आधार बायोमेट्रिक अपडेट हुआ कुछ समय के लिए फ्री जानें अपडेट की प्रक्रिया और सावधानियां
Aadhar Biometric Update से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट यह आई है कि इसे एक सीमित समय के लिए फ्री किया गया है ताकि जरूरी इनफॉरमेशन को अपडेट कराया जा सके आपको बता दे कि यह फ्री केवल बच्चों के लिए किया गया है।
आधार बायोमेट्रिक अपडेट हुआ कुछ समय के लिए फ्री जानें अपडेट की प्रक्रिया और सावधानियां
Aadhar Card आज भारत में आइडेंटिटी का इंपॉर्टेंट दस्तावेज बन चुका है। यह न केवल गवर्नमेंट स्कीम के लिए जरूरी है बल्कि कई जगह इसका उपयोग होता है। आधार कार्ड में समय-समय पर जो भी इंपोर्टेंट जानकारी होती है उसे अपडेट कर लेना चाहिए ताकि किसी तरह की प्रॉब्लम ना हो। Aadhar Biometric Update से जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल्स में बताते हैं।
आधार बायोमेट्रिक अपडेट
आधार बायोमेट्रिक अपडेट में आपके आधार कार्ड में दर्ज फिंगरप्रिंट, आइरिस स्कैन और चेहरे की पिक को अपडेट करना होता है। यह तब जरूरी होता है जब आपका बायोमेट्रिक डेटा पुराना हो गया हो या क्लियर न हो। इसमें उम्र बढ़ने, चोट लगने या तकनीकी खराबी के कारण फिंगरप्रिंट या आइरिस स्कैन में बदलाव हो सकता है।
आधार बायोमेट्रिक अपडेट कब कराएं
आपको कुछ कंडीशंस में इसे अपडेट करवा लेना चाहिए जिसमें अगर आपके फिंगरप्रिंट या आइरिस स्कैन सही से काम नहीं कर रहे हैं। या बच्चों के आधार कार्ड में जब वे 5 या 15 साल के हो जाएं। इसके अलावा अगर आपकी पिक पुरानी हो गई हो और आप नई पिक अपडेट करवा लें।
आधार बायोमेट्रिक अपडेट प्रोसेस
आधार बायोमेट्रिक अपडेट आप निम्न तरीके से कर सकते हैं -
• नजदीकी आधार केंद्र - UIDAI की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपने नजदीकी आधार सेवा Center का पता लगाएं।
• अपॉइंटमेंट बुक करें - कुछ केंद्रों में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करने की सुविधा होती है।
READ MORE - Canara Robeco का 9 अक्टूबर 2025 को खुलेगा आईपीओ जानें इंपॉर्टेंट डेट्स और इसकी स्थिति
• डॉक्यूमेंट तैयार करें - आधार कार्ड की कॉपी और कोई अन्य पहचान पत्र जैसे पैन कार्ड, वोटर आईडी साथ लें।
• केंद्र पर जाएं - आधार केंद्र पर जाकर अपने फिंगरप्रिंट, आइरिस स्कैन और तस्वीर को अपडेट करवाएं।
• कंफर्म करें - अपडेट के बाद आपको एक URN मिलेगा जिससे आप अपडेट की स्थिति ट्रैक कर सकते हैं।
आधार बायोमेट्रिक अपडेट फ्री
अभी हाल ही में UIDAI ने घोषणा की है कि आधार बायोमेट्रिक अपडेट कुछ समय के लिए फ्री कर दिया गया है। वैसे बायोमेट्रिक अपडेट के लिए 50 रुपये का शुल्क लगता है लेकिन फ्री अपडेट की सुविधा समय-समय पर दी जाती है।
• आधार बायोमेट्रिक अपडेट को लेकर UIDAI ने 5 से 17 साल के बच्चों के लिए 1 अक्टूबर 2025 से 30 सितंबर 2026 तक अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट फ्री कर दिया है। वयस्कों के लिए 50 रुपये का सामान्य फीस लागू रहेगी।
आधार अपडेट में समय
अगर आप आधार कार्ड अपडेट होने के समय के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि यह प्रोसेस कुछ मिनट में ही पूरी हो जाती है लेकिन कभी-कभी अपडेट का डाटा सिस्टम को अपलोड होने में या फिर इसको अपडेट होने में कभी-कभी 10 से 15 दिन भी लग जाते हैं तो आप यह अपडेट अपने URN नंबर से चेक कर सकते हैं।
आधार बायोमेट्रिक अपडेट हेतु सावधानियां
• आधार कार्ड हमेशा UIDAI की ऑफिशल वेबसाइट या अधिकृत केंद्रों पर ही अपडेट करवाएं।
• किसी भी अनजान व्यक्ति या अनधिकृत केंद्र को अपना आधार नंबर या बायोमेट्रिक डेटा न दें।
• आधार कार्ड अपडेट के बाद प्राप्त URN नंबर को सेफ रखें।
• अगर आपको कोई टेक्निकल प्रॉब्लम आती है तो UIDAI के हेल्पलाइन नंबर 1947 पर कॉन्टैक्ट करें।
READ MORE - Jaro Institute Ipo Allotment स्टेटस करें चेक 30 सितंबर से होगी लिस्टिंग , जाने डिटेल्स