BitChat हुआ लॉन्च अब बिना इंटरनेट भी कर सकेंगे मैसेज , जाने इस से जुड़े सभी फीचर्स के बारे में

BitChat हुआ लॉन्च : ट्विटर के को फाउंडर ने हाल ही में BitChat नमक ऐप लॉन्च किया है जिसमें आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी चैट कर सकते हैं इसके लिए आपको ...

Jul 9, 2025 - 16:48
BitChat हुआ लॉन्च अब बिना इंटरनेट भी कर सकेंगे मैसेज , जाने इस से जुड़े सभी फीचर्स के बारे में
BitChat हुआ लॉन्च अब बिना इंटरनेट भी कर सकेंगे मैसेज , जाने इस से जुड़े सभी फीचर्स के बारे में

BitChat हुआ लॉन्च अब बिना इंटरनेट भी कर सकेंगे मैसेज , जाने इस से जुड़े सभी फीचर्स के बारे में 

आजकल ज्यादातर सभी ऐप्स सभी ऑनलाइन रिसोर्सेस में आपको इंटरनेट की जरूरत पड़ती है। इंटरनेट के माध्यम से ही आप सामने वाले व्यक्ति से कांटेक्ट कर पाते हैं और चैट कर पाते हैं, लेकिन अभी हाल ही में ट्विटर के को फाउंडर जैक डोर्सी ने एक ऐसा ऐप लॉन्च किया है जिसके द्वारा आप बिना इंटरनेट के भी चैट कर सकते हैं। इस ऐप का नाम है BitChat , इस पोस्ट में डिटेल्स में आपको इसके बारे में जानकारी देते है।

BLE पर करेगा काम Bitchat 

अब आप सोच रहे होंगे कि बिना इंटरनेट के बिटचैट कैसे काम करेगा तो आपको बता दे कि बिना इंटरनेट यह BLE ( ब्ल्यूटूथ लो एनर्जी ) पर काम करता है। यह बहुत ही कम कनेक्टिविटी में भी काम कर लेगा। 

• इसमें ब्लूटूथ के द्वारा लोग कनेक्टिविटी में भी आप सामने वाले पर्सन से कांटेक्ट कर पाते हैं और बिना इंटरनेट के भी आप चैट कर सकते हैं।

• अगर Bitchat की रेंज की बात की जाए तो लगभग ब्लूटूथ 30 मीटर तक काम करता है, लेकिन ऐसा बताया जा रहा है और हालिया सूत्रों के अनुसार 300 मीटर तक BitChat एप काम करेगा।

News Tv India

प्राइवेसी का रखा जाएगा ध्यान 

लोगों को जिस चीज का सबसे ज्यादा खतरा रहता है वह होती है , प्राइवेसी । अब आपको डरने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। आपको बता दे कि इस ऐप में प्राइवेसी का बहुत अच्छा ध्यान रखा गया है। इसमें एंड टू एंड एनक्रिप्शन एड किया गया है। 

• इस में आप और आपके सामने वाले दोनों की चेट बिल्कुल प्राइवेट रखी जाएगी। इसके साथ ही इसमें ऑटो डिलीट का भी ऑप्शन होता है।

• बिटचैट में आपकी चेट कहीं भी स्टोर नहीं की जाएगी। वह कुछ समय के बाद में खुद से ही डिलीट हो जाएगी तो इसमें आपको काफी अच्छे प्राइवेसी फीचर देखने को मिलते है।

News Tv India

आईफोन यूजर्स के लिए फायदेमंद बिटचैट 

• अभी Bitchat ऐप सभी मोबाइल डिवाइस के लिए उपलब्ध नहीं हो पाया है। इसे केवल और केवल आईफोन के लिए ही उपलब्ध कराया गया है। जैसे ही इसे लॉन्च किया गया तो 10000 से भी ज्यादा आईफोन यूजर्स ने इसका इस्तेमाल किया है।

• यह व्यापक तौर पर वह सबके लिए नहीं लॉन्च किया गया है लेकिन आने वाले टाइम में इसे बाकी डिवाइस के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा।

News Tv India

BitChat पर अकाउंट बनाना अब और भी आसान 

अगर आप भी आईफोन यूजर है और इसमें आप अकाउंट बनाना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इसमें अकाउंट बनाना बहुत ईजी है। जिसके लिए आपको निम्न प्रक्रिया को फॉलो करना होगा - 

• सबसे पहले आपको इस ऐप को डाउनलोड करना होगा। 

• इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद जैसे ही आप इसे ओपन करेंगे तो इसमें ईमेल और मोबाइल नंबर दोनों का ऑप्शन आएगा। आपको इन दोनों में से किसी एक से अपनी आईडी बना लेनी है।

• आपको अपने अकाउंट के लिए एक स्ट्रांग पासवर्ड भी सेलेक्ट करना होगा। 

• इसमें आपसे रेफरल कोड भी मांगा जाएगा। अगर आपके पास आपके किसी फ्रेंड का रेफरल कोड है जिसने आपको रेफर किया तो वह आप डाल सकते हैं वरना आप रहने दे।

• इसके बाद इसमें अकाउंट बनाने का ऑप्शन आएगा जिस पर आपको क्लिक करना है ओर आपका अकाउंट बन जाएगा। 

आपको Bitchat से जुड़ी यह जानकारी कैसी लगी इसके बारे में जरूर बताए । इसके साथ ही इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे ताकि उन्हें भी इस बारे में पता चल सके। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.