AOC Gaming Monitor AG326UCG से छाई गेमर्स में खुशी की लहर मिलेंगे कई गेमिंग मोड्स
AOC Gaming Monitor AG326UCG गेमर्स के लिए बहुत ही ज्यादा खास रहने वाला है क्योंकि इसमें आपको न केवल एडवांस्ड टूल मिलेंगे बल्कि इसमें अलग लेवल के कंट्रोल्ड गेमिंग मोड्स भी दिए गए हैं।
AOC Gaming Monitor AG326UCG से छाई गेमर्स में खुशी की लहर मिलेंगे कई गेमिंग मोड्स
एओसी ने हाल ही में अपना लेटेस्ट AOC Gaming Monitor AG326UCG लॉन्च किया है जो 31.5 इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ आता है। यह मॉनिटर गेमर्स और क्रिएटिव प्रोफेशनल्स के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है। जहां इसमें एक तरफ शानदार डिस्प्ले है वही इसकी स्पीड भी सुपरफास्ट है। इस आर्टिकल में इसके सभी फीचर्स की जानकारी आपको डिटेल्स में बताते है।
डिजाइन और एर्गोनॉमिक्स की बारीकी
मॉनिटर का डिजाइन स्लीक और मॉडर्न है इस में फुली एडजस्टेबल स्टैंड के साथ जो हाइट, टिल्ट, स्विवल और पिवट सपोर्ट करता है। इससे आप इसे अपनी कम्फर्ट के हिसाब से सेट कर सकते हैं। OLED पैनल की थिन प्रोफाइल इसे डेस्क पर स्टाइलिश लुक देती है और इसका हीट सिंक सिस्टम ओवरहीटिंग से बचाता है।
AOC Gaming Monitor AG326UCG
इस मॉनिटर में आपको क्वांटम डॉट ओएलईडी पैनल मिलेगा जो 3840x2160 पिक्सल की 4K रेजोल्यूशन सपोर्ट करता है। यह टेक्नोलॉजी कलर्स को 99% DCI-P3 कवरेज के साथ रियल बनाती है। ओएलईडी की वजह से हर पिक्सल खुद लाइट कंट्रोल करता है जिससे कंट्रास्ट रेशियो अनलिमिटेड हो जाता है।
मिलेगा सुपरफास्ट रिफ्रेश रेट
इस मॉनिटर की 240Hz की हाई रिफ्रेश रेट इस मॉनिटर की सबसे बड़ी पावर है जो गेम्स को बटर-स्मूथ बनाती है। चाहे आप फास्ट-पेस्ड एक्शन गेम्स खेलें या मल्टीटास्किंग करें आपकी स्क्रीन पर मोशन ब्लर बिल्कुल खत्म हो जाता है। आपको बढ़िया लेवल का एक्सपीरियंस मिलता है।
READ MORE - पोर्ट्रॉनिक्स कॉन्च वन ने मचाई मार्केट में धूम टाइप-सी वायर्ड ईयरफोन मिलेगा कम कीमत में
मिलेगा कनेक्टिविटी के नेस्ट लेवल
AOC Gaming Monitor AG326UCG कनेक्टिविटी के मामले में एडवांस्ड लेवल है। इसमें दो HDMI 2.1 पोर्ट्स हैं जो 4K@240Hz को सपोर्ट करते हैं एक डिस्प्लेपोर्ट 2.1 कनेक्टर 80Gbps बैंडविड्थ के साथ और दूसरा USB-C पोर्ट जो 65W पावर डिलीवरी के साथ आता है। इससे आप लैपटॉप को चार्ज करते हुए ही कनेक्ट कर सकते हैं।
बिल्ट-इन स्पीकर्स मिलेंगे साथ
कई गेमिंग मॉनिटर्स में स्पीकर्स की कमी रहती है लेकिन एजी326यूजेडडी में डुअल 8W स्पीकर्स इंटीग्रेटेड हैं। ये स्पीकर्स क्लियर साउंड देते हैं जो कैजुअल गेमिंग या मूवीज देखने के लिए काफी हैं।
• इस में प्रोफेशनल ऑडियो के लिए आप हेडफोन या एक्सटर्नल सिस्टम यूज कर सकते हैं। यह फीचर मॉनिटर को एक कॉम्प्लिट एंटरटेनमेंट हब बना देता है।
एडाप्टिव सिंक टेक्नोलॉजी
एडाप्टिव-सिंक टेक्नोलॉजी यहां NVIDIA G-Sync और AMD FreeSync दोनों को सपोर्ट करती है जिससे स्क्रीन टियरिंग या स्टटरिंग से मुक्त रहती है। VRR रेंज 48-240Hz तक है जो GPU के साथ परफेक्ट सिंक बनाती है। गेमिंग सेशन्स में यह फीचर बैटरी लाइफ बचाता है।
गेमिंग मोड्स जो बढ़ाएं मजा
एओसी ने कई इन-बिल्ट गेमिंग फीचर्स ऐड किए हैं जैसे डायनामिक क्रॉसहेयर जो एिमिंग को आसान बनाता है इस में स्नाइपर जूम फॉर प्रिसाइज शॉट्स और डार्क बूस्ट जो डार्क एरियाज में विजिबिलिटी बढ़ाता है। ये मोड्स कस्टमाइजेबल हैं ताकि आप अपनी प्लेइंग स्टाइल के हिसाब से सेट कर सकें।
कीमत और बिक्री
अगर इसकी कीमत की बात करे तो 6499 युआन करीब 914 डॉलर है और इंडियन रुपीस में इस की कीमत ₹75800 के आस पास रह सकती है। यह मॉनिटर QD-OLED कैटेगरी में वैल्यू फॉर मनी है। चीन के JD.com पर अभी उपलब्ध है और जल्द ही अन्य मार्केट्स में लॉन्च होगा।
READ MORE - Xiaomi 15T Pro में हाई-एंड परफॉर्मेंस और लंबी बैटरी लाइफ जैसे मिलेंगे कई फीचर्स , जानें कीमत