Acer ने लॉन्च किया Acer Nitro Radeon RX 9060 XT और व्हाइट सीरीज जानें फीचर्स

Acer Nitro Radeon RX 9060 XT को अभी हाल ही में लॉन्च किया गया है यह उनके लिए काफी अच्छा साबित होगा जो की चाहते हैं कि उन्हें काफी हाई एडवांस्ड लेवल के टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस मिल सके।

Oct 10, 2025 - 10:08
Acer ने लॉन्च किया Acer Nitro Radeon RX 9060 XT और व्हाइट सीरीज जानें फीचर्स
Acer Official Website

Acer ने लॉन्च किया Acer Nitro Radeon RX 9060 XT और व्हाइट सीरीज जानें फीचर्स

एसीआर ने हाल ही में गेमिंग और क्रिएटिव वर्क के लिए अपनी नई रेंज लॉन्च की है। Acer Nitro Radeon RX 9060 XT और व्हाइट सीरीज जीपीयू को लांच किया है यह काफी ज्यादा स्टाइलिश है और उसके साथ ही काफी पावरफुल भी हैं यह हाई रेजोल्यूशन गेमिंग और Ai टूल्स को बहुत ही अच्छे से सपोर्ट करते हैं और आपको बेहतर एक्सपीरियंस देंगे। 

जानें लॉन्च डिटेल्स

एसीआर ने 6 अक्टूबर 2025 को इन जीपीयू को मार्केट में लांच किया है। ये रेडियन आरएक्स 9000 सीरीज का पार्ट हैं नाइट्रो एल वेरिएंट को लाइट वर्जन कहा जा रहा है जो स्टैंडर्ड मॉडल्स से थोड़ा कम पावर यूज करता है। व्हाइट सीरीज तो बिल्कुल प्रीमियम लुक वाली है जो व्हाइट थीम वाले पीसी बिल्ड्स के लिए एकदम परफेक्ट है। 

नाइट्रो एल सीरीज रहेगी पावरफुल चॉइस

नाइट्रो एल सीरीज एसीआर की नई लाइट रेंज है ये स्टैंडर्ड नाइट्रो मॉडल्स जैसा ही डिजाइन रखते हैं, लेकिन क्लॉक स्पीड और टीबीपी मैं थोड़ी सी कमी देखने को मिलेगी इसके साथ ही आरएक्स 9060 एक्सटी के लिए ये 3320 एमएचजेड बूस्ट क्लॉक और 182 वाट टीबीपी के साथ आते हैं। ये उन यूजर्स के लिए अच्छा हैं जो हाई परफॉर्मेंस चाहते हैं 

Acer Official Website

व्हाइट सीरीज मिलेगी स्टाइलिश 

अगर आपका पीसी बिल्ड व्हाइट कलर थीम पर है तो व्हाइट सीरीज आपके लिए बनी है। ये नाइट्रो रेडियन आरएक्स 9060 एक्सटी ओसी का व्हाइट एडिशन है जो 16 जीबी जीडीडीआर6 वीआरएएम के साथ आता है। इसका डिजाइन काफी प्रीमियम है। इसमें आपको सफेद फिनिश , एलईडी लाइटिंग और स्लीक लुक मिलता है। 

READ MORE - एसी गोल्ड+ डीजल मिनी ट्रक का इंतज़ार हुआ खत्म 5.52 लाख रुपये में हुआ लॉन्च जानें फीचर्स

मिलेगा कूलिंग सिस्टम 

एसीआर की नाइट्रो सीरीज में कूलिंग हमेशा से स्ट्रॉन्ग पॉइंट रही है। इस बार भी आपको काफी बेहतर कूलिंग सिस्टम देखने को मिलेगा। यहां ड्यूल फ्रॉस्टब्लेड 4.0 फैनकॉपर बेस और ऑक्सीजन-फ्री हीट पाइप्स मिलेंगे। इसमें एल्यूमिनियम बैकप्लेट इसे और मजबूत बनाता है। इसकी हाई-ड्यूरेबिलिटी कैपेसिटर्स और थर्मल पैड्स की वजह से ये कार्ड्स लंबे सेशन्स में भी कूल रहते हैं। 

Acer Official Website

गेमिंग में मिलेगी बेहतर परफॉर्मेंस 

अगर इसके परफॉर्मेंस की बात करें तो आपको इसमें हाई लेवल की परफॉर्मेंस मिलने वाली है। ये जीपीयू 8के विजुअल्स और एआई-पावर्ड टूल्स को हैंडल करते हैं। इसमें फ्लूइड मोशन फ्रेम्स, एंटी-लैग और बूस्ट से गेमिंग काफी स्मूद हो जाती है। वहीं क्रिएटिव वर्क में वीडियो एडिटिंग या 3डी रेंडरिंग तेज हो जाती है। 

Acer Official Website

जानें क्या रहेगी कीमत 

Acer Nitro Radeon RX 9060 XT 16GB की भारत में कीमत लगभग ₹53000 से ₹57000 के बीच हो सकती है वहीं इसका 8GB वेरिएंट इससे ₹8000-₹10000 सस्ता हो सकता है। आपको बता दे कि इसका जो स्टॉक है वह लिमिटेड हो सकता है इसलिए अगर आप इसे खरीदने का सोच रहे हैं तो ज्यादा देरी न करें। 

कहां से खरीदे 

अगर आप इसे खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि आप इसे इसके ऑफिशल वेबसाइट से खरीद सकते हैं इसके अलावा या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी अवेलेबल है और कुछ ऑफलाइन रिटेलर से भी आपको यह मिल सकता है।

READ MORE - काइनेटिक ग्रीन ई-लूना प्राइम दो वेरिएंट्स में हुई भारत में लॉन्च जानें प्रीमियम फीचर्स और कीमत

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.