ज़ेप्टो का 2026 में आयेगा आईपीओ कंपनी को शेयरहोल्डर्स की मिली स्वीकृति

Zepto Upcoming IPO को लेकर निवेशक बहुत एक्साइटेड है यह अगले साल 2026 में लिस्टिंग में आ सकेगा पब्लिक लिमिटेड बनने के बाद यह कंपनी काफी ज्यादा चर्चा में आ गई है।

Dec 8, 2025 - 18:07
ज़ेप्टो का 2026 में आयेगा आईपीओ कंपनी को शेयरहोल्डर्स की मिली स्वीकृति
Zepto Official Website

ज़ेप्टो का 2026 में आयेगा आईपीओ कंपनी को शेयरहोल्डर्स की मिली स्वीकृति 

ज़ेप्टो भारत की तेज़ी से बढ़ती क्विक कॉमर्स कंपनी है लेकिन अभी हाल ही में यह कंपनी पब्लिक लिमिटेड में चेंज हो गई है जिससे निवेशक बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड है। यह बहुत ही जल्दी स्टॉक मार्केट में अपनी लिस्टिंग करने वाली है इससे जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल्स में इस आर्टिकल में बताते हैं। 

Zepto लिमिटेड कंपनी 

ज़ेप्टो एक क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म है जो 10 मिनट में ग्रॉसरी, दैनिक जरूरी सामान और बाकी प्रोडक्ट्स घर तक पहुंचाता है। यह 2021 में स्थापित हुई और आज 900 से ज्यादा डार्क स्टोर्स के साथ कई शहरों में एक्टिव है। कंपनी की तेज़ डिलीवरी मॉडल ने इसे ब्लिंकिट और स्विगी इंस्टामार्ट जैसे कंपटीटर से अलग पहचान दिलाई है। 

वर्तमान वैल्यूएशन

अगर कंपनी के वर्तमान वैल्यूशन की बात करें तो कंपनी का मौजूदा वैल्यूएशन 7 बिलियन डॉलर यानी लगभग 63000 करोड़ रुपये है। यह आंकड़ा हालिया फंडिंग राउंड्स से आया है जहां निवेशकों ने इसकी ग्रोथ पोटेंशियल पर भरोसा दिखाया है। इस के बढ़ती ऑर्डर वॉल्यूम और कम हो रहे कैश बर्न ने वैल्यू को स्ट्रांग किया।

The News Tv India Official

जानें फंडिंग हिस्ट्री

अगर zepto के फंडिंग हिस्ट्री की बात की जाए तो यह काफी ज्यादा स्टेबल और स्ट्रांग कंडीशन में है। ज़ेप्टो ने अब तक 1.8 बिलियन डॉलर यानी करीब 16000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इस में प्रमुख निवेशक जैसे एवेनिर ग्रोथ, जनरल कैटेलिस्ट और मोतीलाल ओसवाल भी इसमें शामिल हैं। ये फंड्स एक्सपेंशन, टेक्नोलॉजी और डार्क स्टोर्स बढ़ाने में लगे है। 

जानें आईपीओ टाइमलाइन

इसे शेयरधारकों ने 21 नवंबर 2025 को पब्लिक कन्वर्जन को मंजूरी दे दी है। अगर इसके आईपीओ टाइमलाइन की बात करें तो अभी तक बिल्कुल आईपीओ टाइमलाइन नहीं आई है लेकिन फिर भी कंपनी इस महीने ही SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर्स फाइल करेगी और जून 2026 तक लिस्टिंग का लक्ष्य है। यह कदम ग्रोथ को तेज़ करने और पब्लिक फंडिंग जुटाने के लिए उठाया गया है। 

The News Tv India Official

READ MORE - Sudeep Farma Limited IPO की आज हुई लिस्टिंग जानें GMP और वित्तीय स्थिति

फंड रेजिंग प्लान

इस के फंड रेजिंग प्लान की बात करें तो आईपीओ से ज़ेप्टो 450-500 मिलियन डॉलर यानी 4000 से 4500 करोड़ रुपये नया कैपिटल जुटाने की उम्मीद कर रही है। इसमें फ्रेश इश्यू के साथ अर्ली इन्वेस्टर्स का ऑफर फॉर सेल भी शामिल होगा। 

जानें वित्तीय परफॉर्मेंस 

अगर इस के वित्तीय परफॉर्मेंस की बात की जाए तो कंपनी का रेवेन्यू पहले से ज्यादा बढ़ा है। FY25 में कंपनी का रेवेन्यू 149% बढ़कर 11100 करोड़ रुपये पहुंचा। वहीं इस की सितंबर 2025 तक ग्रॉस सेल 26,000 करोड़ रही लेकिन कैश बर्न 1000 से 1100 करोड़ का रहा है। अब ऑर्डर वॉल्यूम 20-25% क्वार्टरली बढ़ रहा और बर्न घट रह जो इस के प्रॉफिटेबिलिटी की ओर इशारा करता है।

The News Tv India Official

जानें मार्केट की स्थिति 

भारत के क्विक कॉमर्स मार्केट में ज़ेप्टो रोज़ 1.6 से 1.7 मिलियन ऑर्डर्स हैंडल करता है। इस का कंपटीशन ब्लिंकिट और स्विगी से कड़ी है लेकिन डार्क स्टोर्स नेटवर्क और तेज़ डिलीवरी इसका फायदा दे रही है। यह कंपनी EBITDA ब्रेकईवन की ओर बढ़ रही है। 

READ MORE - हिंदुस्तान कॉपर शेयर प्राइस में दिखी अचानक तेजी जानें जानें लेसी डाटा और परफॉर्मेंस

अगर आपको Zepto Upcoming IPO से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही अगर आपको कोई प्रश्न या सुझाव है तो हमें कमेंट करके बता सकते हैं। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.