Ashok leyland Share Price में पिछले एक साल में दिखा भारी उछाल जानें जानें डिटेल्स में

Ashok leyland Share Price में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है जिसने निवेशकों का ध्यान अपनी और काफी ज्यादा खींचा है हालांकि इसमें पिछले साल से काफी ज्यादा ग्रोथ और स्टेबिलिटी भी साथ में देखी जा रही है।

Nov 29, 2025 - 09:06
Ashok leyland Share Price में पिछले एक साल में दिखा भारी उछाल जानें जानें डिटेल्स में
The News Tv India Official

Ashok leyland Share Price में पिछले एक साल में दिखा भारी उछाल जानें जानें डिटेल्स में 

अगर आप भी Ashok leyland Share मार्केट के निवेशक हैं इसमें निवेश करने का सोच रहे हैं तो आपको बता दे कि इसमें 1 साल में काफी अच्छे ग्रोथ देखी गई है हालांकि उतार चढ़ाव बना रहता है लेकिन फिर भी कंपनी ने अपनी काफी स्टेबिलिटी दिखाई है। इसके वर्तमान शेयर प्राइस और वित्तीय स्थिति के बारे में आपको डिटेल्स में बताते हैं। 

आज का शेयर प्राइस 

अगर आज के इस शेयर प्राइस के बात करें तो 28 नवंबर 2025 को सुबह 10:13 बजे तक Ashok leyland का शेयर प्राइस NSE पर ₹159.15 पर ट्रेड कर रहा है जो पिछले बंद मूल्य ₹159.75 से थोड़ा सा नीचे है। आज का हाइएस्ट ₹160.23 और न्यूनतम ₹156.20 रहा है जबकि मार्केट कैप ₹93476 करोड़ है।

Ashok leyland कंपनी 

अशोक लेलैंड भारत की प्रमुख कमर्शियल व्हीकल निर्माता कंपनी है जो ट्रक, बस और LCV में खास है। यह हिंदुजा ग्रुप का हिस्सा है और चेन्नई से है। इस कंपनी का फेस वैल्यू ₹1 है और यह BSE तथा NSE पर लिस्टेड है। यह निवेशकों के बीच में बहुत ही ज्यादा पॉपुलर भी है और इस ने अपनी बहुत ही अलग पहचान बनाई है। 

The News Tv India Official

वर्तमान शेयर प्राइस 

अगर वर्तमान शेयर प्राइस की बात करने तो आज शेयर ने ₹158.00 पर ओपन किया और औसत ट्रेडिंग प्राइस ₹158.54 रहा। इस का वॉल्यूम 1.39 करोड़ शेयरों का है जबकि 52 सप्ताह का हाई ₹162.00 और लो ₹95.93 है। यह पिछले एक साल में लगभग 36% ऊपर चढ़ा है। यह अपनी ग्रोथ को दिखा रहा है। 

READ MORE - Asian Paints Share Price में दिखी तेजी से ग्रोथ जानें वर्तमान शेयर प्राइस और परफॉर्मेंस

जाने वित्तीय परफॉर्मेंस 

अगर इस के वित्तीय परफॉर्मेंस की बात करे तो सितंबर 2025 तिमाही में राजस्व ₹12661 करोड़ रहा जो 12.82% बढ़ा है। इस का नेट प्रॉफिट ₹820 करोड़ और EPS ₹1 पर पहुंचा है जबकि ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 19% रहा है। अगर इस के FY 2024-25 की बात करे तो इस में कुल राजस्व ₹39003 करोड़ और नेट प्रॉफिट ₹3303 करोड़ रहा है। 

The News Tv India Official

जानें वित्तीय अनुपात

अगर इसकी वित्तीय अनुपात की बात करें तो आपको इसका PE और PB रेश्यो पता होना चाहिए। इस का PE रेश्यो 24.30 है और PB रेश्यो 6.83 है। इस का डिविडेंड यील्ड 2.14% है जबकि इस का बुक वैल्यू प्रति शेयर ₹21.42 है। इस के साथ ही इस का TTM EPS ₹5.55 दिखाता है कि कंपनी मजबूत कमाई कर रही है।

The News Tv India Official

जानें निवेश कैसे करें

अगर आप इसमें निवेश करना चाहते हैं तो निवेश करने का जो प्रक्रिया है वह बहुत ही ज्यादा आसान है इसके लिए आपको सबसे पहले अपना डिमैट अकाउंट ओपन करना होगा एक बार जब आप अपना डीमैट अकाउंट ओपन कर लेते हैं तो अपना KYC पूरा करें और NSE/BSE पर ASHOKLEY खरीदें। 

• इस में SIP या लॉन्ग-टर्म के लिए यह अच्छा है लेकिन मार्केट रिस्क को ध्यान में रखें। 

READ MORE - Natco Pharma Share प्राइस ने खींचा निवेशकों का ध्यान जानें वर्तमान स्थिति

अगर आपको Ashok leyland Share Price से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही अगर आपका कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.