टेप्स, कैलोरी बर्न और डिस्टेंस एक्यूरेटली मापता है। जिम सेशन के दौरान भी ये वर्कआउट मोड्स स्विच कर देता है तो आपको मेनू में घुसने की जरूरत नहीं है। 

Boat Lifestyle Official Website

टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन

अगर आप ट्रैवलर हैं तो यह आपके लिए काफी हेल्पफुल रहने वाला है। इस की बिल्ट-इन GPS और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन से रोड पर डायरेकशन्स मिलते रहते हैं बिना फोन निकाले। boAt Chrome Endeavour ऑफलाइन मैप्स भी सपोर्ट करता है तो नेटवर्क न हो तो भी रास्ता मिल जाता है। 

मिलेंगे कस्टमाइजेशन ऑप्शन्स

Watch Face Studio की मदद से आप खुद वॉच फेस डिजाइन कर सकते हैं। इस से आप एनिमेटेड वाले फेस बना सकते है। जो मूड के हिसाब से चेंज हो जाएं। 100 से ज्यादा प्री-लोडेड फेसेज हैं और ऐप से और डाउनलोड कर सकते हैं। इस में नोटिफिकेशन्स, म्यूजिक कंट्रोल और क्विक रिप्लाई भी कस्टमाइज हो जाते हैं। 

बैटरी लाइफ और प्रोटेक्शन

इसमें आपको 300mAh बैटरी मिलने वाली है जो कि नॉर्मल यूज में 7 दिनों तक चलती है यह 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। मैग्नेटिक USB केबल से चार्जिंग आसान है। IP68 रेटिंग की वजह से पानी, धूल और स्वेट से बेफिक्र रहें। स्विमिंग या रेन में भी यूज कर सकते हैं।

READ MORE - Google VaultGemma मॉडल हुआ रिवील , प्राइवेसी को ध्यान रखते हुए करेगा काम

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.