2026 Kawasaki Z1100 भारत में हुई लॉन्च मिलेंगे दमदार फीचर्स जानें कीमत
2026 Kawasaki Z1100 13 नवंबर 2025 को लांच कर दी गई है इसका लुक देखने में काफी ज्यादा अट्रैक्टिव है इसके साथ इसमें एडवांस्ड लेवल की टेक्नोलॉजी फीचर्स देखने को मिलेंगे इस की कीमत किफायती रखी गई है।
2026 Kawasaki Z1100 भारत में हुई लॉन्च मिलेंगे दमदार फीचर्स जानें कीमत
कावासाकी हर बार बाइकर्स के लिए कुछ नया लेकर आती है अभी हाल ही में 13 नवंबर 2025 को भारत में 2026 Kawasaki Z1100 लॉन्च हुई है। अगर आप बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश डिजाइन चाहते हैं लेकिन इसके साथ ही बहुत बढ़िया परफॉर्मेंस भी चाहते हैं तो यह बाइक आपके लिए काफी अच्छी साबित होगी इसके सभी फीचर्स के बारे में आपको डिटेल्स में बताते हैं।
मिलेगी स्टाइलिश डिजाइन
कावासाकी की इस बाइक की स्टाइलिश डिजाइन आपको साफ देखने को मिलेगी और इसका शेप भी काफी ज्यादा अट्रैक्टिव रखा गया है। इस में शार्प LED हेडलैंप, मस्कुलर फ्यूल टैंक और मिनिमल बॉडी पैनल बाइक को अलग बनाते हैं।
• इस में आपको दो कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे जिस में मेटालिक कार्बन ग्रे और एमरल्ड ब्लेज्ड ग्रीन शामिल है। इसकी सीट हाइट 820 mm है।
सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम
इस के फ्रंट में 43mm USD फोर्क्स और रियर में गैस-चार्ज्ड मोनोशॉक दिया गया है। यह दोनों एडजस्टेबल दिए गए हैं इस में ब्रेकिंग के लिए डुअल 320mm डिस्क फ्रंट में और 260mm सिंगल डिस्क रियर में लगे हैं।
• इस में Bosch का डुअल-चैनल ABS स्टैंडर्ड है जो अचानक ब्रेक लगाने पर भी बाइक को फिसलने नहीं देता है।
मिलेंगे कई डिजिटल फीचर्स
2026 Kawasaki Z1100 में 6.5 इंच का फुल-कलर TFT डिस्प्ले है जो स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाता है। इस के अलावा 2026 Kawasaki Z1100 में कॉल अलर्ट, नेविगेशन और म्यूजिक कंट्रोल सब स्क्रीन पर दिखते हैं। इस में आपको तीन राइडिंग मोड देखने को मिलेंगे जिस में स्पोर्ट, रोड और रेन शामिल है।
READ MORE - Yamaha FZ-Rave स्पोर्टी लुक के साथ आई मार्केट में मिलेगा शानदार स्टाइल और टेक्नोलॉजी का मेल
मिलेगा पावरफुल इंजन
2026 Kawasaki Z1100 में आपको बिल्कुल नया 1100cc का लिक्विड कूल्ड और इनलाइन फोर-सिलेंडर इंजन लगा हुआ मिलने वाला है।
• यह इंजन 145 PS की पीक पावर और 115 Nm का टॉर्क देता है। इस में स्मूथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ क्विक-शिफ्टर स्टैंडर्ड देखने को मिलेगा। जो अपशिफ्ट और डाउनशिफ्ट को बिना क्लच दबाए आसान बनाता है।
स्ट्रांग टायर्स और व्हील्स
इस बाइक में काफी स्ट्रांग टायर्स और व्हील्स दिए गए हैं। बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील्स लगे हैं। 2026 Kawasaki Z1100 के फ्रंट टायर 120/70 और रियर 190/55 सेक्शन का है। इस के अलावा ये Dunlop के स्पोर्टमैक्स रोडस्पोर्ट 2 टायर्स हैं जो कॉर्नरिंग में शानदार ग्रिप देते हैं।
जानें कीमत और वेरिएंट
भारत में 2026 Kawasaki Z1100 सिर्फ एक वैरिएंट में आई है जो कि स्टैंडर्ड है अगर इसकी कीमत की बात करें तो इस की एक्स शोरूम कीमत 12.79 लाख रुपये है।
• वहीं इस की ऑन रोड कीमत स्टेट के हिसाब से 14 लाख रुपए तक भी जा सकती है। इस को बुकिंग ऑनलाइन और डीलरशिप पर शुरू हो चुकी है। इस की डिलीवरी दिसंबर 2025 से शुरू होगी।
मिलेंगे शानदार सेफ्टी फीचर्स
इसमें आपको काफी शानदार सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं इसमें आपकी सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है इस में ABS के अलावा इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल भी देखने को मिलेगा। इस में LED इंडिकेटर्स और ऑटो कैंसल फीचर मिलता है। इस का फ्रेम स्टील ट्रेलिस है। इस में हेलमेट लॉक और साइड स्टैंड सेंसर जैसे एडवांस्ड फीचर भी देखने को मिलेंगे।
READ MORE - Wagon R 2025 Mileage ने कस्टमर्स का खींचा ध्यान जानें इसके वेरिएंट्स और कीमत