Ashok leyland Share Price में पिछले एक साल में दिखा भारी उछाल जानें जानें डिटेल्स में
Ashok leyland Share Price में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है जिसने निवेशकों का ध्यान अपनी और काफी ज्यादा खींचा है हालांकि इसमें पिछले साल से काफी ज्यादा ग्रोथ और स्टेबिलिटी भी साथ में देखी जा रही है।
Ashok leyland Share Price में पिछले एक साल में दिखा भारी उछाल जानें जानें डिटेल्स में
अगर आप भी Ashok leyland Share मार्केट के निवेशक हैं इसमें निवेश करने का सोच रहे हैं तो आपको बता दे कि इसमें 1 साल में काफी अच्छे ग्रोथ देखी गई है हालांकि उतार चढ़ाव बना रहता है लेकिन फिर भी कंपनी ने अपनी काफी स्टेबिलिटी दिखाई है। इसके वर्तमान शेयर प्राइस और वित्तीय स्थिति के बारे में आपको डिटेल्स में बताते हैं।
आज का शेयर प्राइस
अगर आज के इस शेयर प्राइस के बात करें तो 28 नवंबर 2025 को सुबह 10:13 बजे तक Ashok leyland का शेयर प्राइस NSE पर ₹159.15 पर ट्रेड कर रहा है जो पिछले बंद मूल्य ₹159.75 से थोड़ा सा नीचे है। आज का हाइएस्ट ₹160.23 और न्यूनतम ₹156.20 रहा है जबकि मार्केट कैप ₹93476 करोड़ है।
Ashok leyland कंपनी
अशोक लेलैंड भारत की प्रमुख कमर्शियल व्हीकल निर्माता कंपनी है जो ट्रक, बस और LCV में खास है। यह हिंदुजा ग्रुप का हिस्सा है और चेन्नई से है। इस कंपनी का फेस वैल्यू ₹1 है और यह BSE तथा NSE पर लिस्टेड है। यह निवेशकों के बीच में बहुत ही ज्यादा पॉपुलर भी है और इस ने अपनी बहुत ही अलग पहचान बनाई है।
वर्तमान शेयर प्राइस
अगर वर्तमान शेयर प्राइस की बात करने तो आज शेयर ने ₹158.00 पर ओपन किया और औसत ट्रेडिंग प्राइस ₹158.54 रहा। इस का वॉल्यूम 1.39 करोड़ शेयरों का है जबकि 52 सप्ताह का हाई ₹162.00 और लो ₹95.93 है। यह पिछले एक साल में लगभग 36% ऊपर चढ़ा है। यह अपनी ग्रोथ को दिखा रहा है।
READ MORE - Asian Paints Share Price में दिखी तेजी से ग्रोथ जानें वर्तमान शेयर प्राइस और परफॉर्मेंस
जाने वित्तीय परफॉर्मेंस
अगर इस के वित्तीय परफॉर्मेंस की बात करे तो सितंबर 2025 तिमाही में राजस्व ₹12661 करोड़ रहा जो 12.82% बढ़ा है। इस का नेट प्रॉफिट ₹820 करोड़ और EPS ₹1 पर पहुंचा है जबकि ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 19% रहा है। अगर इस के FY 2024-25 की बात करे तो इस में कुल राजस्व ₹39003 करोड़ और नेट प्रॉफिट ₹3303 करोड़ रहा है।
जानें वित्तीय अनुपात
अगर इसकी वित्तीय अनुपात की बात करें तो आपको इसका PE और PB रेश्यो पता होना चाहिए। इस का PE रेश्यो 24.30 है और PB रेश्यो 6.83 है। इस का डिविडेंड यील्ड 2.14% है जबकि इस का बुक वैल्यू प्रति शेयर ₹21.42 है। इस के साथ ही इस का TTM EPS ₹5.55 दिखाता है कि कंपनी मजबूत कमाई कर रही है।
जानें निवेश कैसे करें
अगर आप इसमें निवेश करना चाहते हैं तो निवेश करने का जो प्रक्रिया है वह बहुत ही ज्यादा आसान है इसके लिए आपको सबसे पहले अपना डिमैट अकाउंट ओपन करना होगा एक बार जब आप अपना डीमैट अकाउंट ओपन कर लेते हैं तो अपना KYC पूरा करें और NSE/BSE पर ASHOKLEY खरीदें।
• इस में SIP या लॉन्ग-टर्म के लिए यह अच्छा है लेकिन मार्केट रिस्क को ध्यान में रखें।
READ MORE - Natco Pharma Share प्राइस ने खींचा निवेशकों का ध्यान जानें वर्तमान स्थिति
अगर आपको Ashok leyland Share Price से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही अगर आपका कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।