एसर कनेक्ट M4 में मिलेगी तगड़ी स्पीड और कनेक्टिविटी , लॉन्च के साथ ही दे दिया बंपर ऑफर

Acer Connect M4 5G आज के टाइम में यूजर्स के लिए बहुत ही खास है क्योंकि जहां एक तरफ इसमें बहुत ही अच्छी स्पीड मिलने वाली है वही आपको बार-बार कनेक्टिविटी के लिए परेशान नहीं होना होगा।

Sep 22, 2025 - 11:18
एसर कनेक्ट M4 में मिलेगी तगड़ी स्पीड और कनेक्टिविटी , लॉन्च के साथ ही दे दिया बंपर ऑफर
Acer Official Website

एसर कनेक्ट M4 में मिलेगी तगड़ी स्पीड और कनेक्टिविटी , लॉन्च के साथ ही दे दिया बंपर ऑफर 

Acer Connect M4 5G मोबाइल हॉटस्पॉट बेहतरीन साबित होने वाला है। यह छोटा-सा डिवाइस न सिर्फ तेज स्पीड देता है बल्कि कई डिवाइसों को एक साथ जोड़कर शानदार परफॉर्मेंस देता है। यह डिवाइस आपकी कनेक्टिविटी से जुड़ी सभी प्रॉब्लम दूर कर देगा। इस आर्टिकल में इसके प्रीमियम फीचर्स और किफायती कीमत के बारे में आपको जानकारी देते हैं। 

मार्केट में ली धमाकेदार एंट्री 

एसर ने 16 सितंबर 2025 को भारत में कनेक्ट M4 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया। यह लॉन्च एसर इंडिया के बेंगलुरु इवेंट में हुआ था। पहले यह डिवाइस यूरोपियन मार्केट्स में अगस्त 2025 से उपलब्ध हो चुका था लेकिन भारत के लिए इसे खासतौर पर लोकल नेटवर्क्स के साथ ट्यून किया गया है। 

हाई-स्पीड 5G टेक्नोलॉजी 

कनेक्ट M4 5G टेक्नोलॉजी पर चलता है जो डाउनलोड स्पीड को 1 जीबीपीएस तक पहुंचा सकता है। यह नेटवर्क बैंड्स जैसे n78, n41 को सपोर्ट करता है सिर्फ इतना ही नहीं कम सिग्नल वाले इलाकों में भी यह SIMO सिग्नलस्कैन टेक्नोलॉजी से मजबूत कनेक्शन पकड़ लेता है। 

Acer Official Website

वाई-फाई 6 का मिलेगा सपोर्ट 

इसमें वाई-फाई 6 यानी 802.11ax सपोर्ट है जो डुअल-बैंड 2.4 जीएचजेड और 5 जीएचजेड पर काम करता है। आप एक साथ 16 डिवाइस कनेक्ट कर सकते हैं इसके बाद भी स्पीड अच्छी रहेगी। अगर घर में सबका लैपटॉप, फोन और टैबलेट एक साथ चलें तो भी यह स्टेबल रहेगा। 

READ MORE - प्लेस्टेशन 5 स्लिम डिजिटल एडिशन की कीमत में हुई शानदार कटौती , ऑफर लिमिटेड टाइम तक

ट्राई-सिम फ्लेक्सिबिलिटी

M4 की सबसे बड़ी खासियत इसका ट्राई-सिम सपोर्ट है नैनो सिम, ई-सिम और वर्चुअल सिम इसमें लग सकती है। इससे 135 से ज्यादा देशों में बिना सिम चेंज किए नेटवर्क स्विच कर सकते हैं। 

Acer Official Website

मिलेगी 8000 mAh दमदार बैटरी

इस में आपको 8000 mAh की बैटरी के साथ यह 28 घंटे तक लगातार चल सकता है जो एक चार्ज पर हफ्ते भर की हल्की यूज को कवर कर लेगी। ऊपर से यह पावर बैंक की तरह काम करता है इस के USB-C पोर्ट से दूसरे डिवाइस चार्ज कर सकते हैं। फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से 0 से 50% तक सिर्फ 30 मिनट में भर जाती है। 

रहेगा आसान कंट्रोल

इस में 2.4 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले से सेटिंग्स चेंज करना बेहद सरल है। यहां डेटा यूज, बैटरी लेवल, कनेक्टेड डिवाइस और नेटवर्क स्ट्रेंथ एक नजर में दिखती है। Acer Connect M4 5G में कोई ऐप इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं बस पावर ऑन करें और इस में सिम इंसर्ट कर दे। 

Acer Official Website

आयेगा सिक्योरिटी फीचर्स के साथ 

यह काफी अच्छे सिक्योरिटी फीचर्स के साथ आएगा। इसमे WPA3 एन्क्रिप्शन, फायरवॉल, सिम लॉक और बिल्ट-इन VPN से आपका डेटा हमेशा सेफ रहता है। ऑटोमैटिक सॉफ्टवेयर अपडेट्स से सिक्योरिटी पैचेस खुद अप्लाई हो जाते हैं। इस में आपको बार बार अपडेट की टेंशन लेने की जरूरत नहीं पड़ती है। 

कीमत जो ग्राहकों को करेगी अट्रैक्ट

इसके फीचर्स को देखते हुए अगर इसकी कीमत की बात करें तो इस हॉटस्पॉट की कीमत मात्र ₹19999 रखी गई है। यह दाम अमेजन और एसर की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है और शुरुआती बुकिंग पर कुछ डिस्काउंट भी मिल सकते हैं। जिस से इसकी कीमत और भी कम होने के चांसेज है। 

READ MORE - boAt Chrome Endeavour स्मार्टवॉच के एडवांस्ड फीचर्स से करे फिटनेस को ट्रैक , जानें कीमत

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.